विज्ञापन यूनिट बनाने के अंतिम चरण में, आपको ऐप्लिकेशन आईडी और किसी भी विज्ञापन यूनिट आईडी को अपने ऐप्लिकेशन कोड में कॉपी करके, चिपकाना होगा. इस लेख में बताया गया है कि ऐप्लिकेशन आईडी और विज्ञापन यूनिट आईडी को कहां ढूंढें और कॉपी करें.
- ऐप्लिकेशन आईडी: AdMob में जोड़े जाने के बाद आपके ऐप्लिकेशन को असाइन किया गया एक यूनीक आईडी नंबर होता है. ऐप्लिकेशन आईडी का इस्तेमाल, ऐप्लिकेशन को पहचानने के लिए किया जाता है.
- AdMob में बनाए जाने के बाद, आपका विज्ञापन आईडी खास आईडी नंबर होता है जो आपके हर विज्ञापन यूनिट को असाइन किया जाता है. विज्ञापन यूनिट आईडी को आपके ऐप्लिकेशन कोड में जोड़ा जाता है. इसका इस्तेमाल विज्ञापन यूनिट से आने वाले विज्ञापन अनुरोध की पहचान के लिए किया जाता है.
लागू करने की प्रक्रिया की और ज़्यादा जानकारी के लिए, सही विज्ञापन फ़ॉर्मैट जैसे कि बैनर, पेज पर अचानक दिखने वाले, इनाम पाने वाले, नेटिव विज्ञापन के हिसाब से, Google Developers के शुरू करने से जुड़े निर्देश Android,iOS देखें. |
कोई ऐप्लिकेशन आईडी खोजना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- अपना ऐप्लिकेशन ढूंढें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन आईडी कॉलम से, ऐप्लिकेशन आईडी कॉपी करने के लिए क्लिक टू कॉपी पर क्लिक करें.
कोई विज्ञापन यूनिट आईडी खोजना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
-
विज्ञापन यूनिट से जुड़े ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
- साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
- अपना ऐप्लिकेशन ढूंढें. इसके बाद, विज्ञापन यूनिट कॉलम से, विज्ञापन यूनिट कॉपी करने के लिए क्लिक टू कॉपी पर क्लिक करें.