सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

विज्ञापन यूनिट

वेब स्टोरी से कमाई करना

वेब स्टोरी, विज़ुअल तौर पर कहानी सुनाने के लिए ओपन सोर्स फ़ॉर्मैट है. आप वेब स्टोरी में विज्ञापन दिखाने के लिए, AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं. फ़िलहाल, AdSense के ज़रिए सिर्फ़, Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन उपलब्ध हैं. हालांकि, जल्द ही अन्य पार्टनर के विज्ञापन भी AdSense के ज़रिए उपलब्ध होंगे.

यह कैसे काम करता है

  1. वेब स्टोरी बनाना
  2. वेब स्टोरी के लिए विज्ञापन यूनिट बनाना
  3. वेब स्टोरी में विज्ञापन यूनिट जोड़ना

वेब स्टोरी के लिए विज्ञापन यूनिट बनाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन यूनिट के मुताबिक क्लिक करें.
  4. डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करें.
  5. अपनी विज्ञापन यूनिट को नाम दें. हमारा सुझाव है कि विज्ञापन यूनिट का नाम यूनीक होना चाहिए. साथ ही, इसमें थोड़ी जानकारी भी शामिल करें, ताकि बाद में आप इसे आसानी से ढूंढ सकें.
  6. "विज्ञापन का साइज़" सेक्शन में, रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापन को चुना हुआ रहने दें.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.

वेब स्टोरी में विज्ञापन यूनिट जोड़ना

  1. अपने पेज के <head> में, amp-story-auto-ads JavaScript फ़ाइल को शामिल करें:
    <script async custom-element="amp-story-auto-ads" src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-story-auto-ads-0.1.js"></script>
  2. <amp-story-auto-ads> टैग का इस्तेमाल करके, अपनी वेब स्टोरी में विज्ञापन यूनिट जोड़ें:
    <amp-story>
     <amp-story-auto-ads>
      <script type="application/json">
       {
        "ad-attributes": {
         "type": "adsense",
         "data-ad-client": "ca-pub-0000000000000000",
         "data-ad-slot": "00000000"
        }
       }
       </script>
      </amp-story-auto-ads>
     ...
    </amp-story>
  3. विज्ञापन यूनिट के कोड से data-ad-client और data-ad-slot के मानों को कॉपी करें. इसके बाद, ऊपर दिए गए कॉन्फ़िगरेशन में, हाइलाइट किया गया कोड बदलें. इन मानों को AdSense में पाने के लिए, अपने विज्ञापन > की खास जानकारी वाले पेज में मौजूद विकल्प, कोड पाएं जोड़ें पर क्लिक करें.

वेब स्टोरी की विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना

वेब स्टोरी की विज्ञापन यूनिट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए, विज्ञापन यूनिट की रिपोर्ट देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4662824235714423636
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false