बैनर विज्ञापन यूनिट में रेक्टैंगल के आकार वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ये विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के लेआउट का कुछ हिस्सा घेरते हैं. जब उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तब स्क्रीन पर सबसे ऊपर या सबसे नीचे बैनर विज्ञापन दिखते रहते हैं. वहीं, स्क्रीन पर स्क्रोल करने के दौरान भी ये विज्ञापन इनलाइन होकर दिखते रहते हैं. बैनर विज्ञापन कुछ समय बाद अपने-आप रीफ़्रेश हो सकते हैं.
बैनर विज्ञापन अलग-अलग तरह के ऐप्लिकेशन के साथ अच्छी तरह से काम करते हैं और ज़्यादा जगह नहीं लेते हैं. इसलिए, ये असरदार होते हैं. साथ ही, बैनर विज्ञापनों को अन्य फ़ॉर्मैट की तुलना में सबसे आसानी से लागू किया जा सकता है.
बैनर विज्ञापन के टाइप
टाइप | जानकारी |
अडैप्टिव |
अडैप्टिव बैनर, दो तरह के होते हैं:
|
स्टैंडर्ड | ये सिर्फ़ तय साइज़ के बैनर में फ़िट होते हैं (Android, iOS). इसलिए, इनमें सिर्फ़ तय किए गए साइज़ में फ़िट होने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. |
स्मार्ट (रोक दिया गया है) | किसी भी डिवाइस पर तय ऊंचाई के हिसाब से, स्क्रीन की चौड़ाई को भरता है. इसका मतलब है कि कुछ डिवाइस पर विज्ञापन छोटा दिख सकता है.
ध्यान दें: स्मार्ट बैनर के लिए अब सहायता नहीं उपलब्ध कराई जाती है. हमारा सुझाव है कि स्मार्ट बैनर की जगह अडैप्टिव बैनर का इस्तेमाल करें.
|
अडैप्टिव बैनर के बारे में जानकारी
अडैप्टिव बैनर इनके हिसाब से काम करते हैं: इस्तेमाल किए जाने वाला डिवाइस, विज्ञापन के लिए तय की गई चौड़ाई, और डिमांड वाले सभी उपलब्ध विज्ञापन का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात). ये विज्ञापन के साइज़ में डाइनैमिक तरीके से बदलाव करके, उसे अलग-अलग डिवाइसों और स्क्रीन साइज़ के मुताबिक बना देते हैं. इसके लिए, किसी कस्टम कोड की ज़रूरत नहीं होती.
अडैप्टिव बैनर का मकसद विज्ञापन स्लॉट के साइज़ को पूरी तरह से भरना होता है, लेकिन बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए ये क्रिएटिव पर भी फ़ोकस कर सकते हैं. इसका मतलब है कि विज्ञापन के क्रिएटिव, विज्ञापन स्लॉट के एक छोर से दूसरे छोर तक या बीच में फ़िट हो सकते हैं. हालांकि, यह इस पर निर्भर करता है कि विज्ञापन के इंप्रेशन के लिए, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी ने कितना ज़्यादा बिड किया है.
दो तरह के अडैप्टिव बैनर लागू किए जा सकते हैं: ऐंकर किए गए और इनलाइन अडैप्टिव बैनर.
ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर
ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर की ऊंचाई कम से कम होती है, ताकि वे स्क्रीन पर ज़्यादा जगह न लें. हमेशा स्क्रीन पर दिखने वाले ऐंकर बैनर विज्ञापन, हर डिवाइस के हिसाब से विज्ञापन स्लॉट का एक साइज़ सेट करते हैं. एक बार सेट किए जाने के बाद, यह साइज़ नहीं बदलता.
छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन (बीटा वर्शन)
ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर में एक पैरामीटर जोड़कर, उसे छोटा हो जाने वाला बैनर विज्ञापन बनाया जा सकता है. शुरुआत में, छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन, चुने गए बैनर को बड़े ओवरले के तौर पर दिखाते हैं. इसमें, बड़े किए गए बैनर को सामान्य बैनर वाले साइज़ के तौर पर छोटा करने का विकल्प भी होता है. इससे, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के मैसेज को उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए ज़्यादा जगह मिलती है. साथ ही, विज्ञापन बेहतर तरीके से दिखता है और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में भी बढ़ोतरी होती है.
इनलाइन अडैप्टिव बैनर
इनलाइन अडैप्टिव बैनर, स्क्रोल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट में दिखाए जाते हैं. साथ ही, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के क्रिएटिव के लिए रिज़र्व किए गए स्लॉट की ऊंचाई एक पेज व्यू से दूसरे पेज व्यू में बदल सकती है. इसकी मदद से, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों की संख्या बढ़ती है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. साथ ही, ज़्यादा रेवेन्यू पाने में मदद मिलती है. इनलाइन अडैप्टिव बैनर में साइज़ से जुड़ी कोई सीमा नहीं होती. पब्लिशर के पास इनलाइन अडैप्टिव बैनर की ऊंचाई की सीमा सेट करने के लिए, एपीआई उपलब्ध होते हैं. हालांकि, इस तरह की सीमाएं परफ़ॉर्मेंस को कम कर सकती हैं.