सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Implementation guidance

बैनर विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश: 300x250

300x250 विज्ञापन, आईएबी मीडियम रेक्टैंगल है, जो फ़ोन और टैबलेट दोनों के लिए उपलब्ध है. हालांकि, सभी AdMob/AdSense की नीतियां और बैनर विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश अब भी लागू होते हैं. इसके बावजूद, हम खास साइज़ और आकार की वजह से इस बैनर विज्ञापन के साइज़ के बारे में खास दिशा-निर्देश देना चाहते हैं. बैनर विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google Developers साइट पर जाएं.

यहां, कुछ दिशा-निर्देश और सबसे सही तरीके दिए गए हैं. इनसे, 300x250 विज्ञापन को लागू करने के बारे में जानकारी मिलेगी. यहां दिए गए उदाहरणों से आपको सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले, 300x250 विज्ञापन को लागू करने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, यह भी पता चलेगा कि ये तरीके, उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए बनी हमारी नीतियों के हिसाब से ठीक हैं या नहीं.

हम कुछ तरीकों से बैनर विज्ञापन लागू करने की सलाह नहीं देते हैं. हालांकि, इनसे खास तौर से हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं होता है. इसके बावजूद, अगर ऐसे किसी तरीके को इस्तेमाल करने की वजह से कोई गलत गतिविधि होती है, तो हम उसके ख़िलाफ़ ज़रूरी कदम उठा सकते हैं. इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने से अमान्य गतिविधि हो सकती है और/या Google आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाना बंद कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया हमारे विज्ञापन ट्रैफ़िक क्वालिटी संसाधन केंद्र पर जाएं.

गलत तरीके

ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट की नकल करने वाला विज्ञापन (नीति के ख़िलाफ़)

विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट जैसे नहीं दिखने चाहिए. विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच साफ़ तौर पर फ़र्क़ दिखना चाहिए. उदाहरण के लिए, गैलरी में, विज्ञापनों में यह साफ़ तौर पर बताया जाना चाहिए कि वे गैलरी में दिखाई गई फ़ीचर इमेज नहीं हैं.

ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को ओवरलैप करने वाला विज्ञापन (नीति के ख़िलाफ़)

विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट पर फ़्लोट या होवर न करें. इसमें ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को कवर करने वाले बैकग्राउंड पर विज्ञापन डालना शामिल है. विज्ञापन, अचानक से दिखने वाले नहीं होने चाहिए या ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को ढकने वाले भी नहीं होने चाहिए.

बिना कॉन्टेंट वाली स्क्रीन पर विज्ञापन (नीति के ख़िलाफ़)

विज्ञापनों को, स्क्रीन पर 'सबसे आखिर' में नहीं रखा जाना चाहिए. साथ ही, कोई ऐसा तरीका होना चाहिए, ताकि विज्ञापन पर क्लिक किए बिना बाहर निकला जा सके (उदाहरण के लिए, 'वापस जाएं' या 'मेन्यू' बटन). इसके अलावा, उपयोगकर्ता को बताया जाना चाहिए कि होम बटन से ऐप्लिकेशन बंद हो जाएगा.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन का उदाहरण, जिसका डाइमेंशन 300 x 250 है.

इंटरैक्टिव एलिमेंट के बगल में मौजूद विज्ञापन

अगर विज्ञापनों को ऐप्लिकेशन में दूसरे एलिमेंट के काफ़ी करीब डाला जाता है, तो उन पर अनजाने में क्लिक हो सकते हैं. अनजाने में होने वाले क्लिक से बचने के लिए, बैनर विज्ञापनों को इंटरैक्टिव एलिमेंट और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बगल में नहीं डालना चाहिए. इनमें ये शामिल हो सकते हैं (हालांकि, ये इन ही तक सीमित नहीं हैं):

  • नेविगेशन बटन, जैसे कि "आगे बढ़ें" बटन.
  • इंटरैक्टिव कॉन्टेंट, जैसे कि टेक्स्ट चैट बॉक्स या इमेज गैलरी की कोई इमेज.
  • गेम की स्क्रीन जिस पर उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन से लगातार इंटरैक्ट करते हैं.
  • ऐप्लिकेशन बंद करने की पुष्टि वाली स्क्रीन पर "बंद करें" बटन या उसके जैसा कुछ.
उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन का उदाहरण, जिसका डाइमेंशन 300 x 250 है.

बंद करने या खारिज करने के पसंद के मुताबिक तरीके

बंद करने या खारिज करने के पसंद के मुताबिक तरीकों में, एक कस्टम X बटन, बंद करने का एक कस्टम बटन या ऐसा टेक्स्ट शामिल है जिससे पता चलता है कि उपयोगकर्ता को विज्ञापन बंद करने के लिए उस पर क्लिक करना होगा. इनमें और भी तरीके शामिल हो सकते हैं. इन बटन या टेक्स्ट को विज्ञापन को ओवरलैप नहीं करना चाहिए या इन्हें विज्ञापन के बगल में नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसी प्लेसमेंट की वजह से अनजाने में बहुत ज़्यादा क्लिक हो सकते हैं.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

ओवरलैप करने वाला 'बंद करें' बटन

अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन का उदाहरण, जिसका डाइमेंशन 300 x 250 है.                   अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन का उदाहरण, जिसका डाइमेंशन 300 x 250 है.

लागू करने की अन्य कार्रवाइयां और सबसे सही तरीके

फ़ुल स्क्रीन को रोकना या लेवल में बदलना

रोकने या लेवल को बदलने वाली पूरी स्क्रीन पर 300x250 साइज़ के विज्ञापन देने के तरीके का इस्तेमाल तब तक किया जा सकता है, जब तक इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि लोगों को ऐप्लिकेशन फिर से चलाने के लिए न तो विज्ञापन देखने को कहा जाए और न ही उनसे क्लिक कराया जाए. विज्ञापन, स्क्रीन पर मौजूद दूसरे इंटरैक्टिव एलिमेंट से भी अलग होना चाहिए.

विज्ञापन को साफ़ तौर पर दिखाना

विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से अलग होने चाहिए. यह सुझाव दिया जाता है कि आप विज्ञापनों को इस तरह से लेबल करें, उन्हें ऐसी जगह पर रखें या उन्हें इस तरह से दिखाएं कि उपयोगकर्ता यह जान सकें कि यह एक प्रायोजित विज्ञापन है और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट का हिस्सा नहीं है. हालांकि, विज्ञापनों को किसी ऐसी मैसेज सेवा से लेबल न करें जो उपयोगकर्ताओं को विज्ञापनों पर क्लिक करने या उन्हें देखने के लिए बढ़ावा देती हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15295028198706372278
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false