सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव करने के लिए, किसी ऐप्लिकेशन के विज्ञापन अनुरोध को टैग करना

इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़ा कानून (कोपा), 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाई गई वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और सेवाओं पर लागू होता है. इसके अलावा, सामान्य ऑडियंस वाले ऐसे ऐप्लिकेशन, वेबसाइटों या सेवाओं पर भी लागू होता है जिनके उपयोगकर्ताओं की उम्र 13 साल से कम है.

कॉन्टेंट के मालिक के तौर पर, आपके पास अपने ऐप्लिकेशन का कंट्रोल होता है. आम तौर पर, आपको यह कंट्रोल करना होता है कि आपका कॉन्टेंट कोपा की नीतियों का पालन कर रहा है या नहीं. हालांकि, कुछ मामलों में आपकी ओर से सूचना न मिलने पर भी, कोपा के तहत Google, अपनी जवाबदेही के हिसाब से आपके ऐप्लिकेशन को बच्चों के लिए सही मान सकता है. ऐसे मामलों में, हम आपको सूचना देने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा, अगर आपको कोई खास ट्रीटमेंट चाहिए, तो नीचे दिए गए टूल का इस्तेमाल करके हमें इस बारे में बताएं.

ध्यान रखें कि कोपा के तहत, आपकी दूसरी कानूनी जवाबदेहियां भी हो सकती हैं. कृपया एफ़टीसी के दिशा-निर्देश देखें और अपने कानूनी सलाहकार से संपर्क करें. कृपया ध्यान रखें कि Google के टूल, नियमों का पालन करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनसे किसी भी पब्लिशर को यह छूट नहीं मिलती है कि वह अपनी कानूनी जवाबदेही को अनदेखा करे.

अगर कोई Google की विज्ञापन सेवाओं का इस्तेमाल करता है और वह चाहता है कि हम उसके ऐप्लिकेशन के विज्ञापन अनुरोधों को बच्चों के लिए बनाएं, तो वह हमें सूचना देने के लिए इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकता है:

अगर किसी ऐप्लिकेशन के विज्ञापन अनुरोधों को, बच्चों को ध्यान में रखते हुए व्यवहार/बर्ताव करने के लिए टैग किया जाता है, तो हम ऐसे विज्ञापन अनुरोधों के लिए, दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन और रीमार्केटिंग विज्ञापन बंद करने की कोशिश करेंगे. इस निर्देश को लागू होने में कुछ समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5626018052742714793
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false