सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि की मदद से, इनाम वाले विज्ञापन व्यू की पुष्टि करना

सर्वर साइड से की जाने वाली पुष्टि (एसएसवी), आपके ऐप्लिकेशन में इनाम वाले विज्ञापन व्यू के लिए एक और पुष्टि है. इसका इस्तेमाल, स्टैंडर्ड क्लाइंट-साइड कॉलबैक के अलावा किया जाता है.

सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि में, इनाम वाले हर विज्ञापन व्यू की पुष्टि की जाती है. इससे यह पक्का होता है कि इनाम सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ताओं को मिल रहे हैं जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में पूरा वीडियो देखा है.

जब भी कोई उपयोगकर्ता, किसी इनाम वाले विज्ञापन को पूरा देखता है, तब AdMob आपके कॉलबैक यूआरएल का इस्तेमाल करके, व्यू की पुष्टि करता है.

Android, iOS या Unity के लिए SSV के बारे में ज़्यादा जानें.

'सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि' सेट अप करें और जांच करें

यहां बताया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. अपने ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. अगर आपको यह हाल ही के ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखता है, तो 'सभी ऐप्लिकेशन देखें' पर क्लिक करें. यहां आपको उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्हें आपने AdMob से जोड़ा है.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. नई विज्ञापन यूनिट के लिए, इनाम वाली विज्ञापन की यूनिट बनाने के मकसद से यह तरीका अपनाएं. मौजूदा विज्ञापन यूनिट के लिए, विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
  6. डाउन ऐरो बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें. 
  7. सर्वर साइड से की जाने वाली पुष्टि के बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. सर्वर साइड से की जाने वाली पुष्टि के बगल में मौजूद, कॉलबैक यूआरएल सेट अप करें और उसकी पुष्टि करें पर क्लिक करें.
  9. सर्वर साइड से की जाने वाली पुष्टि की सेटिंग को पूरा करें. अपना यूआरएल डालें. साथ ही, वे पैरामीटर डालें जिनका इस्तेमाल आपको कॉलबैक की पुष्टि के लिए करना है:
    • कॉलबैक यूआरएल: जब कोई उपयोगकर्ता, इनाम वाले विज्ञापन को पूरा देख लेता है, तब AdMob आपको यह पूरा यूआरएल भेजता है. उदाहरण के लिए, https://example.com/sample_ssv.
    • यूज़र आईडी (ज़रूरी नहीं): इसका इस्तेमाल सिर्फ़ जांच के लिए किया जाता है. यूज़र आईडी, एक ऐसा यूनीक आइडेंटिफ़ायर है जो हर उपयोगकर्ता को दिया जाता है. इसकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि पूरा विज्ञापन देखने के बाद किसे इनाम देना है. इस्तेमाल करने के लिए, user_id पैरामीटर को SDK में सेट करें.
    • पसंद के मुताबिक डेटा (ज़रूरी नहीं): इसका इस्तेमाल सिर्फ़ जांच करने के लिए किया जाता है. अगर कोई उपयोगकर्ता पूरा विज्ञापन देखता है, तो उसे कॉलबैक में अपनी ज़रूरत के हिसाब से डेटा मिलता है. उदाहरण के लिए, आप यह जानने के लिए एक पैरामीटर शामिल कर सकते हैं कि उपयोगकर्ता किस लेवल पर है. इस्तेमाल करने के लिए, एसडीके टूल में custom_data पैरामीटर सेट करें.
  10. यूआरएल की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: एसएसवी सेट अप करने से पहले आपको यूआरएल की पुष्टि करनी होगी.
  11. पुष्टि करने वाले यूआरएल का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  12. सेव करें पर क्लिक करें.

एसएसवी की गड़बड़ियों को हल करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15089880561794225168
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false