नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

सुझाए गए 'पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन' लागू करना

पेज के कॉन्टेंट, लेवल या स्टेज के बीच

अगर आपका ऐप्लिकेशन अलग-अलग लेवल या स्टेज वाला गेम है, तो पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन को इनमें से एक या ज़्यादा स्टेज के बीच रखें. दो लेवल के बीच का ब्रेक, उपयोगकर्ता को स्वाभाविक रूप से स्टॉप पॉइंट देता है. साथ ही, उन्हें पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन का सही तरीके से आकलन भी करने देता है. अगर आपका ऐप्लिकेशन कोई गेम नहीं है, लेकिन उसमें कई पेज या सेक्शन हैं, तो कुछ स्क्रीन या कार्रवाइयों के बाद पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन डालें. जब भी उपयोगकर्ता कार्रवाई करे, तब हर बार पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन न डालें.

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

AdMob इंटरफ़ेस, जिसमें अचानक दिखने वाले विज्ञापन का सुझाव दिखाया गया है.

यह सुझाव दिया जाता है कि पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन, ब्रेक पेज के बाद के बजाय पहले दिखें. उपयोगकर्ता को अक्सर ब्रेक पेज पर, आगे बढ़ें बटन (या ऐसा ही कोई बटन) पर टैप करना होता है. लेवल के बीच और आगे बढ़ें बटन के बाद दिखने वाले विज्ञापन हैरान करने वाले हो सकते हैं. हमारा सुझाव है कि लेवल या स्टेज के बीच के पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन, जारी रखें या अगले लेवल के बटन से पहले, साफ़ तौर पर दिखें. ऐसा करने से, आगे बढ़ें बटन के बजाय, अनजाने में विज्ञापन पर क्लिक करने वाले उपयोगकर्ताओं के अनजाने में हुए विज्ञापन क्लिक कम हो सकते हैं.

अगर किसी ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ता बार-बार टैप करते हैं, तो यह सुझाव दिया जाता है कि पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन, लेवल के डिसप्ले से पहले और किसी लेवल के खत्म होने के बाद, कुछ समय के ठहराव के बाद दिखाए जाएं. यह ठहराव, लोड हो रहा है या कृपया इंतज़ार करें स्क्रीन या प्रोग्रेस-बार/व्हील के तौर पर नज़र आ सकता है. इससे उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर टैप करने से रोकने का विकल्प मिलता है. इससे यह भी पता चलता है कि आगे क्या दिखने वाला है. साथ ही, इससे अनजाने में हुए क्लिक कम हो सकते हैं.

 

उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें

सुझाए गए इंटरस्टीशियल को दिखाने वाला AdMob इंटरफ़ेस.

विज्ञापन के इंतज़ार की संभावित अवधि के लिए खाता

मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नेटवर्क के इंतज़ार के समय की वजह से, आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन में पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों की डिलीवरी पर असर पड़ सकता है. इंतज़ार की इस अवधि की वजह से, विज्ञापन गलत समय पर या अनचाहे समय पर भी उपयोगकर्ता की स्क्रीन पर दिख सकते हैं. देखें कि पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन के दिखने के बीच की अवधि में उपयोगकर्ता क्या कर सकता है. साथ ही, अपने उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन दिखाते समय, इंतज़ार का समय कम करने के लिए, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों को पहले से लोड करने का तरीका आज़माएं. पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों को पहले से लोड करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Androidऔर iOS के लिए बनाए गए ऐप्लिकेशन के लिए, AdMob के पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापन के डेवलपर के लिए दिए गए दिशा-निर्देश देखें.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
false
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175