ऐप्लिकेशन को Firebase से अनलिंक करने पर, उपयोगकर्ता मेट्रिक बंद हो जाती हैं. साथ ही, AdMob के पास पहले से इकट्ठा किए गए उपयोगकर्ता मेट्रिक डेटा का ऐक्सेस नहीं रहता.
Firebase से अपने ऐप्लिकेशन अनलिंक करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में सेटिंग पर क्लिक करें.
- लिंक की गई सेवाएं टैब पर क्लिक करें.
- Firebase से जिस ऐप्लिकेशन को अनलिंक करना है उसकी लाइन में पर क्लिक करें.
- Firebase से किया गया लिंक बंद करने के लिए, टॉगल पर क्लिक करें.
- डायलॉग बॉक्स में दी गई जानकारी की समीक्षा करें. इसके बाद, Firebase से अपने ऐप्लिकेशन को अनलिंक करने के लिए, ऐप्लिकेशन अनलिंक करें पर क्लिक करें.