यह जानकारी सिर्फ़ AdMob उपयोगकर्ताओं के लिए है. AdMob, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए बनाया गया एक मोबाइल ऐप्लिकेशन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म है.
यहां अपने विज्ञापन अनुभव को कंट्रोल किया जा सकता है: अगर आपको यह जानना है कि Google, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए किस तरह की जानकारी का इस्तेमाल करता है और उसे कैसे मैनेज और अपडेट किया जा सकता है, तो हमारा सुझाव है कि आप:
- कुछ विज्ञापनों को रोकने के तरीके के बारे में पढ़ें
- मेरा विज्ञापन केंद्र पर जाकर, उस जानकारी को कंट्रोल करें जिसे Google आपको विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है.
इस लेख में बताया गया है कि AdMob में, 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को कैसे मैनेज किया जा सकता है, ताकि अपने ऐप्लिकेशन की सूची में ऐप्लिकेशन दिखाए या छिपाए जा सकें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति के बारे में जानकारी
- किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना
- किसी छिपे हुए ऐप्लिकेशन को दिखाना
- यह पता लगाना कि ऐप्लिकेशन छिपा हुआ है या दिख रहा है
ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति के बारे में जानकारी
'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग बदलने से, AdMob में ऐप्लिकेशन दिखने की जगह बदल जाती है. छिपे हुए ऐप्लिकेशन, आपके ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखते. छिपे हुए ऐप्लिकेशन की पहचान, उसके नाम के बगल में मौजूद आइकॉन से की जा सकती है.
'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग से, विज्ञापन दिखने, रेवेन्यू या रिपोर्टिंग पर असर नहीं होता है. इससे ऐप्लिकेशन मिटता भी नहीं है. साथ ही, छिपे हुए ऐप्लिकेशन में रेवेन्यू और आंकड़े जनरेट होते रहते हैं.
किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना
अगर आपको अपनी सूची में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना है, तो आपको 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को 'छिपाएं' पर सेट करना होगा. यहां बताया गया तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
-
सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- आपको जिन ऐप्लिकेशन को छिपाना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
-
ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति सेटिंग पर क्लिक करें.
- छिपाएं चुनें. एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
- छिपाएं पर फिर से क्लिक करें. चुने गए ऐप्लिकेशन, अब आपकी सूची में नहीं दिखेंगे.
किसी छिपे हुए ऐप्लिकेशन को दिखाना
अगर आपको किसी ऐसे ऐप्लिकेशन को दिखाना है जिसे आपने पहले छिपाया था, तो आपको 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को 'दिखाएं' पर सेट करना होगा. यहां बताया गया तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
-
सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपने सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए सभी ऐप्लिकेशन चुनें या अपने सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन देखने के लिए सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन चुनें. याद रखें कि छिपे हुए ऐप्लिकेशन के नाम के बगल में,
आइकॉन दिखता है.
- आपको जिन ऐप्लिकेशन को दिखाना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
-
Click App visibility.
-
दिखाएं चुनें.
एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
- दिखाएं पर फिर से क्लिक करें. चुने गए ऐप्लिकेशन आपकी सूची में दिखेंगे.
यह पता लगाना कि ऐप्लिकेशन छिपा हुआ है या दिख रहा है
अगर आपको यह पता लगाना है कि कौनसे ऐप्लिकेशन छिपे हुए हैं और कौनसे दिख रहे है, तो यह तरीका अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
-
सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी पसंद का विकल्प चुनें: सभी ऐप्लिकेशन, सभी दिखने वाले ऐप्लिकेशन या सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन.