अगर आपके AdMob खाते का ऐक्सेस एक से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं के पास है, तो AdMob ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:
- 'Firebase के लिए Google Analytics' का डेटा, AdMob के यूज़र इंटरफ़ेस पर दिख सकता है. जिस उपयोगकर्ता के पास AdMob खाते का ऐक्सेस है वह यह डेटा भी ऐक्सेस कर पाएगा.
- किसी ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ने के लिए, आपके पास AdMob खाते में एडमिन की अनुमतियां होनी चाहिए.
- आपके पास यह विकल्प होता है कि आप अन्य उपयोगकर्ताओं को अपने Firebase खाते के अलग-अलग लेवल का ऐक्सेस दे सकें. इसके लिए, आपको Firebase कंसोल का इस्तेमाल करना होगा. अपने Firebase प्रोजेक्ट में लोगों को जोड़ने का तरीका देखें.
- अगर आपके AdMob खाते के किसी अन्य उपयोगकर्ता ने पहले से ही ऐप्लिकेशन को Firebase से जोड़ दिया है, तो Firebase कंसोल का इस्तेमाल करके आपको उसे ऐक्सेस देना होगा.