हमें पता है कि कोई तीसरा पक्ष, आपकी जानकारी या अनुमति के बिना आपके विज्ञापनों पर अमान्य गतिविधि शुरू कर सकता है. ऐसा दो तरीकों से किया जा सकता है:
- मैन्युअल रूप से: पार्टी खुद गतिविधि शुरू करती है या दूसरों को ऐसा करने के लिए बढ़ावा देती है
- अपने-आप: इसमें तीसरा पक्ष, क्लिक बॉट जैसे अपने-आप काम करने वाले किसी तरीके का इस्तेमाल करता है
इस तरह की गतिविधि, विज्ञापनों में उपयोगकर्ता की असली दिलचस्पी नहीं दिखाती. इसलिए, इन पैटर्न की पहचान करने और उन्हें अमान्य के रूप में फ़िल्टर करने के लिए जांच सिस्टम में लगातार सुधार किए जा रहे हैं. Google अमान्य गतिविधि को कैसे रोकता है, इसके बारे में ज़्यादा जानें.
हालांकि, यह पक्का करना पब्लिशर की ज़िम्मेदारी है कि उसके विज्ञापनों पर होने वाली गतिविधि मान्य है. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप अमान्य गतिविधि रोकने के बारे में हमारी सलाह देखें. अगर चाहें, तो छेड़छाड़ की घटनाओं की जानकारी हमें दें.
अगर आपका खाता अमान्य गतिविधि की वजह से बंद कर दिया गया है और आपको लगता है कि छेड़छाड़ की किसी गतिविधि की वजह से ऐसा हुआ था, तो कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे बंद किए गए खातों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.