Google, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों को IAB यूरोप के टीसीएफ़ को अपनाने के लिए बाध्य नहीं करता. इस लेख में बताया गया है कि Google, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली उन कंपनियों के साथ कैसे काम करता है जिन्होंने IAB यूरोप के टीसीएफ़ को अपनाने का विकल्प चुना है. इस लेख में दी गई जानकारी उन कंपनियों पर लागू नहीं होती जिन्होंने IAB यूरोप के टीसीएफ़ को नहीं अपनाया है. IAB यूरोप के टीसीएफ़ को न अपनाने वाली कंपनियों को, अन्य सहमति मोड को अपनाना चाहिए.
रजिस्टर करने से पहले ये बातें जानें
अगर आपने IAB यूरोप टीसीएफ़ के साथ इंटिग्रेट किया है, तो कृपया यहां दी गई जानकारी देखें. इसमें बताया गया है कि Google, IAB यूरोप टीसीएफ़ के साथ कैसे काम करेगा. यह जानकारी, IAB यूरोप टीसीएफ़ की पारदर्शिता और सहमति (टीसी) वाली स्ट्रिंग पर आधारित होती है. हालांकि, Google समय-समय पर इस जानकारी को अपडेट कर सकता है.
इसे आसान तरीके से समझने के लिए हम एक वाक्यांश का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें “Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा” लिखा होता है. इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि IAB यूरोप टीसीएफ़ की टीसी स्ट्रिंग में इंटरऑपरेबिलिटी (दूसरे सिस्टम के साथ काम करना) के अलग-अलग पहलुओं को शामिल किया जा सके. हालांकि, इसमें इनके अलावा, और भी उदाहरण शामिल हो सकते हैं:
- Google को मिलने वाली बिड रिक्वेस्ट के मुताबिक बिडिंग करना
- Google का इस्तेमाल करके, बिडिंग करने वालों को पब्लिशर से मिली बिड रिक्वेस्ट भेजना
- तीसरे पक्ष को विज्ञापन ट्रैकिंग के साथ-साथ विज्ञापन दिखाने की अनुमति देना
Google की नीतियां
नीचे दिए गए इंटरऑपरेबिलिटी के दिशा-निर्देशों का मकसद, Google की मौजूदा नीति, खास तौर से Google की ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति और पहचान के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग का इस्तेमाल रोकने से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में बताना है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन देने वाले तीसरे पक्ष के लिए बनी हमारी ज़रूरी शर्तें. कृपया ध्यान दें, हमारी नीतियां लागू रहेंगी और कुछ मामलों में IAB यूरोप के टीसीएफ़ की नीतियों के मुकाबले इनमें ज़्यादा पाबंदियां देखने को मिलेंगी.
मकसद
नीचे बताए गए हर मकसद के लिए अगर Google, IAB यूरोप के टीसीएफ़ के तहत आपके साथ काम करता है, तो टीसी स्ट्रिंग में यह जानकारी ज़रूर होनी चाहिए कि उपयोगकर्ता ने अपना डेटा इस्तेमाल करने की सहमति दी है या कंपनी, कानूनी हित के तहत उसके निजी डेटा को प्रोसेस कर सकती है (इनमें से जो भी लागू हो).
किसी डिवाइस में जानकारी स्टोर और/या ऐक्सेस करना (मकसद 1)
अगर कुकी, मोबाइल ऐड आइडेंटिफ़ायर या अन्य लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपने मकसद 1 से जुड़ी सहमति के लिए रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
कुछ अधिकार क्षेत्रों, जैसे कि स्विट्ज़रलैंड के कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पब्लिशर की ओर से सीएमपी के ज़रिए मकसद 1 के लिए सहमति न मांगी जाए. साथ ही, जब तक टीसी स्ट्रिंग में सहमति की जानकारी ठीक से दिख रही है, तब तक ऐसे मामलों में Google ही काम करेगा. हालांकि, हमारी ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी नीति के मुताबिक, ऐसे मामलों में कानूनी दिशा-निर्देशों और नियमों के मुताबिक बदलाव किया जा सकता है.
सीमित डेटा के आधार पर विज्ञापन दिखाना (मकसद 2)
अगर आपने मकसद 2 के लिए, 'सहमति ली गई', 'कानूनी हित', 'सहमति ली गई या कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए प्रोफ़ाइलें बनाना और लोगों की दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए प्रोफ़ाइलों का इस्तेमाल करना (मकसद 3 और 4)
अगर आपने मकसद 3 और 4 के लिए, 'सहमति ली गई' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. यह तब तक जारी रहेगा, जब तक टीसी स्ट्रिंग से यह पता चलता रहे कि उपयोगकर्ता ने इन दोनों मकसद के लिए सहमति दी है.
अगर आपने इन मकसद के लिए, 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तब भी Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
अगर आपने मकसद 3 और/या 4 के लिए, "कानूनी हित" के तौर पर रजिस्टर किया है:
- अगर टीसी स्ट्रिंग से यह पता चलता है कि मकसद 3 और/या 4 के लिए, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति कानूनी हित के तहत ली गई है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम नहीं करेगा.
- अगर टीसी स्ट्रिंग से पता चलता है कि दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की अनुमति नहीं है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
अगर आपने मकसद 3 और/या 4 के लिए, 'कानूनी आधार के तौर पर सहमति लेने या कानूनी हित' के तौर पर रजिस्टर किया है:
- अगर पब्लिशर की पाबंदियां नहीं लगाई गई हैं, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. हालांकि, ऐसा तब तक होगा, जब तक आपका डिफ़ॉल्ट कानूनी आधार 'सहमति ली गई' हो.
- अगर पब्लिशर की पाबंदियां लगाई गई हैं:
- अगर आपकी सहमति के आधार पर पब्लिशर की पाबंदी लगाई गई है, तो ऐसे मामले में Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
- अगर कानूनी हित के आधार पर पब्लिशर की पाबंदी लगाई गई है, तो ऐसे मामले में Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम नहीं करेगा.
विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को मेज़र करना (मकसद 7)
अगर आपने मकसद 7 के लिए, 'सहमति ली गई', 'कानूनी हित', 'सहमति ली गई या कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
अलग-अलग सोर्स के डेटा के आंकड़ों या कॉम्बिनेशन की मदद से ऑडियंस को समझना (मकसद 9)
अगर आपने मकसद 9 के लिए, 'सहमति ली गई', 'कानूनी हित', 'सहमति ली गई या कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
सेवाओं की जानकारी तैयार करना और उसे बेहतर बनाना (मकसद 10)
अगर आपने मकसद 10 के लिए, 'सहमति ली गई', 'कानूनी हित', 'सहमति ली गई या कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
खास मकसद
सुरक्षा पक्की करना, धोखाधड़ी का पता लगाना और उसे रोकना, और गड़बड़ियां ठीक करना (खास मकसद 1)
अगर आपने खास मकसद 1 के लिए, 'कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
विज्ञापन और कॉन्टेंट को डिलीवर करना और दिखाना (खास मकसद 2)
अगर आपने खास मकसद 2 के लिए, 'कानूनी हित' या 'इस्तेमाल नहीं किया गया' के तौर पर रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा.
सुविधाएं
अन्य डेटा सोर्स के डेटा को मैच करना और जोड़ना (सुविधा 1)
अगर आपने सुविधा 1 के लिए रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. इसके लिए, ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता को सुविधा 1 के बारे में सही जानकारी दी गई हो.
अलग-अलग डिवाइस को लिंक करना (सुविधा 2)
अगर आपने सुविधा 2 के लिए रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. इसके लिए, ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता को सुविधा 2 के बारे में सही जानकारी दी गई हो.
अपने-आप ट्रांसमिट होने वाली जानकारी के आधार पर डिवाइसों की पहचान करना (सुविधा 3)
अगर आपने सुविधा 3 के लिए रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. हालांकि, हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि हमारी नीतियों के मुताबिक, पहचान के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन देने वाले तीसरे पक्ष के लिए बनी हमारी ज़रूरी शर्तें. साथ ही, हम चाहते हैं कि आप हमारी उन नीतियों का पालन करें जिनमें, कुछ मामलों में IAB यूरोप टीसीएफ़ से ज़्यादा पाबंदियां हैं. हमारे साथ काम करने पर इन नीतियों का पालन करना होगा.
हम काफ़ी सावधानी के साथ अपनी नीतियां लागू करते हैं. साथ ही, अपने प्लैटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन ट्रैकिंग के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए, हम टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश कर रहे हैं.
खास सुविधाएं
जियोलोकेशन से जुड़े सटीक डेटा का इस्तेमाल करना (खास सुविधा 1)
इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने पर, Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. इसके लिए, ज़रूरी है कि उपयोगकर्ता को खास सुविधा 1 के बारे में सही जानकारी दी गई हो. साथ ही, उसने इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए सही तरीके से ऑप्ट-इन किया हो.
पहचान के लिए, डिवाइस की विशेषताओं को सावधानी के साथ स्कैन करना (खास सुविधा 2)
अगर आपने खास सुविधा 2 के लिए रजिस्टर किया है, तो Google आपके साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ की नीतियों के मुताबिक काम करेगा. हालांकि, हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि हमारी नीतियों के मुताबिक, पहचान के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की अनुमति नहीं है. उदाहरण के लिए, विज्ञापन देने वाले तीसरे पक्ष के लिए बनी हमारी ज़रूरी शर्तें. साथ ही, हम चाहते हैं कि आप हमारी उन नीतियों का पालन करें जिनमें, कुछ मामलों में IAB यूरोप टीसीएफ़ से ज़्यादा पाबंदियां हैं. हमारे साथ काम करने पर इन नीतियों का पालन करना होगा.
मैक्रो के लिए ज़रूरी शर्तें
IAB यूरोप टीसीएफ़ अपनाने के लिए, मैक्रो को क्रिएटिव के पिक्सल यूआरएल में जोड़कर अगले स्टेज पर भेजना ज़रूरी है. इससे आपको यह जानकारी मिलेगी कि टीसी स्ट्रिंग को यूआरएल में कहां डाला जाएगा. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकेगा कि इन पिक्सल का इस्तेमाल कौनसे वेंडर कर रहे हैं.
Google के इंटिग्रेशन के साथ-साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी तरह की मदद के लिए, कृपया IAB यूरोप को framework@iabeurope.eu पर ईमेल करें.
IAB यूरोप टीसीएफ़ अपनाने के लिए, मैक्रो को क्रिएटिव के पिक्सल यूआरएल में जोड़कर अगले स्टेज पर भेजना ज़रूरी है. इससे आपको यह जानकारी मिलेगी कि टीसी स्ट्रिंग को यूआरएल में कहां डाला जाएगा. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकेगा कि इन पिक्सल का इस्तेमाल कौनसे वेंडर कर रहे हैं.
Google के इंटिग्रेशन के साथ-साथ IAB यूरोप टीसीएफ़ के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी तरह की मदद के लिए, कृपया IAB यूरोप को framework@iabeurope.eu पर ईमेल करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
दायरा
Google Ads के कौन से उत्पाद, IAB के पारदर्शिता और सहमति फ़्रेमवर्क (टीसीएफ़) के 2.0 वर्शन के साथ जुड़ रहे हैं?
IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ जुड़ना, तीसरे पक्ष की इन्वेंट्री पर लागू होगा. हालांकि, जिस इन्वेंट्री का मालिक और चलाने वाला Google है उन पर यह लागू नहीं होगा. हम अपने खुद के सहमति फ़्लो की मदद से, उस इन्वेंट्री के लिए सहमति लेते हैं जिसका मालिक और चलाने वाला Google हो.
ये उत्पाद IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ जोड़े जाएंगे:
- Google Ad Manager
- AdSense
- AdMob
- Google Analytics (Google Ads के उत्पादों को, एक साथ जोड़ने में इस्तेमाल की जाने वाली विज्ञापन सुविधाओं के लिए)
- Google डिसप्ले विज्ञापन (इंटिग्रेटेड प्रॉपर्टी के लिए)
- Display & Video 360 और Campaign Manager 360 (इंटिग्रेटेड प्रॉपर्टी के लिए)
- Google Authorized Buyers
- Funding Choices
समय
Google का जीवीएल आईडी क्या है और यह टीसीएफ़ फ़्रेमवर्क में कब दिखेगा?
इंटिग्रेशन के लिए ज़रूरी शर्तें
Google में रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी शर्तें क्या हैं?
- वेंडर के तौर पर, Google में रजिस्ट्रेशन करना. कृपया वेंडर के तौर पर Google के रजिस्ट्रेशन के लिए, IAB टीसीएफ़ जीवीएल रजिस्ट्री (.JSON फ़ाइल) देखें.
- वेंडर और प्रकाशकों के लिए, Google के साथ काम करने की ज़रूरी शर्तें. कृपया वेंडर के लिए, Google की इंटरऑपरेबिलिटी सलाह पर जाएं.
क्या IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करने वाले प्रकाशक, उन वेंडर के साथ आगे भी काम कर सकते हैं जिन्होंने Google का इंटिग्रेशन पूरा होने के बाद भी जीवीएल पर रजिस्टर नहीं किया है?
किसी प्रकाशक को दर्शकों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, मकसद 3 (दर्शकों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए प्रोफ़ाइल बनाना) और मकसद 4 (दर्शकों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को चुनना) की सहमति लेना क्यों ज़रूरी है? कोई प्रकाशक किसी उपयोगकर्ता के लिए, दर्शकों के हिसाब से विज्ञापन दिखाना चाहता है, लेकिन उनके हिसाब से प्रोफ़ाइल नहीं बनाना चाहता, तो क्या होता है?
- जहां कानूनी तौर पर ज़रूरी हो वहां कुकी या कोई दूसरी लोकल स्टोरज का इस्तेमाल कर सकें [मकसद 1]; और
- विज्ञापनों को दर्शकों के हिसाब से बनाने के लिए, निजी डेटा का संग्रह, उसे शेयर [मकसद 3], और उसका इस्तेमाल [मकसद 4] कर सकें.
अगर कोई प्रकाशक, टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन को इंटिग्रेट नहीं करने का फ़ैसला लेता है और Google को सहमति भेजता है कि वह इस समय ऐसा कर भी रहा है, तो क्या होगा?
Google को टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन के साथ इंटीग्रेट नहीं किया गया है. इसलिए, Google, 1.0 वर्शन की TC स्ट्रिंग को अनदेखा करता रहेगा जैसे कि वे वहां मौजूद ही न हों.
पार्टनर के लिए, IAB टीसीएफ़ के 2.0 वर्शन का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. वे हमारी नीतियों का पालन करने के लिए, दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते रह सकते हैं.
- विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों का वह नियंत्रण, आगे भी काम करना जारी रखेगा जो हमने पिछले साल Ad Manager, AdSense, और AdMob पर प्रकाशकों के लिए लॉन्च किया था.
- जब IAB का पालन करने वाले उनके सीएमपी को सेट अप करने और यह चुनने के दौरान कि वे विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली किन कंपनियों (एटीपी) के साथ काम करना चाहते हैं, तो Google के साथ कमाई करने वाले प्रकाशक, IAB की ग्लोबल वेंडर लिस्ट और Google की एटीपी सूची, दोनों में से कोई भी आईडी चुन सकते हैं. साथ ही, उस आईडी को सीएमपी की अन्य सहमति को लागू करने के लिए भी चुना जा सकता है. अगर कुछ वेंडर, IAB जीवीएल पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन हमारी विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के नियंत्रण में उपलब्ध हैं, तो प्रकाशक उन विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के साथ काम करना जारी रख सकते हैं.