चुनी गई समयावधि के लिए, आपके खाते में बाकी बैलेंस. यह एक अनुमानित आय है, जो कम-ज़्यादा हो सकती है. हर महीने के आखिर में यह पुष्टि होती है कि असल में कितनी आय हुई.
अनुमानित आमदनी में, कस्टम इवेंट कैसे शामिल किए जाते हैं
अनुमानित आमदनी में, सेटअप के दौरान दी गई मैन्युअल ईसीपीएम वैल्यू का इस्तेमाल करके कस्टम इवेंट से होने वाली आय शामिल की जाती है.
AdMob, कस्टम इवेंट से होने वाली आय का अनुमान लगाने के लिए, इस फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करेगा:
कस्टम इवेंट 1 के लिए अनुमानित आय = (कस्टम इवेंट 1 के लिए मैन्युअल ईसीपीएम * कस्टम इवेंट 1 के लिए इंप्रेशन की संख्या ) / 1,000
मीडिएशन रिपोर्ट में, अनुमानित आय रिपोर्ट करने का तरीका
AdMob, हर विज्ञापन यूनिट को मिले इंप्रेशन की संख्या के आधार पर, आय का अनुमान लगाता है. इसका फ़ायदा यह है कि कई विज्ञापन यूनिट में, विज्ञापन यूनिट मैप करने की सुविधा का दोबारा इस्तेमाल करने पर भी, आय की गिनती दो बार नहीं होती.
AdMob, नीचे दिए गए फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करके हर विज्ञापन यूनिट के लिए, आपकी ऑप्टिमाइज़ कि गई तीसरे-पक्ष की आय का अनुमान लगाएगा:
पहली विज्ञापन यूनिट की अनुमानित आय = ऑप्टिमाइज़ किए गए तीसरे पक्ष के विज्ञापन नेटवर्क के डेटा के मुताबिक आय / (एक ही मैपिंग जानकारी (डेटा) का इस्तेमाल करने वाली सभी विज्ञापन यूनिट के लिए कुल इंप्रेशन) * पहली विज्ञापन यूनिट को मिले इंप्रेशन की संख्या
अनुमानित आय का हिसाब लगाने का उदाहरण
पहली विज्ञापन यूनिट की आय का अनुमान 200 डॉलर है, जबकि दूसरी विज्ञापन यूनिट के लिए यह 1,800 डॉलर है. इसका हिसाब इस तरह लगाया जाता है:
विज्ञापन यूनिट | इंप्रेशन | अनुमानित आय (नई) |
विज्ञापन यूनिट 1 | 100 | 200 डॉलर = (2000 डॉलर/(100 +900) * 100) |
विज्ञापन यूनिट 2 | 900 | 1800 डॉलर = (2000 डॉलर/(100 + 900) * 900) |
कुल | 1000 | 2000 डॉलर |