सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

सुझाए गए बैनर लागू करना

विज्ञापन को इंटरैक्टिव ऐलीमेंट से अलग किया गया

ऐप्लिकेशन इंटरैक्टिव ऐलीमेंट से बैनर विज्ञापन को अलग करने से, उपयोगकर्ता की भ्रम की स्थिति और अनजाने में हुए क्लिक को कम करने में मदद मिलती है. अनजाने में हुए क्लिक से बचने के लिए, विज्ञापनों और क्लिक करने लायक ऐलीमेंट का अलग-अलग होना बहुत अहम है. ऐसा इसलिए होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन का आकार सीमित होता है. यह विज्ञापन और ऐप्लिकेशन के इंटरैक्टिव हिस्से के बीच, क्लिक न किया जा सकने वाला एक बॉर्डर बनाकर या किसी दूसरे तरीके की मदद से ऐप्लिकेशन की सामग्री को बैनर विज्ञापन से अलग करने में मदद करता है. नीचे दिए गए उदाहरण, इसे लागू करने के नमूने हैं जो बैनर विज्ञापन को कस्टम नेविगेशनल बटन के साथ इंटरैक्टिव सामग्री से अलग करते हैं.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर

सुझाए गए बैनर का उदाहरण.

ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे

AdMob में सुझाए गए बैनर का उदाहरण.

विज्ञापन को ऐप्लिकेशन सामग्री से बॉर्डर की मदद से अलग किया गया

उपयोगकर्ता जब दूसरी सामग्री के बीच स्क्रोल करता है, तब स्क्रीन पर बने रहने वाले बैनर विज्ञापन स्क्रीन के सबसे ऊपर या निचले हिस्से पर दिखाए जा सकते हैं. ऐसा तब तक मुमकिन होगा, जब तक ऐप्लिकेशन सामग्री और विज्ञापन बीच बॉर्डर और/या काफ़ी जगह हो, खासकर नेविगेशनल ऐलीमेंट से जैसे कि मेन्यू बार. अगर किसी बॉर्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह सुझाव दिया जाता है कि बॉर्डर क्लिक न किया जा सकने वाला हो. नीचे दिए गए उदाहरण में ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर या निचले हिस्से में बैनर विज्ञापन को लागू करने का तरीका बताया गया हैं. इसमें विज्ञापन को विज्ञापन सामग्री से और/या कस्टम नेविगेशन और मेन्यू बटन से साफ़ तौर पर अलग-अलग किया गया है.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर

सुझाए गए बैनर का उदाहरण.

ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे

AdMob में सुझाए गए बैनर का उदाहरण.

कस्टम नेविगेशन बटन के साथ

AdMob में सुझाए गए बैनर विज्ञापन का उदाहरण.

बैनर विज्ञापन के लिए एक निश्चित जगह तय करें

बैनर विज्ञापन, स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन सामग्री लोड होने के बाद लोड हो सकते हैं. कभी-कभी लोड होने में लगने वाली देरी की वजह से, स्क्रीन पर ऐप्लिकेशन सामग्री को देखने में रुकावट आती है और विज्ञापन वहां दिखाई देने लगता है जहां ऐप्लिकेशन की सामग्री मूल रूप से थी. उपयोगकर्ता असल ऐप्लिकेशन सामग्री के बजाय गलती से विज्ञापन पर क्लिक कर सकते हैं. यह सुझाव दिया जाता है कि आप बैनर विज्ञापन के लिए एक निश्चित जगह तय करें, ताकि उस जगह में कोई ऐप्लिकेशन सामग्री दिखाई न दे.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

AdMob में सुझाए गए बैनर विज्ञापन का उदाहरण.

अडैप्टिव बैनर को लागू करके कई आकारों वाली स्क्रीन के डिवाइस को शामिल करें

अडैप्टिव बैनर वे विज्ञापन यूनिट हैं जो किसी भी डिवाइस और ओरिएंटेशन के लिए सबसे अच्छा आकार देते हैं. सबसे अच्छा विज्ञापन का आकार चुनने के लिए, अडैप्टिव बैनर तय ऊंचाई की बजाय चौड़ाई-ऊंचाई के अनुपात का इस्तेमाल करते हैं. इससे ऐसे बैनर विज्ञापन बनते हैं जो डिवाइस और कई आकारों वाली स्क्रीन में, स्क्रीन का ज़्यादा अनुकूल हिस्सा घेरते हैं.

Android और iOS के लिए अडैप्टिव बैनर के बारे में ज़्यादा जानें.  

ध्यान दें कि स्मार्ट बैनर भी उपलब्ध हैं, लेकिन ये चुनी गई ऊंचाई के मुताबिक, सिर्फ़ स्क्रीन की चौड़ाई को भरने के लिए फैलते हैं. Google Developers पर ज़्यादा जानें. 

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

सुझाए गए बैनर का उदाहरण.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17554108836979570251
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false