Ads Creative Studio खाते की सेटिंग बदलना

आपके पास अपने Ads Creative Studio खाता की सेटिंग में बदलाव करने की सुविधा है. जैसे, खाते का ब्यौरा, डिसप्ले की भाषा, और नंबर फ़ॉर्मैट. यह ध्यान रखें कि इन सेटिंग में बदलाव करने का असर इस बात पर नहीं पड़ेगा कि दूसरे विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर आपके क्रिएटिव प्रोजेक्ट, लोगों को कैसे दिखते हैं.

खाता सेट अप करते समय, आपका देश और समय क्षेत्र हमेशा के लिए सेट हो जाता है. इन्हें अपडेट नहीं किया जा सकता.

अपने खाते की सेटिंग देखने और उन्हें बदलने के लिए:

  1. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बादप्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस सेटिंग या प्राथमिकता में बदलाव करना है उसे बड़ा करने के लिए क्लिक करें. इसके बाद, उसे बदलें या कोई दूसरी सेटिंग चुनें. हर सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए नीचे देखें.
  4. बदले गए हर सेक्शन के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

प्राथमिकताएं और सेटिंग

डिसप्ले की भाषा

डिसप्ले की भाषा, वह भाषा है जो आपको Ads Creative Studio में दिखती है. डिफ़ॉल्ट तौर पर, आपका खाता आपके Google खाते की भाषा का इस्तेमाल करेगा. अगर आप चाहें, तो Ads Creative Studio के लिए कोई दूसरी भाषा सेट करें और उसका इस्तेमाल करें. इस भाषा की सेटिंग से, Google Ads और Search Ads 360 के साथ-साथ दूसरे विज्ञापन प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भाषा भी बदल जाएगी. 

नंबर फ़ॉर्मैट

नंबर फ़ॉर्मैट से यह तय होता है कि जब Ads Creative Studio किसी नंबर को दिखाएगा, तब दशमलव और कॉमा का इस्तेमाल कैसे होगा. उदाहरण के लिए, 2,000.50 बनाम 2.000,50.

डिसप्ले की हर भाषा के लिए, सभी नंबर फ़ॉर्मैट उपलब्ध नहीं होते. कुछ डिसप्ले भाषाएं आपको सिर्फ़ एक ही नंबर फ़ॉर्मैट चुनने की सुविधा देती हैं. इस वजह से, चुनी गई भाषा के आधार पर, शायद आप नंबर फ़ॉर्मैट में बदलाव न कर सकें.

खाते का नाम

इस खाते का ऐक्सेस रखने वाले हर व्यक्ति को यही नाम दिखेगा.

कारोबार या टीम का नाम

जिस नाम से आप अपनी क्रिएटिव एजेंसी, कारोबार, ग्रुप या टीम को रेफ़र करते हैं वह कारोबार या टीम का नाम होता है.

कारोबार का टाइप (कारोबार किस तरह का है)

आपके कारोबार का टाइप, आपके कारोबार के बारे में बताता है. "क्रिएटिव एजेंसी" (अगर आपका कारोबार एक स्वतंत्र क्रिएटिव एजेंसी है) या "इन-हाउस एजेंसी" (अगर आपकी क्रिएटिव टीम सीधे विज्ञापन देने वाले के लिए काम करती है) चुनें.

देश और समय क्षेत्र

खाता सेट अप करते समय, आपका देश और समय क्षेत्र हमेशा के लिए सेट हो जाता है और इसे अपडेट नहीं किया जा सकता. अगर आपका कारोबार किसी दूसरे देश में ट्रांसफ़र हो गया है, तो आपको नया खाता बनाना होगा:
  1. नया खाता बनाएं.
  2. अपने खाते की जानकारी भरें और नया देश और समय क्षेत्र डालें.

खाते की स्थिति

इस सेक्शन में, आपके खाते की मौजूदा स्थिति दिखती है. आपके पास कभी भी अपने Ads Creative Studio खाते को बंद करने का विकल्प है.
अपने खाते को बंद करने के लिए, मेरे खाते को बंद करें पर क्लिक करें. अगर आपने दूसरे प्रॉडक्ट में एसेट या प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट किए हैं, तो उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आपका खाता बंद हो जाने के बाद, आपके पास उसे 10 साल तक कभी भी फिर से चालू करने का विकल्प है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16987282462591943908
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false