ऐप्लिकेशन लोड होते समय या उससे बाहर निकलने के दौरान
ऐप्लिकेशन लोड होते समय या उससे बाहर निकलने के दौरान, इंटरस्टीशियल (अचानक दिखने वाले) विज्ञापन न दिखाएं, क्योंकि इन विज्ञापनों को सिर्फ़ ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट के पेजों के बीच में ही दिखाया जाना चाहिए. विज्ञापनों को ऐसे ऐप्लिकेशन में नहीं दिखाया जाना चाहिए जो डिवाइस के बैकग्राउंड में या ऐप्लिकेशन के बाहर चल रहे हों. उपयोगकर्ता को साफ़ तौर पर यह पता चलना चाहिए कि विज्ञापन किस ऐप्लिकेशन से जुड़ा है या उसे किस ऐप्लिकेशन में दिखाया गया है. हमारा सुझाव है कि ऐप्लिकेशन लोड होते समय या उस पर वापस स्विच करते समय, ऐप्लिकेशन खोलने पर नज़र आने वाला विज्ञापन दिखाएं.
'अनुमति नहीं है' का उदाहरण: जब कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन लॉन्च करता है
इंटरस्टीशियल विज्ञापनों को दोहराना या बार-बार दिखाना
ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखाकर परेशान न करें. इंटरस्टीशियल विज्ञापनों को बार-बार दिखाने से खराब उपयोगकर्ता अनुभव मिलता है. इनकी वजह से उपयोगकर्ता अनजाने में क्लिक भी कर सकते हैं.
यहां कुछ ऐसे विज्ञापनों के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें लागू करते समय नियमों का पालन नहीं किया गया है. हालांकि, इनमें इनके अलावा, और भी उदाहरण हो सकते हैं:
- उपयोगकर्ता की हर कार्रवाई के बाद, पेज पर इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखाना. इसमें क्लिक, स्वाइप के अलावा और भी कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. आपको अपने ऐप्लिकेशन में, उपयोगकर्ता की हर दो कार्रवाइयों के बाद एक से ज़्यादा इंटरस्टीशियल विज्ञापन नहीं दिखाने चाहिए. कृपया ध्यान दें कि जब कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन में वापस जाएं बटन पर क्लिक करता है, तब भी यह शर्त लागू होती है.
- जब कोई उपयोगकर्ता इंटरस्टीशियल विज्ञापन देखने के बाद उसे बंद करता है, उसके तुरंत बाद एक और इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखाना.
जब भी कोई उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन में क्लिक करता है, तो ऐप्लिकेशन को हर बार पेज पर इंटरस्टीशियल विज्ञापन ट्रिगर नहीं करना चाहिए.
विज्ञापनों का प्लेसमेंट इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए कि ऐप्लिकेशन का मुख्य कॉन्टेंट ही छिप जाए. विज्ञापनों का प्लेसमेंट इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए कि ऐप्लिकेशन में इधर-उधर जाने या उसके मुख्य कॉन्टेंट और फ़ंक्शन के साथ इंटरैक्ट करने में रुकावट पैदा हो.
अनचाहे ढंग से लॉन्च होने वाले पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन
इंटरस्टीशियल विज्ञापनों से उपयोगकर्ताओं को हैरान न करें. जब उपयोगकर्ता कोई दूसरा टास्क कर रहा हो, (उदाहरण के लिए, वह कोई गेम खेल रहा हो, फ़ॉर्म भर रहा हो या कॉन्टेंट पढ़ रहा हो) और अगर उसी समय पेज पर इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखते हैं, तो वह उपयोगकर्ता उस विज्ञापन पर अनजाने में क्लिक कर सकता है. इससे उपयोगकर्ता अनुभव खराब होता है. इस वजह से, इंटरस्टीशियल विज्ञापन सिर्फ़ आपके ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच लॉजिकल ब्रेक (उदाहरण के लिए, पेज, स्टेज या लेवल) पर लागू किए जाने चाहिए. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि उपयोगकर्ता विज्ञापन से इंटरैक्ट करने के लिए तैयार है.
एक सामान्य समस्या यह है कि भले ही आप विज्ञापन को पेज के कॉन्टेंट के बीच में लोड करना चाहें, लेकिन कॉन्टेंट वाले नए पेज के लोड होने के तुरंत बाद विज्ञापन अपने-आप दिखने लगता है. ऐसा इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के इंतज़ार के समय की वजह से होता है. इससे बचने के लिए हमारा सुझाव है कि आप पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन को पहले से लोड कर लें. अपने इंटरस्टीशियल विज्ञापन को पहले से लोड करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. इसके लिए, कृपया Android और iOS पर चलने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, AdMob के इंटरस्टीशियल विज्ञापन डेवलपर से जुड़े दिशा-निर्देश पढ़ें.
'अनुमति नहीं है' का उदाहरण: ऐप्लिकेशन खोलते समय इंटरस्टीशियल विज्ञापन लॉन्च होता है
आप इस वीडियो में पेज पर अचानक दिखने वाले उन विज्ञापनों के बारे में जान सकते हैं जो अनचाहे ढंग से लॉन्च हो जाते हैं. इस वीडियो में यह भी बताया है कि अगर नीति का उल्लंघन करने पर आपको कोई चेतावनी मिलती है, तो उसे कैसे ठीक करें.
Understand the Interstitials that launch unexpectedly policy & solve a violation
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.