AdMob, डेवलपर की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इसके ऑटोमेटेड टूल की मदद से, ऐप्लिकेशन से मिलने वाले रेवेन्यू को बढ़ाया जा सकता है और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है. साथ ही, इससे ऐसी अहम जानकारी मिलती है जिसके आधार पर आगे कोई कार्रवाई की जा सकती है.
AdMob के लिए साइन अप करने का तरीका
अपना AdMob खाता बनाने और उसे चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- पहला चरण: अपना AdMob खाता बनाना
- दूसरा चरण: अपने Google खाते की पुष्टि करना
- तीसरा चरण: पेमेंट पाने के तरीके की जानकारी डालना
पहला चरण: अपना AdMob खाता बनाना
AdMob खाते के लिए साइन अप करते समय, नए या मौजूदा Google खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपना AdMob खाता बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाएं.
- अपने Google खाते में साइन इन करें. अगर आपके पास कोई Google खाता नहीं है, तो खाता बनाएं पर क्लिक करें.
- चुनें कि AdMob आपके हिसाब से सहायता और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भेजे या नहीं.
- उस देश या इलाके को चुनें जहां फ़िलहाल आपका निवास है, ताकि हम आपकी पहचान की पुष्टि कर सकें और आपको पेमेंट मिल सके. इसे बाद में बदला नहीं जा सकता.
- AdMob पर अपना Google पब्लिशर खाता बनाने के लिए, खाते से जुड़ी पूरी जानकारी दें:
देखें कि आप सही Google खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं. अगर आपके पास पहले से AdSense या अन्य प्रॉडक्ट के लिए Google पब्लिशर खाता है, तो पक्का करें कि आप उसी पब्लिशर खाते से जुड़े Google खाते का इस्तेमाल करें.
AdMob के लिए साइन अप करने से पहले, Google खाता बदलने के लिए सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज या नाम पर क्लिक करें. इसके बाद, 'खाता जोड़ें' पर क्लिक करें.
- चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाकर पुष्टि करें कि आपने नियम और शर्तें पढ़ ली हैं.
- AdMob का इस्तेमाल शुरू करें पर क्लिक करें.
दूसरा चरण: अपने Google खाते की पुष्टि करना
- अपना फ़ोन नंबर डालें.
अगर आपने Google पर पहले ही अपने खाते की पुष्टि कर ली है, तो आपको फ़ोन नंबर की मदद से खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपके खाते के लिए यह ज़रूरी है, तो AdMob के लिए साइन अप करने के दौरान, आपको पुष्टि करने के लिए प्रॉम्प्ट दिखेगा.
- चुनें कि आपको पुष्टि करने के लिए कोड, मैसेज (एसएमएस) से पाना है या वॉइस कॉल के ज़रिए.
- भेजें पर क्लिक करें. आपने पिछले चरण में जो तरीका चुना था उसी के ज़रिए, जल्द ही आपको कोड भेजा जाएगा.
- पुष्टि करने के लिए, आपको मिला छह अंकों का कोड डालें और सबमिट करें पर क्लिक करें. अगर आपको पिन नहीं मिला है, तो आप फिर से कोशिश करने के लिए नया कोड भेजें पर क्लिक करें.
तीसरा चरण: अपने पेमेंट के तरीके की जानकारी डालना
AdMob खाते के लिए, पहली बार साइन अप करने पर, आपके खाते की पुष्टि की जाती है. इसके बाद, उससे विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिलती है.
खाते की पुष्टि के लिए, आपको पेमेंट के तरीके की जानकारी डालनी होगी. पेमेंट के तरीके की जानकारी में आपका नाम, खाता टाइप (व्यक्तिगत या कारोबारी), और पेमेंट का पता शामिल होता है.