सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Implementation guidance

बैनर विज्ञापन लगाने के गलत तरीके

बैनर विज्ञापन को गलत तरीके से लगाने के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं. इन स्थितियों में विज्ञापन, ऐप्लिकेशन में मौजूद क्लिक किए जा सकने वाले एलिमेंट के काफ़ी करीब हो जाते हैं. इस वजह से विज्ञापनों में अमान्य गतिविधि होने की संभावना बढ़ जाती है.

इंटरैक्टिव एलिमेंट के बगल में मौजूद विज्ञापन

अगर बैनर विज्ञापनों को ऐप्लिकेशन में अन्य एलिमेंट के काफ़ी करीब डाला जाता है, तो उन पर अनजाने में क्लिक होने की संभावना काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाती है. अनजाने में होने वाले क्लिक से बचने के लिए, बैनर विज्ञापनों को इंटरैक्टिव एलिमेंट और ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट के बगल में नहीं डालना चाहिए. ऐसे एलिमेंट और कॉन्टेंट के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

  • नेविगेट करने की सुविधा देने वाले बटन, जैसे कि "आगे बढ़ें" बटन या कस्टम ऐप्लिकेशन मेन्यू बार.
  • इंटरैक्टिव कॉन्टेंट, जैसे कि टेक्स्ट चैट बॉक्स या इमेज गैलरी की कोई इमेज.
  • गेम की स्क्रीन जिस पर उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन से लगातार इंटरैक्ट करते हैं.

अगर बैनर विज्ञापन पर अनजाने में बहुत ज़्यादा क्लिक हो जाते हैं, तो यह बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट आपके ऐप्लिकेशन या खाते को खतरे में डाल सकता है. हम इस तरह से विज्ञापन न लगाने की सलाह देते हैं.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

AdMob में अस्वीकार किए गए बैनर विज्ञापन का उदाहरण.

ऐप्लिकेशन आइटम के बीच विज्ञापन सैंडविच

उदाहरण के तौर पर, यहां दिए गए बैनर विज्ञापन में ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच, विज्ञापन का एक सैंडविच दिखता है: इंटरैक्टिव ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट और नीचे दिए गए कस्टम ऐप्लिकेशन नेविगेशन/मेन्यू बटन. हो सकता है कि उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन के साथ ज़्यादा बार जुड़ने पर इस बैनर विज्ञापन को कई बार पार कर लें. इसलिए, ऐसी स्थिति में बैनर विज्ञापन पर क्लिक करने की संभावना ज़्यादा होती है. अगर बैनर विज्ञापन पर अनजाने में बहुत ज़्यादा क्लिक हो जाते हैं, तो यह बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट आपके ऐप्लिकेशन या खाते को खतरे में डाल सकता है. हम इस तरह से विज्ञापन न लगाने की सलाह देते हैं.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

बिना अनुमति वाले बैनर विज्ञापन का उदाहरण.

ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट से ओवरलैप होने वाला विज्ञापन (नीति के ख़िलाफ़)

बैनर विज्ञापन, ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट पर फ़्लोट या होवर नहीं करने चाहिए. अगर किसी ऐप्लिकेशन में स्क्रोल करने का मेन्यू है, तो बैनर विज्ञापन इस मेन्यू के कॉन्टेंट के ऊपर पॉप-अप नहीं होने चाहिए और न ही इसके ऊपर रखे जाने चाहिए, जैसा कि इस उदाहरण में दिखाया गया है. साथ ही, जब उपयोगकर्ता स्क्रोल करते हैं, तब बैनर विज्ञापनों को इधर-उधर हिलना नहीं चाहिए. अगर विज्ञापन हिलते हैं, तो हो सकता है कि उपयोगकर्ता जब मेन्यू पर क्लिक करना चाहें, तब गलती से विज्ञापन क्लिक हो जाए. बैनर विज्ञापनों का हिलना और कॉन्टेंट के ऊपर पॉप-अप होना, नीति के ख़िलाफ़ माना जाता है. ऐसे मामलों में, हम आपके ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

बिना अनुमति वाले बैनर विज्ञापन का उदाहरण.

You can watch this video about overlapping content and how to resolve it if you receive a policy violation.

Understand the Banner ad overlapping content policy & solve a violation

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12789665257762353840
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false