किसी ऐप्लिकेशन की विज़िबिलिटी की सेटिंग में बदलाव करने से, AdMob में सिर्फ़ उसके दिखने की जगह पर असर पड़ता है.
किसी ऐप्लिकेशन की विज़िबिलिटी की सेटिंग में बदलाव करने से, विज्ञापन दिखने, आय या रिपोर्टिंग पर असर नहीं पड़ता है. इससे, ऐप्लिकेशन मिटता भी नहीं है. साथ ही, छिपे हुए ऐप्लिकेशन में आय, आंकड़े, और आकलन जनरेट होना जारी रह सकते हैं.
छिपे हुए ऐप्लिकेशन, अब आपके ऐप्लिकेशन की सूची में नहीं दिखेंगे. छिपे हुए ऐप्लिकेशन को आइकॉन से दिखाया जाता है.
किसी ऐप्लिकेशन को छिपाना
किसी ऐप्लिकेशन को छिपाने के लिए, नीचे दिए गए तरीके अपनाएं:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- आप जिस (जिन) ऐप्लिकेशन को छिपाना चाहते हैं उसके (उनके) बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन किसको दिखाई दे पर क्लिक करें.
- छिपाएंचुनें.एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
- चुने गए ऐप्लिकेशन को AdMob में छिपाने के लिए, फिर से छिपाएं पर क्लिक करें.
किसी छिपे हुए ऐप्लिकेशन को दिखाना
आपने जिस ऐप्लिकेशन को छिपाया है उसे दिखाने के लिए, इन तरीकों का पालन करें:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सभी ऐप्लिकेशन चुनें या अपने सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन को देखने के लिए सभी छिपे हुए ऐप्लिकेशन चुनें. पहले से छिपे हुए ऐप्लिकेशन आइकॉन से दिखाए जाएंगे.
- जिस ऐप्लिकेशन को आप दिखाना चाहते हैं उसके (उनके) बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- Click App visibility.
- दिखाएं चुनें.एक संवाद बॉक्स नज़र आएगा.
- चुने गए ऐप्लिकेशन को पूरे AdMob में दिखाने के लिए, फिर से दिखाएं पर क्लिक करें.
ऐप्लिकेशन छिपा हुआ है या दिख रहा है, इस बारे में पता करना
छिपे हुए या दिखने वाले ऐप्लिकेशन के बारे में पता करने के लिए, नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें:
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
- सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाएं कोने में,सभी ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखेगा. अपनी पसंद का विकल्प चुनें: सभी ऐप्लिकेशन, दिखने वाले सभी ऐप्लिकेशन या छिपे हुए सभी ऐप्लिकेशन.