Google Ads और Ads Creative Studio को लिंक करना

अगर किसी ऐसे विज्ञापन देने वाले के लिए विज्ञापन बनाए जा रहे हैं जो Google Ads का इस्तेमाल करता है, तो खातों को लिंक करने का सेट अप करें. ऐसा करके, उनके Google Ads खाते में क्रिएटिव एसेट एक्सपोर्ट की जा सकती हैं.

फ़िलहाल, एसेट लाइब्रेरी से लिंक किए गए Google Ads खाते में सिर्फ़ इमेज एसेट को एक्सपोर्ट किया जा सकता है. आने वाले समय में, आपके पास लिंक किए गए खातों में प्रोजेक्ट को भी एक्सपोर्ट करने का विकल्प होगा. 

फ़िलहाल, वीडियो प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट करने के लिए, खाते को लिंक करना ज़रूरी नहीं है. इसके बजाय, एक कोड जनरेट करके, इसे Google Ads उपयोगकर्ता के साथ शेयर किया जा सकता है. इस कोड का इस्तेमाल, ऐसे किसी भी Google Ads खाते में वीडियो इंपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है जिसे इसकी अनुमति मिली हुई है.

यह कैसे काम करता है

खातों को लिंक करने का सेट अप करने के बाद, लिंक किए गए Google Ads खाते में एसेट एक्सपोर्ट की जा सकती हैं. इसके बाद, Google Ads खाते का उपयोगकर्ता अपने कैंपेन में एसेट का इस्तेमाल कर सकता है.

Google Ads के उपयोगकर्ता, Google Ads में शामिल होने के बाद एसेट में बदलाव कर सकते हैं, जैसे कि इमेज को काटना. Google Ads की एसेट में किए गए किसी भी बदलाव से, Ads Creative Studio में ओरिजनल एसेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ध्यान रखें कि खातों को लिंक करने से Ads Creative Studio के खाते के उपयोगकर्ताओं को, Google Ads खाते को देखने या उसमें बदलाव करने का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. इसी तरह, लिंक किए गए Google Ads खाते के उपयोगकर्ता, Ads Creative Studio में एसेट नहीं जोड़ पाएंगे, न उनमें बदलाव कर पाएंगे, और न ही मिटा पाएंगे.

Google Ads खाते को Ads Creative Studio से लिंक करना

  1. शुरू करने से पहले, अपने Google Ads संपर्क से उस खाते का ग्राहक आईडी मांगें जहां आपको अपनी एसेट एक्सपोर्ट करनी हैं.
  2. Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  3. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. अगर आपने अभी तक कोई खाता लिंक नहीं किया है, तो Google Ads के बगल में मौजूद, ब्यौरा पर क्लिक करें. अगर आपने पहले ही खाता लिंक कर लिया है, तो मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  5. खाता लिंक करें पर क्लिक करें.
  6. आपको जिस खाते को लिंक करना है उस खाते का Google Ads ग्राहक आईडी डालें.
  7. भेजें पर क्लिक करें.

Ads Creative Studio से Google Ads खाते को अनलिंक करना

  1.   Ads Creative Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग इसके बाद ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
  3. Google Ads के बगल में मौजूद, मैनेज करें और लिंक करें पर क्लिक करें.
  4. उस खाते पर जाएं जिसे आपको अनलिंक करना है और अनलिंक करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5368442043721489024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5271713
false
false