सूचना

AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, कृपया अपने AdSense पेज पर जाना न भूलें. यहां आपको अपने खाते के हिसाब से जानकारी मिलेगी.

रिपोर्ट

यूआरएल चैनलों की मदद से, पेज की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

यूआरएल चैनलों की मदद से, आप अपनी साइट पर खास पेजों या डायरेक्ट्री की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक कर सकते हैं. अपने हर AdSense उत्पाद के लिए, आप ज़्यादा से ज़्यादा 500 यूआरएल चैनल बना सकते हैं.

अगर आप अपने डोमेन और उप डोमेन पर परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखना चाहते हैं, तो आप अपने खाते में रिपोर्ट पेज पर जाकर साइटों की रिपोर्ट देख सकते हैं.

मंज़ूर किए गए यूआरएल

यूआरएल चैनल बनाते समय पक्का करें कि आप मान्य यूआरएल डाल रहे हैं. यूआरएल में ज़्यादा से ज़्यादा 256 वर्ण हो सकते हैं और इसमें पाथ (example.com/path), मिलते-जुलते पाथ (example.com/path/..), फ़्रैगमेंट (example.com/path#fragment) या क्वेरी (example.com/path?q=bar) हो सकते हैं.

यूआरएल चैनल बनाना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. यूआरएल चैनलों पर क्लिक करें.
  5. अपना AdSense उत्पाद चुनें. उदाहरण के लिए, "सामग्री", "खोज", वगैरह. ध्यान दें कि AdSense के सभी उत्पाद, यूआरएल चैनलों का इस्तेमाल नहीं करते.
  6. चैनल जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. आप जिन डायरेक्ट्री (जैसे कि example.com/directory) और पेजों (जैसे कि example.com/page.html) को ट्रैक करना चाहते हैं उनके यूआरएल डालें. हर लाइन में एक यूआरएल डालें.
  8. जोड़ें पर क्लिक करें.

    आपका यूआरएल चैनल अब चालू है.

यूआरएल चैनलों को हटाने, बंद करने, और चालू करने का तरीका जानें.

यूआरएल चैनल की रिपोर्ट देखना

  1. AdSense खाते में साइन इन करें.
  2. रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. यूआरएल चैनलों पर क्लिक करें.
  5. टेबल में, अपने यूआरएल चैनल के बगल में मौजूद रिपोर्ट देखें View report पर क्लिक करें.
  6. (ज़रूरी नहीं) चैनल डेटा को सेगमेंट में बांटने के लिए, आप डाइमेंशन भी जोड़ सकते हैं.
    सलाह: आप यूआरएल चैनलों की रिपोर्ट को, देशों के डाइमेंशन के साथ भी जोड़ सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आपका AdSense पेज

पेश है AdSense पेज: यह एक नया संसाधन है. यहां पर, आपके खाते के हिसाब से ज़रूरी जानकारी दी जाएगी और आपको पैसे कमाने के नए अवसर मिलेंगे. इसकी वजह से, आप AdSense का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6695137239548786920
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
157
false
false