सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

जीडीपीआर की खास जानकारी और दिशा-निर्देश

उपयोगकर्ता की सहमति के बारे में जानकारी के लिए आरटीबी क्रिएटिव की जांच करना

रीयल-टाइम बिडिंग (आरटीबी) क्रिएटिव की जांच से, Google ऐसे आरटीबी क्रिएटिव को फ़िल्टर कर सकता है जहां वेंडर के पिक्सल में सही उपयोगकर्ता की सहमति नहीं होती है. हमारा सिस्टम इस तरह की गड़बड़ी का पता लगाता है. ऐसे आरटीबी क्रिएटिव में क्रिएटिव विज्ञापन सर्वर, धोखाधड़ी वाले और अमान्य ट्रैफ़िक की जानकारी, मेज़रमेंट, एट्रिब्यूशन, और विज्ञापन टेक्नोलॉजी की दूसरी कंपनियां शामिल हो सकती हैं.

आरटीबी क्रिएटिव की जांच का विकल्प ऑप्ट-इन करने पर Google, जीडीपीआर और LGPD की नीतियों का पालन नहीं करने वाले वेंडर के लिए Ad Manager, AdSense, और AdMob में आपके आरटीबी क्रिएटिव की समीक्षा कर सकता है. ऐसा हो सकता है कि इस फ़ंक्शन के चालू होने पर नीतियों का पालन नहीं करने वाले वेंडर की पहचान नहीं हो पाए. हालांकि, इससे जीडीपीआर और LGDP की नीतियों को बेहतर तरीके से लागू करने में प्रकाशकों को मदद मिलेगी.

Google, टीसी स्ट्रिंग या प्रकाशक के एलान की जांच करके यह तय करता है कि सही उपयोगकर्ता की सहमति मिली है या नहीं. Google इसमें अपने जांच सिस्टम की भी मदद लेता है. साथ ही, इस बात को भी ध्यान में रखता है कि अनुरोध में “पता नहीं” वाले डोमेन हैं या वे साफ़ तौर पर विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली किसी कंपनी (ATP) से जुड़े नहीं हैं.

Google यह मानकर चलेगा कि gdpr=1 वाले विज्ञापन अनुरोध, जीडीपीआर के तहत आते हैं, भले ही अनुरोध किसी भी जगह से जनरेट किया गया हो.

आरटीबी क्रिएटिव की जांच में ऑप्ट-इन करना

Ad Manager, AdSense, और AdMob में, ईयू के उपयोगकर्ता की सहमति वाले पेज पर "उपयोगकर्ता की सहमति के लिए (रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया) पार्टनर के क्रिएटिव की जांच करें" विकल्प दिखता है. ऑप्ट-इन करने के बाद, आरटीबी क्रिएटिव की जांच, ईईए, यूके, और ब्राज़ील से Authorized Buyers और बिडिंग मांग पर किए जाने वाले सभी विज्ञापन अनुरोधों पर अलग से लागू हो जाएगी.

आरटीबी क्रिएटिव जांच का विकल्प ऑप्ट-इन करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं: 

Ad Manager से जुड़ी आरटीबी क्रिएटिव जांच के लिए ऑप्ट इन करना

  1. Google Ad Manager में साइन इन करें.
  2. एडमिन and then ईयू के उपयोगकर्ता की सहमति पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता की सहमति के लिए, आरटीबी (रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया) पार्टनर के क्रिएटिव की जांच करें का विकल्प चुनें.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

AdSense से जुड़ी आरटीबी क्रिएटिव जांच के लिए ऑप्ट-इन करना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. ब्लॉक करने के कंट्रोलand then ईयू के उपयोगकर्ता की सहमति मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता की सहमति के लिए, आरटीबी (रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया) पार्टनर के क्रिएटिव की जांच करें का विकल्प चुनें.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

AdMob से जुड़े आरटीबी क्रिएटिव की जांच के लिए ऑप्ट-इन करना

  1. अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. ब्लॉक करने के कंट्रोलand then ईयू के उपयोगकर्ता की सहमति मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता की सहमति के लिए, आरटीबी (रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया) पार्टनर के क्रिएटिव की जांच करें का विकल्प चुनें.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
यह एक ऑप्ट-इन सुविधा है. इसे चालू करने के लिए प्रकाशकों की ज़रूरत नहीं होती है.

रिज़र्वेशन वेंडर को फ़िल्टर करने का विकल्प

क्रिएटिव की जांच करने वाला आरटीबी का सिस्टम भी फ़िल्टर करने वाली वही टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है जो Ad Manager में रिज़र्वेशन वेंडर को फ़िल्टर करने वाली सुविधा में मौजूद है. ये दो विकल्प विज्ञापन की मांग से जुड़े अलग-अलग सेगमेंट पर लागू होते हैं.

  • आरटीबी क्रिएटिव जांच, रीयल-टाइम बोली-प्रक्रिया से जुड़े विज्ञापन अनुरोधों पर लागू होती है
  • रिज़र्वेशन वेंडर को फ़िल्टर करने की सुविधा, विज्ञापन के रिज़र्वेशन से जुड़े अनुरोधों पर लागू होती है
फ़िल्टर करने की सुविधा हमेशा Google की मांग के हिसाब से लागू होती है.

टीसीएफ़ v2.0

अगर आपने IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ इंटिग्रेट किया है, तो Google, टीसी स्ट्रिंग में सहमति के सिग्नल का इस्तेमाल करके यह तय करेगा कि किन वेंडर ने उपयोगकर्ता से सहमति ली है.

अगर आपने IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ इंटिग्रेट नहीं किया है, तो Google, ईयू के उपयोगकर्ता की सहमति वाले पेज के "विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां चुनें" सेक्शन में मौजूद कंपनियों की सूची के आधार पर आरटीबी विज्ञापन अनुरोधों की जांच करेगा. साथ ही, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली जीडीपीआर-सर्टिफ़ाइड कंपनियों की सूची और विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली LGPD-सर्टिफ़ाइड कंपनियों की सूची के आधार पर भी Google ऐसे अनुरोधों की जांच करेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13265233481841086085
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false