सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

शुरू करना

विज्ञापन का टाइप

अगर आप किसी विज्ञापन यूनिट के लिए 'विज्ञापन के प्रकार' चुनते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी पसंद के हिसाब से विज्ञापन चुन रहे हैं. जब विज्ञापन यूनिट, AdMob से विज्ञापन का अनुरोध करती है, तब उसे सिर्फ़ वही विज्ञापन मिल सकता है जो उसके लिए असाइन किए गए किसी विज्ञापन टाइप से मेल खाता हो.

  • टेक्स्ट, इमेज, और रिच मीडिया: टेक्स्ट, इमेज, HTML5 / रिच मीडिया विज्ञापन. इनमें सिर्फ़ टेक्स्ट, स्टैटिक इमेज, ऐनिमेटेड इमेज (.GIF) या रिच मीडिया (जैसे कि इंटरैक्टिव विज्ञापन) वाले विज्ञापन शामिल हो सकते हैं.
  • वीडियो: वीडियो और ऑडियो सामग्री वाले विज्ञापन.बैनर विज्ञापन यूनिट में दिखाई देने वाले वीडियो विज्ञापन जब शुरू होते हैं तब हमेशा म्यूट रहते हैं. अगर उपयोगकर्ता उस विज्ञापन को देखना चाहते हैं, तो वे Google के म्यूट बटन से उसे अनम्यूट कर सकते हैं.
    • विज्ञापनों के पॉड: इनाम वाले वीडियो विज्ञापनों के लिए, विज्ञापनों के पॉड का इस्तेमाल करें. विज्ञापनों के पॉड, एक इंप्रेशन के दौरान लगातार दो वीडियो दिखाते हैं.
  • इंटरैक्टिव: इंटरैक्टिव एलिमेंट वाले विज्ञापन, जैसे कि गेम खेलने देने वाला विज्ञापन या सर्वे.

विज्ञापन यूनिट बनाते समय, आपके चुने गए विज्ञापन फ़ॉर्मैट से तय होता है कि इसमें किस टाइप के विज्ञापन मौजूद होंगे.

अपनी विज्ञापन यूनिट के लिए उपलब्ध विज्ञापन टाइप चुनना

  1. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  2. उस विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें, जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन दिखाई नहीं देता है, तो सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करके ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  3. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
  5. सभी विज्ञापन प्रकार चेकबॉक्स चुनें.
    विज्ञापन का टाइप     नीले रंग का चेकबॉक्स. टेक्स्ट
    नीले रंग का चेकबॉक्स. इमेज
    नीले रंग का चेकबॉक्स. वीडियो
  6. सेव करें पर क्लिक करें और अपने दूसरे ऐप्लिकेशन के लिए इन चरणों को दोहराएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

1307906094437442058
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false