बैनर विज्ञापन को गलत तरीके से लागू करने के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं. इनकी वजह से, ऐप्लिकेशन में क्लिक किए जा सकने वाले एलिमेंट की वजह से, विज्ञापनों में अमान्य गतिविधि होने की संभावना बढ़ जाती है.
इंटरैक्टिव एलिमेंट के बगल में मौजूद विज्ञापन
अगर बैनर विज्ञापनों को, ऐप्लिकेशन में दूसरे एलिमेंट के काफ़ी करीब डाला जाता है, तो उन पर अनजाने में क्लिक हो सकते हैं. अनजाने में हुए क्लिक से बचने के लिए, बैनर विज्ञापनों को इंटरैक्टिव एलिमेंट और ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट के बगल में नहीं डालना चाहिए. ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट में ये शामिल हो सकते हैं (हालांकि, ये इन्हीं तक सीमित नहीं है):
- "आगे बढ़ें" बटन या कस्टम ऐप्लिकेशन मेन्यू बार जैसे नेविगेशन बटन.
- इंटरैक्टिव कॉन्टेंट, जैसे कि टेक्स्ट चैट बॉक्स या इमेज गैलरी की कोई इमेज.
- गेम की स्क्रीन जिस पर उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन से लगातार इंटरैक्ट करते हैं.
अगर बैनर विज्ञापन पर अनजाने में बहुत ज़्यादा क्लिक हो जाते हैं, तो यह बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट आपके ऐप्लिकेशन या खाते को खतरे में डाल सकता है. हम ऐसे बैनर विज्ञापन लागू न करने की सलाह देते हैं.
उदाहरण देखने के लिए क्लिक करेंऐप्लिकेशन आइटम के बीच विज्ञापन सैंडविच
उदाहरण के तौर पर, यहां दिए गए बैनर विज्ञापन में ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच, विज्ञापन का एक सैंडविच दिखता है: इंटरैक्टिव ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट और नीचे दिए गए कस्टम ऐप्लिकेशन नेविगेशन/मेन्यू बटन. हो सकता है कि उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन के साथ ज़्यादा बार जुड़ने पर इस बैनर विज्ञापन को कई बार पार कर लें. इसलिए, ऐसी स्थिति में बैनर विज्ञापन पर क्लिक करने की संभावना ज़्यादा होती है. अगर बैनर विज्ञापन पर अनजाने में बहुत ज़्यादा क्लिक हो जाते हैं, तो यह बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट आपके ऐप्लिकेशन या खाते को खतरे में डाल सकता है. हम ऐसे बैनर विज्ञापन लागू न करने की सलाह देते हैं.
उदाहरण देखने के लिए क्लिक करेंऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से ओवरलैप होने वाला विज्ञापन (नीति के ख़िलाफ़)
बैनर विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट पर फ़्लोट या होवर नहीं करने चाहिए. अगर किसी ऐप्लिकेशन में स्क्रोल करने का मेन्यू है, तो बैनर विज्ञापन इस मेन्यू के कॉन्टेंट के ऊपर पॉप-अप नहीं होने चाहिए और न ही इसके ऊपर रखे जाने चाहिए, जैसा कि इस उदाहरण में दिखाया गया है. साथ ही, जब उपयोगकर्ता स्क्रोल करते हैं, तब बैनर विज्ञापन नहीं हिलने चाहिए, क्योंकि उपयोगकर्ता मेन्यू पर क्लिक करने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि, इसके बजाय कभी गलती से विज्ञापन पर क्लिक कर सकते हैं. इस तरह का बदलाव, नीति के ख़िलाफ़ है. हमारे पास आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बंद करने का अधिकार है.
उदाहरण देखने के लिए क्लिक करेंYou can watch this video about overlapping content and how to resolve it if you receive a policy violation.
Understand the Banner ad overlapping content policy & solve a violation