सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

पेमेंट

आपका AdSense खाता किस तरह का है, यह देखना

AdSense खाते दो तरह के होते हैं: कारोबारी और व्यक्तिगत. आपका खाता किस तरह का है, यह आप अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल देखकर जान सकते हैं.

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. पेमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, पेमेंट की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. "खाता टाइप" के "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में खाते का टाइप देखा जा सकता है.

अपने खाते का प्रकार बदलना

अपने AdSense खाते को कारोबार या निजी इस्तेमाल के लिए चालू करने के बाद, आप खाते के प्रकार को बदल नहीं सकते. अगर आपको अलग प्रकार के खाते की ज़रूरत है, तो अपना मौजूदा AdSense खाता रद्द करना होगा. इसके बाद, ज़रूरत के हिसाब से खाते का प्रकार चुनकर नया खाता खोलना होगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

खाता किस तरह का है

क्या कारोबारी और व्यक्तिगत खातों में कोई फ़र्क़ होता है?
निजी और कारोबार के खातों के बीच सेवाओं या भुगतान के तरीके में कोई अंतर नहीं है. कारोबारी खाते के लिए कंपनी के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं, जबकि निजी खातों के लिए खाते के मालिक के नाम से पैसे चुकाए जाते हैं.

हालांकि, नीचे कुछ और अंतर दिए गए हैं:

  • अगर आपके पास कारोबार का खाता है, तो आप अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दूसरे लोगों को जोड़ सकते हैं. व्यक्तिगत खातों वाले प्रकाशक, लोगों को अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में जोड़ने या उसे मैनेज करने के लिए न्योता नहीं दे सकते.

भुगतान और टैक्स

क्या मुझे अपने इनवॉइस Google को भेजने होंगे और उनमें वैट आइडेंटिफ़िकेशन नंबर शामिल होना चाहिए?
Google के लिए आपको इनवॉइस भेजने की ज़रूरत नहीं होती है. हालांकि, अगर आपके देश में इनवॉइस भेजना ज़रूरी है, तो कृपया यहां अपनी समझौता करने वाली इकाई का ब्यौरा देखें और संबंधित इकाई को टैक्स की जानकारी सबमिट करें. अगर आपको हमें इनवॉइस भेजना ज़रूरी है, तो कृपया वैट आइडेंटिफ़िकेशन नंबर शामिल करना न भूलें.
टैक्स की जानकारी को कैसे बदला या अपडेट किया जा सकता है?
Google को टैक्स की जानकारी सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें. कृपया याद रखें कि यह प्रोसेस सिर्फ़ चुने गए देशों के लिए मान्य है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कमाई करने के मौके अनलॉक करें

AdSense की अहम जानकारी पाने का मौका हाथ से न जाने दें. परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, अपनी दिलचस्पी के हिसाब से सलाह, और वेबिनार के न्योते पाने के लिए ऑप्ट-इन करें. इनसे आपको अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सकती है

ऑप्ट-इन करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12882067306525033738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false