सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

अपनी साइट में सहमति रद्द करने का लिंक जोड़ना

सहमति रद्द करने की सुविधा, निजता और मैसेज सेवा देने वाले उपयोगकर्ता के सहमति कार्यक्रम के लिए ज़रूरी है. AdSense, यूरोपियन कानूनों से जुड़े मैसेज में सहमति वापस लेने के लिए लिंक उन साइटों पर अपने-आप जोड़ देगा जिन पर ये मैसेज दिखाए जाते हैं. इन कानूनों के तहत यह लिंक जोड़ा जाना ज़रूरी है. अपने डेटा, कुकी या निजता नीति पेज पर भी सहमति वापस लेने के लिए लिंक जोड़ा जा सकता है.

सहमति वापस लेने की प्रोसेस की मदद से, ईईए (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया), यूके, और स्विट्ज़रलैंड में रहने वाले ऐसे उपयोगकर्ता अपनी सहमति रद्द कर सकते हैं जिन्होंने पहले दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए सहमति दी थी. इसके लिए आपको अपनी साइट के सबसे नीचे एक लिंक देना होगा, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता दी गई सहमति वापस ले सकें. इसके बाद, इन उपयोगकर्ताओं को सहमति जताने वाला मैसेज फिर से दिखाएं. 

AdSense, यूरोपीय कानून के तहत दिखाए जाने वाले मैसेज में पहले दी गई सहमति को रद्द करने के लिंक को उन साइटों में अपने-आप जोड़ देगा जिन पर यूरोपीय कानून के तहत दिखाए जाने वाले मैसेज दिखाए जाते हैं. इन लिंक को मंज़ूरी वाली सिर्फ़ उन साइटों में जोड़ा जाएगा जिनमें AdSense कोड हो. साथ ही, इनमें ऐसी सूचना भी होगी जिससे पता चलेगा है कि आप आईएबी के टीसीएफ़ फ़्रेमवर्क के 2.0 वर्शन की नीतियों का पालन करने के लिए सहमत हैं.

सहमति रद्द करने का फ़ंक्शन (Google API)

सहमति रद्द करने के लिए, नीचे दिए फ़ंक्शन का इस्तेमाल करें: googlefc.callbackQueue.push(googlefc.showRevocationMessage)

उदाहरण के लिए:

<a href=”javascript:googlefc.callbackQueue.push(googlefc.showRevocationMessage)”>Privacy and cookie settings</a>.

सहमति रद्द करने का फ़ंक्शन (एएमपी)

सहमति रद्द करने के लिए, अपनी साइट पर मौजूद एचटीएमएल कोड में क्लोज़िंग टैग </amp-consent> के बाद इस कोड को डालें:

<div id="fcConsentRevocation">
    <button on="googleFC.prompt(consent=googleFC, expireCache=true)">Privacy and cookie settings</button>
</div>

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11739506496869099665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false