Sellers.json, IAB Tech Lab का स्टैंडर्ड तरीका है जो विज्ञापन नेटवर्क में पारदर्शिता बढ़ाता है. साथ ही, इससे उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलती है. Sellers.json, सेलर की जानकारी देने वाली, सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध फ़ाइल का इस्तेमाल करता है. पब्लिशर, फ़ाइल में अपनी सेलर की जानकारी शेयर कर सकते हैं. इससे, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को पब्लिशर के बारे में जानने और उनकी पहचान की पुष्टि करने का एक भरोसेमंद तरीका मिलता है.
डिफ़ॉल्ट रूप से, sellers.json फ़ाइल में सिर्फ़ आपका सेलर आईडी मौजूद होता है. हमारा सुझाव है कि आप अपनी जानकारी को साफ़ तौर पर ज़ाहिर करें, ताकि आपके कारोबार के नाम को भी जोड़ा जा सके. इससे विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, आपकी इन्वेंट्री की पुष्टि करने में मदद मिलेगी. अगर आपने जानकारी को साफ़ तौर पर ज़ाहिर नहीं किया है, तो विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां आपके कारोबार का नाम नहीं देख पाएंगी. इससे आपके रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है.
ध्यान दें: seller.json फ़ाइल में सेलर की जानकारी अपडेट होने में सात दिन लग सकते हैं.
यह भी ध्यान रखें कि जब तक सभी डोमेन की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक वे नहीं जोड़े जा सकते.
Sellers.json फ़ील्ड
sellers.json की फ़ाइल में ये फ़ील्ड शामिल हैं:
फ़ील्ड | ब्यौरा |
seller_id |
16 अंकों का पब्लिशर कोड, जैसे कि pub-0000000000000000 |
is_confidential |
अगर आपने सही का विकल्प चुना है, तो नाम और डोमेन sellers.json फ़ाइल में शामिल नहीं किए जाते हैं. |
seller_type |
PUBLISHER या INTERMEDIARY या BOTH . आप जिस ऐप्लिकेशन से कमाई कर रहे हैं अगर वह आपका है और/या आपको Google से सीधे तौर पर पैसे मिलते हैं, तो आपको PUBLISHER की कैटगरी में रखा जाएगा. अगर ऐसा नहीं है, तो आपको INTERMEDIARY की कैटगरी में रखा जाएगा. अगर आप दोनों कैटगरी में शामिल हैं, तो आपको BOTH कैटगरी में रखा जाएगा. |
नाम |
आपका सेलर नाम. यह नाम AdMob में आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नाम और पता सेक्शन में दिखेगा. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल देखने के लिए, साइडबार में पेमेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें. ध्यान दें: अगर आपने अपने कारोबार का नाम बदला है, तो अपने-आप होने वाले पेमेंट में दो हफ़्ते की देरी हो सकती है.
|
डोमेन |
अगर आपके पास कारोबारी डोमेन (उदाहरण के लिए, example.com) है, तो उसे जोड़ें. अगर वेब पर आपकी मौजूदगी नहीं है, तो यह फ़ील्ड खाली रह सकती है. अगर आप कारोबार के डोमेन के बारे में ज़्यादा जानें. |
सेलर के तौर पर अपनी जानकारी साफ़ तौर पर ज़ाहिर करने का तरीका
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- खाता टैब पर क्लिक करें.
- "खाते के कंट्रोल" सेक्शन में, सेलर की जानकारी (sellers.json) के बगल में मौजूद पर क्लिक करें:
- पारदर्शी चुनें.
- (ज़रूरी नहीं) अपने कारोबार का डोमेन जोड़ें और पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
Google sellers.json फ़ाइल में आपका नाम, कारोबार का डोमेन (अगर दिया गया हो), और आपका पब्लिशर आईडी दिखेगा. आपकी बिलिंग प्रोफ़ाइल में जो नाम है वही नाम विज्ञापन देने वालों को दिखेगा. अगर अपनी बिलिंग प्रोफ़ाइल में अपना नाम अपडेट करना है, तो बिलिंग साइकल के बाद बदलाव करना सबसे अच्छा रहेगा. बिलिंग प्रोफ़ाइल में होने वाले बदलावों की वजह से, अपने-आप होने वाले पेमेंट में दो हफ़्ते की देरी हो सकती है.
sellers.json
फ़ाइल में, अपनी जानकारी के लिए 'दिखाएं' का विकल्प चुना है. विज्ञापन देने वालों को यह दिखेगा:"seller_id": "pub-0000000000000000",
"seller_type": "PUBLISHER",
"name": "Example Company Inc."
कारोबार का डोमेन
आपकी कॉर्पोरेट इकाई का डोमेन ही आपके कारोबार का डोमेन होता है. हालांकि, यह ज़रूरी नहीं है कि इस डोमेन में इन्वेंट्री से कमाई हो रही हो.
आपके कारोबार के डोमेन का नाम, sellers.json
में तब तक छिपा रहेगा, जब तक हम इस बात की पुष्टि नहीं कर लेते कि आप इस यूआरएल के मालिक हैं. अगर आपका खाता, गोपनीय के तौर पर सेट है या आपकी कोई वेबसाइट नहीं है, तो आपके डोमेन को हटाया भी जा सकता है.
रूट डोमेन का इस्तेमाल करें. डोमेन के नामों में “www
” या स्कीम (जैसे कि “https://
” “http://
” या “ftp://
”) नहीं होना चाहिए. आपके डोमेन में सार्वजनिक सफ़िक्स का इस्तेमाल होना चाहिए. डोमेन नाम में डॉट के बाद के हिस्से में डॉट शामिल नहीं होना चाहिए.
इस्तेमाल का उदाहरण | उदाहरण | |
---|---|---|
डोमेन का नाम | google.com और google.co.uk |
|
स्कीम | https://google.com |
|
प्रीफ़िक्स और सबडोमेन | www.google.com और subdomain.google.com |
|
स्लैश | google.com/ |
|
यह डोमेन सफ़िक्स इस्तेमाल नहीं किया जा सकता | google.ltd और google.tech |
मध्यस्थ विक्रेता की जानकारी की पारदर्शिता
INTERMEDIARY
सेलर टाइप वाला खाता, Google Ad Manager में ऐसी इन्वेंट्री बेचता है जिसका मालिकाना हक उसके पास नहीं होता या जिसके लिए Google उसे सीधे तौर पर पेमेंट नहीं करता है. उदाहरण के लिए, मल्टीपल कस्टमर मैनेजमेंट (एमसीएम) पैरंट पब्लिशर, मध्यस्थ के तौर पर होंगे.
मध्यस्थ और BOTH
के तौर पर विक्रेता वाले खातों में, is_confidential
डिफ़ॉल्ट तौर पर false
पर सेट होगा.
Google की seller.json
फ़ाइल में आपकी जानकारी
realtimebidding.google.com/sellers.json पर Google की sellers.json
फ़ाइल की समीक्षा करें.
अगर आपके पास AdSense, AdMob या Ad Manager के एक या उससे ज़्यादा खाते हैं, तब भी हर उत्पाद के लिए, आपकी जानकारी sellers.json
फ़ाइल में दिखेगी. आपकी seller_id
हर उत्पाद के लिए अलग होती है, लेकिन आपकी पारदर्शिता स्थिति और डोमेन सभी उत्पादों में शेयर किए जाएंगे. अगर आप एक उत्पाद को गोपनीय के तौर पर सेट करते हैं, तो दूसरे को पारदर्शिता के तौर पर सेट नहीं कर सकते.
अगर आपने AdSense, AdMob या Ad Manager में sellers.json
के लिए, अपने कारोबार की जानकारी में बदलाव किया है, तो आपकी जानकारी सभी प्रॉडक्ट में अपडेट हो जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने AdSense खाते में जाकर, Sellers.json पारदर्शिता को चालू किया है, तो यह आपके Ad Manager और AdMob खातों में भी अपने-आप अपडेट हो जाएगा. साथ ही, आपकी इस गतिविधि से पारदर्शिता भी चालू हो जाएगी.
उदाहरण
Example Company Inc. के पास AdMob (pub-9876543210123456
), AdSense (pub-1122334455667788
) , और Ad Manager (pub-1234567890123456
) खाते हैं.
Example Company Inc. ने अपने Ad Manager खाते में (pub-1234567890123456
) पारदर्शिता चालू की है. Example Company Inc. के AdMob और AdSense खाते अपने-आप अपडेट हो जाएंगे और उनमें पारदर्शिता चालू हो जाएगी.
जब Example Company Inc., AdSense में कारोबार के डोमेन को example.com
पर अपडेट कर देगी, तो कारोबार के डोमेन example.com को शामिल करने के लिए, Ad Manager और AdMob खाते अपने-आप अपडेट हो जाएंगे.
अपनी जानकारी ढूंढें
- Google की sellers.json फ़ाइल डाउनलोड करें (लिंक पर दायां क्लिक करें और फिर इस रूप में लिंक सेव करें पर क्लिक करें).
- डाउनलोड की गई
sellers.json
फ़ाइल खोलें. - अपना
seller_id
ढूंढने के लिए, Ctrl + F (Mac के लिए, Command ⌘ + F) का इस्तेमाल करें. - अपनी जानकारी की समीक्षा करें.