सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

बैनर विज्ञापनों के बारे में खास जानकारी

बैनर विज्ञापन यूनिट में रेक्टैंगल के आकार वाले विज्ञापन दिखाए जाते हैं. ये विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के लेआउट का कुछ हिस्सा घेरते हैं. जब उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन के साथ इंटरैक्ट करते हैं, तब स्क्रीन पर सबसे ऊपर या सबसे नीचे बैनर विज्ञापन दिखते रहते हैं. इसी तरह स्क्रीन पर स्क्रोल करने के दौरान भी ये विज्ञापन इनलाइन होकर दिखते रहते हैं. बैनर विज्ञापन कुछ समय बाद अपने-आप रीफ़्रेश हो सकते हैं.

बैनर विज्ञापन असरदार होते हैं, क्योंकि ये कई तरह के ऐप्लिकेशन में अच्छी तरह से काम करते हैं और ज़्यादा जगह नहीं लेते हैं. ये सबसे आसानी से लागू किए जा सकने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट भी हैं.

अलग-अलग तरह के बैनर विज्ञापन

अडैप्टिव बैनर, बैनर विज्ञापनों की सबसे नई जनरेशन है. इनसे सबसे अच्छा उपयोगकर्ता अनुभव मिलता है. ये स्मार्ट और स्टैंडर्ड बैनर की जगह लेंगे.
टाइप जानकारी
अडैप्टिव

इसके लिए, दो तरह के अडैप्टिव बैनर मौजूद हैं:

  • ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर, स्क्रीन पर हमेशा बने रहते हैं. साथ ही, ये स्क्रीन के सबसे ऊपर या नीचे लॉक हो सकते हैं.
  • इनलाइन अडैप्टिव बैनर को, स्क्रोल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट में प्लेसमेंट के लिए बनाया गया है. ये बैनर ज़्यादा बड़े हो सकते हैं, ताकि उपयोगकर्ता आम तौर पर स्क्रोल करते वक्त इन्हें अनदेखा न कर सकें.
स्टैंडर्ड इसमें सिर्फ़ तय किए गए बैनर के साइज़ ही फ़िट होते हैं (Android और, iOS). सिर्फ़ तय किए गए साइज़ में फ़िट होने वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
स्मार्ट (रोक दिया गया है) किसी भी डिवाइस पर तय ऊंचाई के हिसाब से, स्क्रीन की चौड़ाई को भरता है. इसका मतलब है कि विज्ञापन कुछ डिवाइस पर छोटा दिख सकता है. 
ध्यान दें: स्मार्ट बैनर के लिए सहायता बंद कर दी गई है. स्मार्ट बैनर की जगह, अडैप्टिव बैनर को लागू करने के बारे में सोचें. 

अडैप्टिव बैनर के बारे में जानकारी

अडैप्टिव बैनर इनके हिसाब से काम करते हैं: इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस के हिसाब से, विज्ञापन की तय की गई चौड़ाई के हिसाब से, और सभी डिमांड वाले उपलब्ध विज्ञापन के आसपेक्ट रेशियो के हिसाब से. अडैप्टिव ऐंकर बैनर, विज्ञापन के साइज़ में डाइनैमिक तरीके से बदलाव करके, उसे अलग-अलग डिवाइसों और स्क्रीन साइज़ के मुताबिक बना देते हैं. इसके लिए, किसी कस्टम कोड की ज़रूरत नहीं होती.

अडैप्टिव बैनर का मकसद, पूरे विज्ञापन स्लॉट के साइज़ को भरना होता है, लेकिन ज़्यादा से ज़्यादा परफ़ॉर्मेंस के लिए क्रिएटिव को चुनना होगा. इसका मतलब है कि विज्ञापन के क्रिएटिव, विज्ञापन स्लॉट के एक छोर से दूसरे छोर तक या बीच में फ़िट हो सकते हैं. हालांकि, यह इस पर निर्भर करता है कि विज्ञापन के इंप्रेशन के लिए, विज्ञापन देने वाले किसी व्यक्ति या कंपनी ने कितना ज़्यादा बिड किया है.

ध्यान दें: अडैप्टिव बैनर, विज्ञापन देने वाले के क्रिएटिव को खींच नहीं सकते, न ही उन्हें काट सकते, और न ही उनमें बदलाव कर सकते हैं.

दो तरह के अडैप्टिव बैनर लागू किए जा सकते हैं: ऐंकर किए गए और इनलाइन अडैप्टिव बैनर.

ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर

ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर की ऊंचाई कम से कम होती है, ताकि वे स्क्रीन पर ज़्यादा जगह न ले पाएं. हमेशा स्क्रीन पर दिखने वाले ऐंकर बैनर विज्ञापन, हर डिवाइस के लिए विज्ञापन स्लॉट का सबसे सही साइज़ सेट करते हैं. एक बार सेट करने के बाद, ऐंकर बैनर के स्लॉट का साइज़ नहीं बदलता.

छोटे किए जा सकने वाले बैनर (बीटा वर्शन)

ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर में पैरामीटर भी जोड़ा जा सकता है, ताकि वह छोटा हो जाने वाला बैनर विज्ञापन बन सके. शुरुआत में, छोटे किए जा सकने वाले बैनर, चुने गए बैनर को बड़े ओवरले के तौर पर दिखाते हैं. इसमें, बड़े किए गए बैनर को सामान्य बैनर वाले साइज़ के तौर पर छोटा करने का विकल्प भी होता है. इससे, विज्ञापन देने वाले के मैसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए ज़्यादा जगह मिलती है. इससे विज्ञापन लोगों को बेहतर तरीके से दिखता है और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में भी बढ़ोतरी होती है.

Android, iOS, और Unity के लिए ऐंकर किए गए अडैप्टिव बैनर लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इनलाइन अडैप्टिव बैनर

इनलाइन अडैप्टिव बैनर, स्क्रोल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट में दिखाए जाते हैं. विज्ञापन देने वाले के क्रिएटिव के लिए रिज़र्व की गई स्लॉट की ऊंचाई एक पेज व्यू से दूसरे पेज व्यू में बदल सकती है. इसकी मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों की मांग को ज़्यादा बढ़ाने और आय बढ़ाने में मदद मिलती है. इनलाइन अडैप्टिव बैनर में साइज़ की कोई सीमा नहीं होती. पब्लिशर के पास इनलाइन अडैप्टिव बैनर की ऊंचाई की सीमा सेट करने के लिए, एपीआई उपलब्ध होते हैं. हालांकि, इस तरह की सीमाएं परफ़ॉर्मेंस को कम कर सकती हैं.

Android और iOS के लिए, अडैप्टिव इनलाइन बैनर को लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अडैप्टिव बैनर के उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

ऐंकर और इनलाइन अडैप्टिव बैनर विज्ञापनों के उदाहरण
ये इमेज सिर्फ़ उदाहरण हैं. अडैप्टिव बैनर के साइज़ अलग दिख सकते हैं या बदल सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1663984161774719244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false