सर्वर साइड पर की गई पुष्टि (SSV), आपके ऐप्लिकेशन में इनाम वाले विज्ञापन व्यू के लिए एक और पुष्टि है. इसका इस्तेमाल, स्टैंडर्ड क्लाइंट-साइड कॉलबैक के अलावा किया जाता है.
सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि में, इनाम वाले हर विज्ञापन व्यू की पुष्टि की जाती है. इससे यह पक्का होता है कि इनाम सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ताओं को मिल रहे हैं जिन्होंने आपके ऐप्लिकेशन में पूरा वीडियो देखा है. जब भी कोई उपयोगकर्ता, किसी इनाम वाले विज्ञापन को पूरा देखता है, तब AdMob आपके कॉलबैक यूआरएल का इस्तेमाल करके, व्यू की पुष्टि करता है.
Android, iOS या Unity के लिए SSV के बारे में ज़्यादा जानें.
'सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि' सेट अप करें और जांच करें
यहां बताया गया तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- अपने ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. अगर आपको यह हाल ही के ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखता है, तो 'सभी ऐप्लिकेशन देखें' पर क्लिक करें. यहां आपको उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी जिन्हें आपने AdMob से जोड़ा है.
- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- नई विज्ञापन यूनिट के लिए, इनाम वाली विज्ञापन यूनिट बनाएं में दिए गए निर्देशों का पालन करें. मौजूदा विज्ञापन यूनिट के लिए, विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
- बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
- सर्वर साइड से की जाने वाली पुष्टि के बगल में मौजूद, कॉलबैक यूआरएल सेट अप करें और उसकी पुष्टि करें पर क्लिक करें.
- सर्वर-साइड पर की गई पुष्टि की सेटिंग को पूरा करें:
- कॉलबैक यूआरएल: जब कोई उपयोगकर्ता, इनाम वाले विज्ञापन को पूरा देख लेता है, तब AdMob आपको यह पूरा यूआरएल भेजता है. उदाहरण के लिए, https://example.com/sample_ssv.
- यूज़र आईडी (ज़रूरी नहीं): इसका इस्तेमाल सिर्फ़ जांच के लिए किया जाता है. यूज़र आईडी, एक ऐसा यूनीक आइडेंटिफ़ायर है जो हर उपयोगकर्ता को दिया जाता है. इसकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि पूरा विज्ञापन देखने के बाद किसे इनाम देना है. इस्तेमाल करने के लिए, user_id पैरामीटर को SDK में सेट करें.
- पसंद के मुताबिक डेटा (ज़रूरी नहीं): इसका इस्तेमाल सिर्फ़ जांच करने के लिए किया जाता है. अगर कोई उपयोगकर्ता पूरा विज्ञापन देखता है, तो उसे कॉलबैक में अपनी ज़रूरत के हिसाब से डेटा मिलता है. उदाहरण के लिए, आप यह जानने के लिए एक पैरामीटर शामिल कर सकते हैं कि उपयोगकर्ता किस लेवल पर है. इस्तेमाल करने के लिए, SDK टूल में custom_data पैरामीटर सेट करें.
- यूआरएल की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
SSV सेट अप करने से पहले आपको यूआरएल की पुष्टि करनी होगी.
- पुष्टि करने के यूआरएल का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
SSV की गड़बड़ियों को हल करें
अगर यूआरएल में किसी गड़बड़ी का पता चला है, तो गड़बड़ी का मैसेज देखें और पक्का करें कि आपने Android, iOS या Unity के लिए SSV सेट अप करने के निर्देशों का पालन किया हो.