Ads Creative Studio के ईमेल पाने से ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करना

आपके Ads Creative Studio खाते के बारे में अहम जानकारी देने के लिए, आपको ईमेल सूचनाएं भेजी जाएंगी. आपके पास न्यूज़लेटर और Google मार्केट रिसर्च के अवसर के साथ-साथ सहायता और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े सुझावों वाले ईमेल पाने के लिए ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करने का विकल्प है. इसके लिए, सूचना सेटिंग का इस्तेमाल करें.

अगर आपको सीधे खाते में आने वाली सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानना है, तो खाते में सूचनाओं के बारे में जानकारी देखें.

ईमेल नोटिफ़िकेशन के काम करने का तरीका

ईमेल सूचनाएं, उन उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते पर भेजी जाती हैं जिनके पास Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस होता है. Ads Creative Studio खाते का हर उपयोगकर्ता अपनी सेटिंग चुन सकता है. जिन उपयोगकर्ताओं के पास एडमिन की भूमिका या बदलाव करने का ऐक्सेस है वे दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए ईमेल सूचना पाने की सेटिंग भी सेट कर सकते हैं.

यहां पर अलग-अलग टाइप की ईमेल सूचनाओं की जानकारी दी गई है:

  • न्यूज़लेटर
  • Google मार्केट रिसर्च
  • आपकी ज़रूरत के हिसाब से सहायता और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े सुझाव
  • खाते की सुरक्षा

आपके पास न्यूज़लेटर और Google मार्केट रिसर्च के साथ-साथ आपकी ज़रूरत के हिसाब से सहायता और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े सुझावों वाले सभी ईमेल पाने के लिए ऑप्ट इन या ऑप्ट आउट करने की सुविधा है.

अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, खाते की सुरक्षा से जुड़े ईमेल पाने के लिए ऑप्ट इन रहना ज़रूरी है. इससे, ऑप्ट आउट नहीं किया जा सकता.

Ads Creative Studio से ईमेल पाने की सुविधा चालू करना

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बादप्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. सूचनाएं पर क्लिक करें.
  4. "ईमेल सेटिंग" में जाकर, अपनी प्राथमिकताएं चुनें.

Ads Creative Studio से ईमेल पाने की सुविधा बंद करना

ईमेल से सूचना पाने की सुविधा बंद करने के लिए, ईमेल के नीचे दिए गए सदस्यता छोड़ें वाले लिंक पर क्लिक करें. आपके पास कुछ खास तरह के ईमेल या Ads Creative Studio के सभी ईमेल की सदस्यता छोड़ने का भी विकल्प है. हालांकि, खाते की सुरक्षा से जुड़े ईमेल के लिए ऐसा नहीं किया जा सकता.

ऊपर दिए गया तरीका अपनाकर, उन ईमेल से ऑप्ट आउट किया जा सकता है जो आपको नहीं चाहिए.

सूचनाओं के लिए अपना ईमेल पता बदलना

ईमेल सूचनाएं, उस खाते पर भेजी जाती हैं जिसके पास Ads Creative Studio खाते का ऐक्सेस है.

सूचनाओं के लिए ईमेल पते बदलने के तरीके

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11954639806039981486
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false