सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

मैसेज में बदलाव करना और उनको फ़ॉर्मैट करना

आप जब मैसेज बनाते हैं, तब आप उसके टेक्स्ट और फ़ॉर्मैट के एलिमेंट बदल सकते हैं. मैसेज बनाने के बाद भी, आप जब चाहें ऐसा कर सकते हैं. मैसेज का फ़ॉर्मैट पसंद के मुताबिक बनाएं, ताकि मैसेज आपकी साइट के लुक और बनावट से मैच हो.

मैसेज के टेक्स्ट में बदलाव करना

मैसेज पर डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट मुख्य रूप से आपकी साइट या ऐप्लिकेशन के नाम पर निर्भर करता है. टेक्स्ट के ज़्यादातर हिस्से में बदलाव किया जा सकता है.

  1. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  2. 'निजता और मैसेज सेवा' पेज में, मैसेज टाइप वाले किसी कार्ड पर, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. मैसेज की सूची में, उस मैसेज वाली लाइन में बदलाव करें पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. वह मैसेज स्क्रीन चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  5. उस एलिमेंट पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है. उदाहरण के लिए, मुख्य टेक्स्ट या बटन का टेक्स्ट. इसके बाद, अपने हिसाब से बदलाव करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) साइट के नाम के लिए प्लेसहोल्डर के तौर पर, साइट के नाम वाली मैक्रो स्ट्रिंग (%%SITE_NAME%%) डालें. जब किसी मैसेज को एक से ज़्यादा साइटों पर दिखाने के लिए कॉन्फ़िगर किया जाता है, तो जहां वह दिखता है वहां साइट के नाम वाली मैक्रो स्ट्रिंग को उस साइट के नाम से बदल दिया जाता है. अगर साइट का कोई नाम नहीं सेट हो, तो मैक्रो स्ट्रिंग को साइट के यूआरएल से बदला जाता है.

    मैसेज में बदलाव करते समय, साइट का नाम जोड़ने या बदलने के लिए:

    1. "आपकी साइटें" सूची में डाउन ऐरो पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, "अपनी साइटें चुनें" पेज खुल जाएगा.
    2. किसी साइट के नाम में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, किसी साइट का नाम पहली बार जोड़ने के लिए, साइट का नाम जोड़ें पर क्लिक करें.
    3. सेव करें and then पुष्टि करें पर क्लिक करें.

    मैसेज दिखने पर, साइट के नाम वाली मैक्रो स्ट्रिंग की जगह साइट का नया नाम इस्तेमाल किया जाएगा.

  7. यह चुनें कि इस मैसेज के लिए, डिफ़ॉल्ट तौर पर कौनसी भाषा इस्तेमाल की जाए. अगर हम आपके उपयोगकर्ता के डिवाइस की भाषा का पता नहीं लगा पाते या यह मैसेज उपयोगकर्ता के डिवाइस पर सेट की गई भाषा में उपलब्ध नहीं है, तो मैसेज डिफ़ॉल्ट भाषा में दिखाया जाएगा.
  8. (ज़रूरी नहीं) अन्य भाषाएं पर क्लिक करें और कोई ऐसी भाषा चुनें जिसमें आपको अपना मैसेज दिखाना है.
  9. (ज़रूरी नहीं) मैसेज के अन्य विकल्प चुनें:
    1. जीडीपीआर मैसेज: उपयोगकर्ता की सहमति के विकल्प चुनें. आपका मैसेज दिखने के बाद, उपयोगकर्ता इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. विकल्पों के ये कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं:
      1. सहमति दें या विकल्पों को मैनेज करें
      2. सहमति दें, सहमति न दें या विकल्पों को मैनेज करें
  10. (ज़रूरी नहीं) अपने मैसेज में 'बंद करें' आइकॉन जोड़ने के लिए, बंद करें (सहमति न दें) चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. उपयोगकर्ता, मैसेज को खारिज करने और आपके विज्ञापन पार्टनर और उनके मकसद को सहमति न देने के लिए, 'बंद करें' आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं.
  11. मैसेज अपडेट करने के लिए, स्टाइल को लागू करें पर क्लिक करें.

मैसेज के एलिमेंट को फ़ॉर्मैट करना

जब आप किसी एलिमेंट का फ़ॉर्मैट बदलते हैं, तो यह सभी लागू डायलॉग पर उस एलिमेंट को बदल देता है. उदाहरण के लिए, अगर आप "सहमति जताने के अनुरोध" के डायलॉग बॉक्स के मुख्य टेक्स्ट का रंग बदलकर हरा कर देते हैं, तो "सहमति जताने के दूसरे विकल्पों" के डायलॉग बॉक्स का रंग भी बदलकर हरा हो जाता है.

मैसेज के एलिमेंट का फ़ॉर्मैट बदलने के लिए, नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:

  1.  AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. निजता और मैसेज सेवा पर क्लिक करें.
  3. 'निजता और मैसेज सेवा' पेज में, मैसेज टाइप वाले किसी कार्ड पर, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. मैसेज की सूची में, उस मैसेज वाली लाइन में बदलाव करें पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  5. मैसेज डायलॉग बॉक्स में या साइडबार मेन्यू में, वह एलिमेंट चुनें जिसे आप फ़ॉर्मैट करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, मुख्य टेक्स्ट. फ़ॉर्मैटिंग बदलने के लिए मेन्यू में सेटिंग बदलें.
  6. मैसेज अपडेट करने के लिए, स्टाइल को लागू करें पर क्लिक करें.

फ़ॉर्मैट में बदलाव करने से जुड़े कंट्रोल

आप जिस मैसेज एलिमेंट को फ़ॉर्मैट कर रहे हैं उसके मुताबिक, इनमें से एक या उससे ज़्यादा कंट्रोल उपलब्ध हो सकते हैं.

  • मुख्य टेक्स्ट: फ़ॉन्ट फ़ैमिली
  • शैली: बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन
  • स्क्रीन पर जगह: स्क्रीन के बाएं, दाएं, बीच में
  • फ़ॉन्ट का साइज़: फ़ॉन्ट का साइज़ "em" यूनिट में होता है. इसकी मदद से, टेक्स्ट को उपयोगकर्ता की स्क्रीन के साइज़ या ब्राउज़र की सेटिंग के हिसाब से बड़ा या छोटा किया जा सकता है.
  • फ़ॉन्ट का रंग: सेव करें आइकॉन पर क्लिक करके, अपने हिसाब से हेक्स- या आरजीबी (लाल, हरा, नीला) रंग का इस्तेमाल करें.

"ग्लोबल" एलिमेंट

  • प्राइमरी कलर: इन मैसेज एलिमेंट पर लागू होता है:
    • मुख्य मैसेज बटन का बैकग्राउंड कलर
    • तीसरे मैसेज बटन (अगर इसे शामिल किया गया हो) के लिए फ़ॉन्ट का कलर
    • आइकॉन बैकग्राउंड
    • टॉगल
    • वेंडर की प्राथमिकताओं वाले लिंक के फ़ॉन्ट का कलर
    • मैसेज से ट्रिगर होने वाले सहायता डायलॉग बॉक्स पर मौजूद 'बंद करें' बटन
  • सेकंडरी कलर: दूसरे मैसेज बटन के बैकग्राउंड कलर पर लागू होता है.

"बटन" एलिमेंट

  • प्राइमरी कलर: मुख्य मैसेज बटन के लिए फ़ॉन्ट के कलर पर लागू होता है.
  • सेकंडरी कलर: मैसेज के दूसरे बटन के लिए फ़ॉन्ट के कलर पर लागू होता है.

ईयू (यूरोपीय संघ) के सहमति जताने वाले/जीडीपीआर मैसेज के लिए, आईएबी यूरोप के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क की नीतियों के मुताबिक, यह ज़रूरी है कि आपके मैसेज में जो बटन दिखाए जाते हैं वे छिपे हुए, पढ़ने में मुश्किल या बंद स्थिति में न दिखें. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं कि सारे बटन एक जैसे हों. उन्हें साफ़ तौर पर दिखाने के लिए, टेक्स्ट ट्रीटमेंट (फ़ॉन्ट, फ़ॉन्ट साइज़, और फ़ॉन्ट स्टाइल) एक जैसा होना ज़रूरी है. साथ ही, हर टेक्स्ट के लिए कंट्रास्ट अनुपात कम से कम 5:1 होना ज़रूरी है.

इसका मतलब है कि आपके मैसेज पर जो बटन दिखाए जाते हैं उनके बैकग्राउंड का रंग और फ़ॉन्ट का रंग पूरी तरह अलग-अलग ही होना चाहिए, ताकि पढ़ने में आसानी हो. जब आप बटन के बैकग्राउंड का रंग और फ़ॉन्ट का रंग सेट करते हैं, तो हम जांच करते हैं कि रंगों में सही कंट्रास्ट है या नहीं. साथ ही, हम आपको बताएंगे कि चुने गए रंगों में बदलाव करने की ज़रूरत है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3422227327745715820
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false