सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

app-ads.txt फ़ाइल के बारे में जानकारी

App-ads.txt फ़ाइल बनाएं, ताकि विज्ञापन देने वाले को यह पता चल सके कि किन विज्ञापन स्रोतों को, विज्ञापन इन्वेंट्री को बेचने की अनुमति है#Authorizesellers #apps-ads.txt

Authorized Sellers for Apps या app-ads.txt, IAB टेक्नोलॉजी लैब की एक पहल है. इसकी मदद से आप यह पक्का कर सकते हैं कि आपके ऐप्लिकेशन की विज्ञापन इन्वेंट्री सिर्फ़ वे ही चैनल बेचते हैं जिन्हें आपने अनुमति दी है.

app-ads.txt फ़ाइल बनाएं, ताकि आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प हो कि आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन बेचने की अनुमति किसे है और किसे नहीं. इससे विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को नकली इन्वेंट्री दिखाए जाने की समस्या से बचा जा सकता है.

app-ads.txt फ़ाइलें सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होती हैं. इन फ़ाइलों को, एक्सचेंज, सप्लाई-साइड प्लैटफ़ॉर्म (एसएसपी), दूसरे खरीदार, और तीसरे पक्ष के वेंडर क्रॉल कर सकते हैं.

ऐप्लिकेशन (app-ads.txt) के लिए अनुमति वाले विक्रेता, अनुमति वाले डिजिटल विक्रेता (ads.txt) स्टैंडर्ड का ही एक एक्सटेंशन है जो बुनियादी तौर पर वेब विज्ञापन इन्वेंट्री की सुरक्षा के लिए तैयार किए गए हैं. इस एक्सटेंशन का मदद से, मोबाइल ऐप्लिकेशन में विज्ञापनों को दिखाने में आसानी होती है.

विज्ञापन से होने वाली आय में ज़्यादा नुकसान न हो, इसके लिए आपको app-ads.txt फ़ाइल बनानी होगी.

शुरू करें

ऐप्लिकेशन के लिए app-ads.txt फ़ाइल सेट अप करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5965525468642270007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false