अगर आप किसी विज्ञापन यूनिट के लिए 'विज्ञापन के प्रकार' चुनते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापन चुन रहे हैं. जब विज्ञापन यूनिट, AdMob से विज्ञापन का अनुरोध करती है, तब उसे सिर्फ़ वही विज्ञापन मिल सकता है जो उसके लिए असाइन किए गए किसी विज्ञापन टाइप से मेल खाता हो.
- टेक्स्ट, इमेज, और रिच मीडिया: टेक्स्ट, इमेज, HTML5 / रिच मीडिया विज्ञापन. इनमें सिर्फ़ टेक्स्ट, सामान्य इमेज, एनिमेशन से तैयार इमेज (.GIF) या रिच मीडिया (जैसे कि इंटरैक्टिव विज्ञापन) वाले विज्ञापन शामिल हो सकते हैं.
- वीडियो: वीडियो और ऑडियो कॉन्टेंट वाले विज्ञापन. बैनर विज्ञापन यूनिट में दिखाई देने वाले वीडियो विज्ञापन जब शुरू होते हैं तब हमेशा म्यूट रहते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस विज्ञापन को देखना चाहते हैं, तो वे Google के म्यूट बटन से उसे अनम्यूट कर सकते हैं.
- इंटरैक्टिव: इंटरैक्टिव एलिमेंट वाले विज्ञापन, जैसे कि गेम खेलने देने वाले विज्ञापन या सर्वे.
विज्ञापन यूनिट बनाते समय, आपके चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट से तय होता है कि इसमें किस टाइप के विज्ञापन मौजूद होंगे.
अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए उपलब्ध विज्ञापन टाइप चुनने के लिए:
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन दिखाई नहीं देता है, तो सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करके ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
- सभी विज्ञापन प्रकार चेकबॉक्स चुनें.
विज्ञापन का टाइप टेक्स्ट इमेज वीडियो - सेव करें पर क्लिक करें और अपने दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराएं.