सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

आय में गिरावट की समस्या हल करना

आय में गिरावट की वजह पता करना

आमदनी में गिरावट की वजह जानने के लिए, सबसे पहले उन अहम मेट्रिक के बारे में पता करना होगा जिनसे आपकी आमदनी पर असर होता है. आमदनी में गिरावट की कई वजहें हैं, लेकिन आम तौर पर ये मेट्रिक अहम होती हैं: इंप्रेशन, eCPM, इंप्रेशन की क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), मैच रेट, और विज्ञापन दिखाए जाने की दर. 

AdMob की जानकारी वाले कार्ड की समीक्षा करें और देखें कि हमें पिछले सात दिनों में आपके खाते में किसी अनियमितता का पता चला है या नहीं. इसके अलावा, AdMob नेटवर्क की रिपोर्ट में ये मेट्रिक भी देखी जा सकती हैं. यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

  1. इस बात की समीक्षा करें कि बीते समय के दौरान आपके खाते ने कैसा परफ़ॉर्म किया है. रुझानों या खास समस्या की पहचान में मदद के लिए, नई रिपोर्ट बनाएं या तारीख की सीमा को पिछले तीन महीने तक बढ़ाएं.
  2. आपने अपने खाते में क्या बदलाव किए हैं और वे कब किए गए थे, यह देखने के लिए बदलाव के इतिहास का इस्तेमाल करें. इससे, आपको आय में गिरावट की असल वजहों को समझने में मदद मिल सकती है. 
  3. अपनी रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, वह तारीख तय करें जब आपकी आय में गिरावट शुरू हुई थी. इसके बाद, समस्या को ठीक करना शुरू करें. उदाहरण के लिए, पता करें कि किस प्लैटफ़ॉर्म पर आपकी आय में गिरावट हुई. अगर आपको सिर्फ़ किसी खास ऐप्लिकेशन पर आय में गिरावट दिखती है, तो ऐप्लिकेशन की मेट्रिक की जांच करें और आय में गिरावट की वजह का पता लगाएं. 
  4. अपनी रिपोर्ट में अहम मेट्रिक जोड़ें. साथ ही, यह समझने की कोशिश करें कि किस मेट्रिक की वजह से गिरावट हुई. ऊपर बताई गई किसी भी मेट्रिक में बदलाव करने से, आपकी कुल आय में बदलाव हो सकता है. पता लगाएं कि किस मेट्रिक का रुझान, आपकी आय से मिलता-जुलता है.

अगला चरण : उन मेट्रिक की पहचान करें जो आपकी आय पर असर डालती हैं

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9036292547613220059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false