सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

AdMob में कोई ऐप्लिकेशन छिपाना या दिखाना

यह जानकारी सिर्फ़ AdMob उपयोगकर्ताओं के लिए है. AdMob, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए बनाया गया एक मोबाइल ऐप्लिकेशन विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म है.

यहां अपने विज्ञापन अनुभव को कंट्रोल किया जा सकता है: अगर आपको यह जानना है कि Google, आपको विज्ञापन दिखाने के लिए किस तरह की जानकारी का इस्तेमाल करता है और उसे कैसे मैनेज और अपडेट किया जा सकता है, तो हमारा सुझाव है कि आप:

इस लेख में बताया गया है कि AdMob में, 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को कैसे मैनेज किया जा सकता है, ताकि अपने ऐप्लिकेशन की सूची में ऐप्लिकेशन दिखाए या छिपाए जा सकें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति के बारे में जानकारी

ध्यान दें: AdMob में कोई ऐप्लिकेशन सेट अप करने के बाद, उसे मिटाया नहीं जा सकता. हालांकि, विज्ञापन यूनिट हटाई जा सकती हैं. इससे पक्का किया जाता है कि अब आपका ऐप्लिकेशन, AdMob से कमाई न कर सके.

'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग बदलने से, AdMob में ऐप्लिकेशन दिखने की जगह बदल जाती है. छिपे हुए ऐप्लिकेशन, आपके ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखते. छिपे हुए ऐप्लिकेशन की पहचान, उसके नाम के बगल में मौजूद आइकॉन 'किसको दिखे' सेटिंग बंद है से की जा सकती है.

ध्यान दें: अगर Ad Manager का भी इस्तेमाल किया जाता है, तो AdMob में ऐप्लिकेशन दिखने की सेटिंग में होने वाले बदलाव, Ad Manager में भी लागू होंगे.
 
उदाहरण के लिए, अगर आपने AdMob में किसी ऐप्लिकेशन की स्थिति को "दिख रहा है" में अपडेट किया है, तो Ad Manager में इसे "चालू है" में अपडेट कर दिया जाएगा.

'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग से, विज्ञापन दिखने, रेवेन्यू या रिपोर्टिंग पर असर नहीं होता है. इससे ऐप्लिकेशन मिटता भी नहीं है. साथ ही, छिपे हुए ऐप्लिकेशन में रेवेन्यू और आंकड़े जनरेट होते रहते हैं.

किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना

अगर आपको अपनी सूची में मौजूद किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना है, तो आपको 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को 'छिपाएं' पर सेट करना होगा. यहां बताया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.

    AdMob में "सभी ऐप्लिकेशन देखें" के लिए, क्लिक करने की जगह का उदाहरण

  4. आपको जिन ऐप्लिकेशन को छिपाना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. 
  5. ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति सेटिंग पर क्लिक करें.

    AdMob में "ऐप्लिकेशन किसे दिखेगा" सेटिंग को सेट करने का उदाहरण

  6. छिपाएं चुनें. एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
  7. छिपाएं पर फिर से क्लिक करें. चुने गए ऐप्लिकेशन, अब आपकी सूची में नहीं दिखेंगे.

किसी छिपे हुए ऐप्लिकेशन को दिखाना

अगर आपको किसी ऐसे ऐप्लिकेशन को दिखाना है जिसे आपने पहले छिपाया था, तो आपको 'ऐप्लिकेशन दिखने की स्थिति' सेटिंग को 'दिखाएं' पर सेट करना होगा. यहां बताया गया तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपने सभी ऐप्लिकेशन देखने के लिए सभी ऐप्लिकेशन चुनें या अपने सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन देखने के लिए सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन चुनें. याद रखें कि छिपे हुए ऐप्लिकेशन के नाम के बगल में, 'किसको दिखे' सेटिंग बंद है आइकॉन दिखता है.

    AdMob में, ऐप्लिकेशन की विज़िबिलिटी मेन्यू को खोलने की जगह का उदाहरण

  5. आपको जिन ऐप्लिकेशन को दिखाना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  6. Click App visibility.

    AdMob में "ऐप्लिकेशन किसे दिखेगा" सेटिंग को सेट करने का उदाहरण

  7. दिखाएं चुनें.

    एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.

  8. दिखाएं पर फिर से क्लिक करें. चुने गए ऐप्लिकेशन आपकी सूची में दिखेंगे.

यह पता लगाना कि ऐप्लिकेशन छिपा हुआ है या दिख रहा है

अगर आपको यह पता लगाना है कि कौनसे ऐप्लिकेशन छिपे हुए हैं और कौनसे दिख रहे है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी पसंद का विकल्प चुनें: सभी ऐप्लिकेशन, सभी दिखने वाले ऐप्लिकेशन या सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन.

    यह चुनने का उदाहरण कि कौनसे ऐप्लिकेशन दिखाने हैं: सभी, दिखने वाले या छिपे हुए

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3454025940737047037
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false