जब किसी उपलब्ध विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के लिए ऐड नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू की जाती है, तब आपको एक चेकबॉक्स चुनने के लिए कहा जाता है. इससे यह पता चलता है कि आपने AdMob और Google को, विज्ञापन नेटवर्क कंपनी वाले अपने खाते से जुड़े डेटा को ऐक्सेस, मैनेज, हासिल, और विश्लेषण करने की अनुमति दी है. इससे यह भी पता चलता है कि Google को इस जानकारी का ऐक्सेस देकर, आपने तीसरे पक्ष के साथ किए गए अपने किसी भी कानूनी समझौते का उल्लंघन नहीं किया है.
यहां ऐसे कई और मामले दिए गए हैं जिनमें अगर आपने पहले से अनुमति नहीं दी है, तो आपको यह बॉक्स चुनना पड़ेगा:
- अगर आपने किसी ऐसी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के मौजूदा क्रेडेंशियल में बदलाव किया है जिसके लिए ऐड नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा पहले ही चालू की गई थी. साथ ही, वह विज्ञापन नेटवर्क कंपनी, स्क्रैपिंग की सुविधा का इस्तेमाल करती हो और स्क्रैपिंग के लिए उसके क्रेडेंशियल कॉन्फ़िगर किए गए हों.
- अगर आपने एक ऐसी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी जोड़ी जिसे आपने पहले हटा दिया था. साथ ही, वह विज्ञापन नेटवर्क कंपनी, स्क्रैपिंग की सुविधा का इस्तेमाल करती हो और स्क्रैपिंग के उसके क्रेडेंशियल कॉन्फ़िगर किए गए हों.
- अगर आपने विज्ञापन यूनिट के मीडिएशन पेज पर, किसी ऐसी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के लिए मौजूदा आवंटन में बदलाव किया जो स्क्रैपिंग की सुविधा का इस्तेमाल करती हो. साथ ही, स्क्रैपिंग के उसके क्रेडेंशियल कॉन्फ़िगर किए गए हों.
- अगर आपने विज्ञापन यूनिट के मीडिएशन पेज पर, किसी ऐसी विज्ञापन नेटवर्क कंपनी के लिए कोई नया आवंटन किया जो स्क्रैपिंग की सुविधा का इस्तेमाल करती हो. साथ ही, स्क्रैपिंग के उसके क्रेडेंशियल कॉन्फ़िगर किए गए हों.
इनमें से किसी भी स्थिति में आपको अनुमति देने वाले चेकबॉक्स को चुनना होगा. ऐसा न करने पर, चुनी गई विज्ञापन नेटवर्क कंपनी (कंपनियों) के लिए ऐड नेटवर्क ऑप्टिमाइज़ेशन की सुविधा चालू नहीं की जा सकेगी.