Google को उन सभी पाबंदियों को मानना होगा जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़िस ऑफ़ फ़ॉरेन एसेट्स कंट्रोल (ओएफ़एसी) ने लगाई हैं. इस वजह से, AdMob इन देशों या इलाकों के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है:
- क्रीमिया
- क्यूबा
- तथाकथित दोनेत्स्क पीपल्स रिपब्लिक (डीएनआर) और लुहांस्क पीपल्स रिपब्लिक (एलएनआर)
- ईरान
- उत्तर कोरिया
- सीरिया
हाल ही में जोड़े गए इलाके
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जिस पर हाल ही में ओएफ़एसी की पाबंदियां लगाई गई हैं (उदाहरण के लिए, क्रीमिया), तो आपका AdMob खाता निलंबित कर दिया जाएगा. हम आपको ईमेल के ज़रिए बताएंगे कि आपका खाता निलंबित किया गया है. इसके लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा या छूट की कोई गुंजाइश नहीं होगी. अगर आपको लगता है कि आपका खाता निलंबित नहीं किया जाना चाहिए था, तो कृपया इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपील करें.
पाबंदी वाले इलाकों में खाता ऐक्सेस करना
अगर आपका खाता ऐसे देशों या इलाकों में नहीं है जहां पाबंदियां लगाई गई हैं, तो भी आप पर असर पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि अगर आप किसी ऐसे देश या इलाके में मौजूद हैं जहां पाबंदियां लगाई गई हैं, तो आपको AdMob में साइन इन करने का विकल्प नहीं दिखेगा. हालांकि, आपको AdMob सहायता केंद्र, नीति केंद्र, और AdMob की उन सभी वेबसाइटों को ऐक्सेस करने की सुविधा मिलती है जिनके लिए साइन इन करने की ज़रूरत नहीं होती है.
मौजूदा खातों के लिए रिफ़ंड पाना
इन इलाकों में अमेरिका की लगाई गई पाबंदियों की वजह से, आपके खाते में जमा किसी भी रकम के लिए आपको कोई पेमेंट नहीं मिलेगा. इस मामले में छूट की कोई गुंजाइश नहीं होगी. आने वाले समय में अगर पाबंदियां हटा दी जाती हैं, तो उस स्थिति में हम आपको पेमेंट कर सकते हैं.
जगह के हिसाब से टारगेटिंग
जगह के हिसाब से टारगेट करने वाले टूल में, ये जगहें, टारगेट करने या बाहर रखने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
AdMob में ऐसे देशों या इलाकों को टारगेट (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) नहीं किया जा सकता जहां ओएफ़एसी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. साथ ही, ये टारगेटिंग से बाहर रखे गए देशों या इलाकों के तौर पर भी नहीं दिखते. ऐसे इलाके जहां हाल ही में पाबंदियां लगाई गई हैं, वहां पाबंदी वाली जगह को पहले टारगेट कर चुके मौजूदा कैंपेन चलने बंद हो जाएंगे. इन कैंपेन को फिर से शुरू करने के लिए, अपने कैंपेन में बदलाव करें और ऐसे इलाके या देश जहां पाबंदियां लगाई गई हैं, उन्हें टारगेट करने से बचने के लिए, अपने इलाके के हिसाब से टारगेटिंग में बदलाव करें.
खाते के लिए सहायता और ऑप्टिमाइज़ेशन
अगर आप इन इलाकों में मौजूद नहीं हैं, तो इन इलाकों में प्रॉडक्ट या सेवाओं के प्रचार करने के दौरान आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से सहायता या खाता ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.