सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

AdMob और AdSense कार्यक्रम की नीतियां

अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश

इंटरस्टीशियल विज्ञापनों की मदद से, मोबाइल ऐप्लिकेशन पर उपयोगकर्ताओं को शानदार इंटरैक्टिव विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इंटरस्टीशियल विज्ञापनों को ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच दिखाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. इसलिए, ऐप्लिकेशन के नेचुरल ट्रांज़िशन पॉइंट उनके लिए सबसे अच्छी जगह होते हैं. AdMob के पब्लिशर को इंटरस्टीशियल विज्ञापनों का इस्तेमाल बहुत ध्यान से करना चाहिए, ताकि उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव मिल सके. साथ ही, अनजाने में होने वाले क्लिक से बचा जा सके.

AdMob में इंटरस्टीशियल विज्ञापन का इस्तेमाल करने के बारे में, नीचे कुछ दिशा-निर्देश और सबसे सही तरीके बताए गए हैं. इन दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर, अमान्य गतिविधि हो सकती है और/या Google आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाना बंद कर सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया हमारे विज्ञापन ट्रैफ़िक की क्वालिटी से जुड़े संसाधन केंद्र पर जाएं.

AdMob interstitials best practices

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

Google Developer साइट की जानकारी

इंटरस्टीशियल विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google Developers साइट (Android या iOS के लिए) पर जाएं.

सबसे नया एसडीके टूल शामिल करना

सबसे नए एसडीके टूल (Android या iOS के लिए) से हमेशा अपडेट रहना ज़रूरी है. इससे आपको सबसे नए विज्ञापन फ़ॉर्मैट, सुविधाओं, और गड़बड़ी ठीक करने का ऐक्सेस मिलेगा.

क्या मेरे ऐप्लिकेशन के लिए पेज पर अचानक दिखने वाला विज्ञापन सही विज्ञापन फ़ॉर्मैट है?

इंटरस्टीशियल विज्ञापन, लीनियर उपयोगकर्ता अनुभव वाले ऐप्लिकेशन के लिए सबसे अच्छा विकल्प होते हैं. ऐप्लिकेशन में, किसी लेवल के शुरू और खत्म होने का ट्रांज़िशन पॉइंट साफ़ तौर पर दिखना चाहिए. अगर आपके पास ऐसा ऐप्लिकेशन है जो इन शर्तों को पूरा नहीं करता (उदाहरण के लिए, फ़्लैशलाइट ऐप्लिकेशन जैसे यूटिलिटी ऐप्लिकेशन), तो AdMob के किसी दूसरे विज्ञापन फ़ॉर्मैट, जैसे कि बैनर विज्ञापन का इस्तेमाल करें.

फ़्लो बनाए रखना

अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन में, इंटरस्टीशियल विज्ञापनों को इस तरह से डालें कि यूज़र ऐक्टिविटी का सही फ़्लो बना रहे. उपयोगकर्ताओं को चौंकाने, उन्हें बहुत सारे विज्ञापन दिखाने या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने में रुकावट डालने से, उपयोगकर्ता अनुभव खराब हो सकता है. साथ ही, विज्ञापनों पर अनजाने में होने वाले क्लिक में बढ़ोतरी हो सकती है. इसकी वजह से, उपयोगकर्ता और विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां आपके ऐप्लिकेशन से दूर हो सकती हैं. याद रखें कि विज्ञापन कभी भी ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ोकस नहीं होने चाहिए. इसलिए, अपने ऐप्लिकेशन में इंटरस्टीशियल विज्ञापन डालने के लिए, उपयोगकर्ता अनुभव के साथ कोई समझौता न करें.

साथ ही, यह ध्यान रखें कि कुछ इंटरस्टीशियल विज्ञापनों के लिए, हो सकता है कि बंद करने का विकल्प पांच सेकंड बाद दिखे. अगर यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने वाले विज्ञापन चालू हैं, तो इंटरस्टीशियल वीडियो विज्ञापनों को बंद करने का विकल्प शायद 12 सेकंड के बाद दिखे. इसके अलावा, तीसरे पक्ष के बिडिंग सोर्स से दिखाए जाने वाले कुछ इंटरस्टीशियल वीडियो विज्ञापनों के लिए, हो सकता है कि बंद करने का विकल्प 30 सेकंड के बाद दिखे.

अमान्य गतिविधि से बचाव को लेकर सजग रहना

फ़ोन या टैबलेट पर, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों को फ़ुल-स्क्रीन पर दिखाते समय ध्यान रखें कि सामान्य डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर स्क्रीन की तुलना में फ़ोन या टैबलेट की स्क्रीन पर इनका आकार अक्सर सीमित हो जाता है. इंटरस्टीशियल विज्ञापनों की मदद से, उपयोगकर्ता को फ़ुल-स्क्रीन विज्ञापन दिखाए जाते हैं. इन विज्ञापनों को गलत जगह पर डाले जाने की वजह से, अनजाने में क्लिक हो सकते हैं.

इंटरस्टीशियल विज्ञापन के प्लेसमेंट के लिए निर्देश और सबसे सही तरीके

इंटरस्टीशियल विज्ञापन सेट अप करते समय कुछ सवालों के बारे में सोचना ज़रूरी है:

  • उस समय उपयोगकर्ता मेरे ऐप्लिकेशन के साथ कैसे इंटरैक्ट करेगा?
  • क्या उपयोगकर्ता को इंटरस्टीशियल विज्ञापनों से परेशानी होगी?
  • क्या इंटरस्टीशियल विज्ञापन दिखाने के लिए यह समय सही है?

इन सवालों पर विचार करने के बाद, अपने ऐप्लिकेशन में इंटरस्टीशियल विज्ञापन यूनिट डालने से पहले, आपकोसुझाए गए तरीकों और अस्वीकार किए गए तरीकों के लिए उपलब्ध निर्देशों को पढ़ना चाहिए.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2294779755185039767
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false