परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट बनाना और ऐसेट जोड़ना

परफ़ॉर्मेंस मैक्स, विज्ञापन कैंपेन का टाइप है. इसकी मदद से, Google के सभी चैनलों पर इन्वेंट्री, फ़ॉर्मैट, और ऑडियंस को ऐक्सेस किया जा सकता है. Ads Creative Studio की मदद से, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, सबसे सही तरीकों को अपनाकर ऐसेट ग्रुप बनाया जा सकता है. ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करके उनकी पुष्टि की जा सकती है, सैंपल विज्ञापनों में ऐसेट की झलक देखी जा सकती है, समीक्षकों के साथ झलक वाली शीट शेयर की जा सकती है, और ऐसेट को Google Ads में एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

नया प्रोजेक्ट बनाना

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. प्रोजेक्ट पेज पर, नए and then परफ़ॉर्मेंस मैक्स पर क्लिक करें.
  3. नए प्रोजेक्ट के लिए कोई नाम डालें.
  4. बनाएं पर क्लिक करें. इससे एक नया प्रोजेक्ट बन जाएगा, जिसमें ऐसेट जोड़ना शुरू किया जा सकता है.

एसेट जोड़ना

प्रोजेक्ट पेज को तीन सेक्शन में बांटा गया है:

  • ऐसेट: इमेज, टेक्स्ट, और वीडियो जोड़ना.
  • ऐसेट की चेकलिस्ट: देखना कि सुझाई गई संख्या में ऐसेट जोड़ी हैं या नहीं.
  • झलक: आपकी जोड़ी गईं ऐसेट से उदाहरण के तौर पर बनाए गए विज्ञापन देखना.

एसेट

ये ऐसेट टाइप जोड़ी जा सकती हैं:

  • टेक्स्ट: हेडलाइन, लंबी हेडलाइन, जानकारी, और कारोबार का नाम
  • इमेज: इमेज और लोगो
  • वीडियो

परफ़ॉर्मेंस मैक्स के एसेट ग्रुप से जुड़े सभी दिशा-निर्देश देखें.

टेक्स्ट

ऐसेट पैनल पर मौजूद टेक्स्ट फ़ील्ड में, हेडलाइन, लंबी हेडलाइन, जानकारी, और कारोबार का नाम डाला जा सकता है.

Google Ads में टेक्स्ट ऐसेट टाइप, जैसे कि फ़ाइनल यूआरएल, कॉल-टू-ऐक्शन, और विज्ञापन में शामिल यूआरएल पाथ सेट किए जा सकते हैं.

टेक्स्ट जोड़ना
  1. आपको जिस टाइप की टेक्स्ट ऐसेट जोड़नी है, अगर उसके लिए खाली फ़ील्ड नहीं है, तो जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपको 'जोड़ें' बटन नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि इस टाइप की टेक्स्ट ऐसेट आपने ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जोड़ ली हैं, अब इस टाइप की और ऐसेट नहीं जोड़ी जा सकती हैं.
  2. हेडलाइन, जानकारी या कारोबार के नाम के लिए, किसी एक खाली फ़ील्ड में टेक्स्ट डालें.
टेक्स्ट हटाना

उस फ़ील्ड से टेक्स्ट को मिटाएं जहां आपने उसे जोड़ा था. ऐसा तब तक करें, जब तक फ़ील्ड खाली न हो जाए.

इमेज

इमेज और लोगो को जोड़ने के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी से इमेज चुनी जा सकती हैं या काम करने वाले टाइप वाली इमेज फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं. अपलोड की गईं इमेज, ऐसेट लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगी और आने वाले समय में Ads Creative Studio में उनका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

अगर कोई ऐसी इमेज चुनी जाती है जिसका आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) सही नहीं है या उसे एक से ज़्यादा आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) में फ़िट करने के लिए काटा जा सकता है, तो उन अनुपातों को चुनें जिनका आपको इस्तेमाल करना है. इसके बाद, इमेज को उन अनुपातों में फ़िट करने के लिए काटें.

इमेज या लोगो जोड़ना
  1. प्रोजेक्ट पेज से मीडिया पिकर खोलें.
    • अगर आपने अब तक कोई इमेज या लोगो नहीं जोड़ा है, तो मीडिया पिकर खोलने के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपने पहले इमेज या लोगो जोड़ा है, तो बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. अपनी पसंद की इमेज ढूंढें.
    • इमेज के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी को ब्राउज़ किया जा सकता है.
    • अगर आपको कोई इमेज फ़ाइल अपलोड करनी है, तो अपलोड करें टैब पर स्विच करें. यहां से वह फ़ाइल चुनी जा सकती है या उसे खींचकर छोड़ा जा सकता है जिसे आपको अपलोड करना है.
  3. अपने ऐसेट ग्रुप के लिए कोई इमेज चुनने के लिए, इमेज पर कर्सर घुमाएं और दिखने वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. अगर इमेज का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) सही नहीं है या उसे एक से ज़्यादा आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) में फ़िट करने के लिए काटा जा सकता है, तो काटने के लिए डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा. इसकी मदद से, इमेज को अपनी पसंद के अनुपात में काटा जा सकता है.
  5. एक से ज़्यादा इमेज चुनी जा सकती हैं. ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज चुनी जा सकती हैं. चुनी गई इमेज, मीडिया पिकर में सबसे नीचे "एसेट ग्रुप के लिए इमेज" या "एसेट ग्रुप के लिए लोगो" में दिखती हैं.
  6. अगर आप चुनी गई ऐसेट से संतुष्ट हैं, तो प्रोजेक्ट में चुनी गई ऐसेट जोड़ने के लिए सेव करें पर क्लिक करें.
इमेज या लोगो को काटना
  1. फ़ोटो काटने का डायलॉग बॉक्स खोलें.
    • काटने योग्य इमेज को पहली बार चुनने पर, काटने वाला डायलॉग अपने-आप खुल जाता है.
    • अगर आपने इमेज को पहले काटा है, तो प्रोजेक्ट पेज पर "इमेज" या "लोगो" में जाकर बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे नीचे के पैनल में जिस इमेज को फिर से काटना है उस पर कर्सर घुमाएं जाएं और दिखने वाले पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. इमेज की झलक के नीचे, अपनी पसंद का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) चुनें.
  3. इमेज की झलक के ऊपर मौजूद फ़्रेम से पता चलता है कि काटने की मौजूदा सेटिंग के साथ आपकी इमेज कैसी दिखेगी. फ़ोटो को काटने के लिए ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:
    • इमेज पर फ़्रेम की जगह बदलने के लिए, फ़्रेम को खींचें और छोड़ें.
    • फ़्रेम का साइज़ बदलने के लिए, फ़्रेम के कोने वाले हैंडल को खींचें और छोड़ें.
  4. अगर आपको इमेज का इस्तेमाल किसी दूसरे आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) में करना है, तो वह अनुपात चुनें और पिछले चरण को दोहराएं.
  5. आपको जिन रेशियो का इस्तेमाल नहीं करना है उनके लिए, सही के निशान पर कर्सर घुमाएं और हटाने के आइकॉन के दिखने पर उस पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, आपको जितनी संख्या में अनुपात को चुनना है उसकी पुष्टि करने के लिए, बटन पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, "2 अनुपात चुनें".
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
किसी खास आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाली इमेज या लोगो हटाना
  1. आपको जिस इमेज को हटाना है उसे आपने जहां जोड़ा है उसके हिसाब से, प्रोजेक्ट पेज पर "इमेज" या "लोगो" में जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद, मीडिया पिकर खुलेगा. इसमें सबसे नीचे, आपके ऐसेट ग्रुप में मौजूद इमेज दिखती हैं. जिस इमेज को हटाना है उस पर कर्सर घुमाएं और फिर, 'हटाएं' आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.
चुने गए सभी अनुपातों वाली इमेज हटाना
  1. आपको जिस इमेज को हटाना है उसे आपने जहां जोड़ा है उसके हिसाब से, प्रोजेक्ट पेज पर "इमेज" या "लोगो" में जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. ऐसेट लाइब्रेरी में इमेज की जगह पर जाएं.
  3. इमेज के कोने में मौजूद चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

वीडियो

ऐसेट लाइब्रेरी से वीडियो चुने जा सकते हैं या काम करने वाले टाइप की वीडियो फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं. अपलोड किए गए वीडियो, ऐसेट लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगे और आने वाले समय में, Ads Creative Studio में उनका इस्तेमाल किया जा सकेगा. Ads Creative Studio वाले परफ़ॉर्मेंस मैक्स प्रोजेक्ट में वीडियो अपने-आप जनरेट नहीं होते.

वीडियो जोड़ें
  1. प्रोजेक्ट पेज से मीडिया पिकर खोलें.
    • अगर आपने अभी तक कोई वीडियो नहीं जोड़ा है, तो मीडिया पिकर खोलने के लिए, प्रोजेक्ट पेज पर "वीडियो" में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपने कोई वीडियो जोड़ा है, तो "वीडियो" में जाकर बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. अपनी पसंद का वीडियो ढूंढें.
    • वीडियो के लिए, ऐसेट लाइब्रेरी को ब्राउज़ किया जा सकता है. सिर्फ़ ऐसे वीडियो दिखाए जाएंगे जो तय की गई कम से कम अवधि की ज़रूरी शर्त को पूरा करते हैं.
    • अगर आपको कोई वीडियो फ़ाइल अपलोड करनी है, तो अपलोड करें टैब पर स्विच करें. यहां से वह वीडियो फ़ाइल चुनें या खींचकर छोड़ें जिसे आपको अपलोड करना है. अपलोड किए गए वीडियो प्रोसेस किए जाएंगे.
  3. अगर आपको ऐसेट ग्रुप के लिए कोई वीडियो चुनना है, तो वीडियो पर कर्सर घुमाएं और दिखने वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. एक से ज़्यादा वीडियो चुने जा सकते है. ज़्यादा से ज़्यादा कुल पांच वीडियो चुने जा सकते हैं. चुने गए वीडियो, ऐसेट पिकर में सबसे नीचे "आपके ऐसेट ग्रुप के लिए वीडियो" में दिखाए जाते हैं.
  5. अगर आप चुनी गई ऐसेट से संतुष्ट हैं, तो प्रोजेक्ट में चुनी गई ऐसेट जोड़ने के लिए सेव करें पर क्लिक करें.
वीडियो हटाना
  1. प्रोजेक्ट पेज पर, "वीडियो" में जाकर बदलाव करें पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद, मीडिया पिकर खुलेगा. इसमें सबसे नीचे, आपके ऐसेट ग्रुप में मौजूद वीडियो दिखेंगे. हर उस वीडियो पर कर्सर घुमाएं जिसे आपको हटाना है. इसके बाद, दिखने वाले 'हटाएं' आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसेट की चेकलिस्ट

चेकलिस्ट का इस्तेमाल करके ट्रैक करें कि आपने हर तरह के ऐसेट टाइप और आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) के लिए, सुझाई गई संख्या में ऐसेट जोड़ी हैं या नहीं. ऐसेट जोड़ने और हटाने पर, चेकलिस्ट अपने-आप अपडेट हो जाती है.

लागू हो चुके सुझावों के आगे, सही के निशान दिखते हैं.

इमेज और वीडियो के लिए सुझाए गए डाइमेंशन, सिर्फ़ आपकी सलाह के लिए हैं. ये चेकलिस्ट आइटम के पूरा होने पर नहीं दिखते.

झलक देखना

आपकी जोड़ी गई ऐसेट से या सही ऐसेट न जोड़ने पर प्लेसहोल्डर का इस्तेमाल करके, उदाहरण के तौर पर बनाए गए विज्ञापनों को झलक की मदद से देखा जा सकता है, ताकि आपको पता चल सके कि आपके विज्ञापन किस तरह दिखेंगे. ऐसेट का हर संभावित कॉम्बिनेशन नहीं दिखाया जाएगा.

झलक देखने से जुड़े कंट्रोल

Show full screen preview (for display ads in computer preview mode)
Previous preview
Next preview
Play preview
Pause preview
Mobile preview
Computer preview
YouTube या Gmail जैसे किसी चैनल पर क्लिक करके भी, उस चैनल के लिए उदाहरण के तौर पर बनाए गए विज्ञापनों पर स्विच किया जा सकता है.

अगले चरण

सेव करें पर क्लिक करके, अपना प्रोजेक्ट सेव किया जा सकता है. अगर प्रोजेक्ट सेव नहीं हो पा रहा है, तो जांच लें कि आपके प्रोजेक्ट में कम से कम एक ऐसेट हो और आपके पास कोई अमान्य ऐसेट न हो. जैसे, टेक्स्ट में तय सीमा से ज़्यादा वर्ण होना.

प्रोजेक्ट में बदलाव करने के बाद, इसकी समीक्षा की जा सकती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12235231381572755093
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false