- जानें कि कुछ विज्ञापनों पर रोक लगाने का तरीका क्या है
- अपनी विज्ञापन सेटिंग पर जाएं और उस जानकारी को कंट्रोल करें जिसका इस्तेमाल Google आपको विज्ञापन दिखाने के लिए करता है.
इस लेख में, AdMob के विज्ञापन समीक्षा केंद्र का इस्तेमाल करके, विज्ञापनों की समीक्षा करने के बारे में बताया गया है. इसमें ऐप्लिकेशन पर दिखाए गए विज्ञापनों को ढूंढने और उनकी समीक्षा करने का तरीका बताया गया है.
इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- विज्ञापनों की समीक्षा करें
- विज्ञापनों को 'समीक्षा किए गए' के तौर पर निशान लगाना
- विज्ञापनों को ब्लॉक करना
- बदलाव पहले जैसे करें
विज्ञापनों की समीक्षा करें
पक्का करें कि विज्ञापन समीक्षा केंद्र में, "स्थिति" फ़िल्टर "अनुमति है" पर सेट हो. अब आपके पास समीक्षा न किए गए उन विज्ञापनों की सूची होगी जो आपकी साइट पर पिछले 30 दिनों में दिखाए गए हैं. ध्यान रखें कि विज्ञापनों की समीक्षा सिर्फ़ तब की जा सकती है, जब उन्हें कम से कम तय संख्या में इंप्रेशन मिले हों.
जिन विज्ञापनों की समीक्षा नहीं की गई है उन्हें अलग-अलग तरीकों से क्रम में लगाया जा सकता है. इसके हिसाब से क्रम में लगाएं पर क्लिक करें और कोई विकल्प चुनें:
- सबसे ज़्यादा इंप्रेशन: विज्ञापनों को उन्हें मिले इंप्रेशन की संख्या के हिसाब से रैंक किया जाता है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप जिन विज्ञापनों की पहले समीक्षा करते हैं वे ज़्यादा दिखने वाले विज्ञापन होते हैं. हाल ही के इंप्रेशन को क्रम में दिखने में कुछ समय लग सकता है.
- समीक्षा के लिए प्राथमिकता दिए गए: संभावित तौर पर संवेदनशील कॉन्टेंट वाले विज्ञापनों को प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा, आने वाले समय में उन्हें ज़्यादा संख्या में इंप्रेशन मिलने की संभावना होने के आधार पर भी प्राथमिकता दी जाती है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप सबसे ज़रूरी विज्ञापनों की समीक्षा पहले करते हैं.
- सबसे ज़्यादा रेवेन्यू: विज्ञापनों को उन्हें मिले रेवेन्यू के हिसाब से रैंक किया जाता है. इस विकल्प का इस्तेमाल करने का मतलब है कि सबसे ज़्यादा रेवेन्यू वाले विज्ञापनों की समीक्षा पहले की जा सकती है.
पेज पर मौजूद विज्ञापनों की समीक्षा करें. हर विज्ञापन को ब्लॉक करने से होने वाले असर को समझने के लिए, उसके इंप्रेशन की संख्या देखें.
किसी विज्ञापन के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, उस पर क्लिक करें. विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी वाले व्यू में, विज्ञापन की पूरी झलक देखी जा सकती है. इसके अलावा, विज्ञापन का साइज़, टाइप, डेस्टिनेशन यूआरएल, Google Ads खाता भी देखा जा सकता है.
ज़्यादा जानकारी वाले व्यू में विज्ञापनों की समीक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.
विज्ञापनों को 'समीक्षा किए गए' के तौर पर निशान लगाना
अगर आप ऐप्लिकेशन पर किसी विज्ञापन को दिखाना जारी रखना चाहते हैं, तो उसे 'समीक्षा किए गए' के तौर पर निशान लगा सकते हैं. विज्ञापन की समीक्षा की स्थिति "समीक्षा हो गई" में बदल जाती है, ताकि आपको उसकी समीक्षा फिर से न करनी पड़े.
व्यक्तिगत विज्ञापनों को 'समीक्षा किए गए' के तौर पर निशान लगाने के लिए:
- विज्ञापन पर माउस घुमाएं और पर क्लिक करें.
- समीक्षा की गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
विज्ञापनों के पेज को 'समीक्षा की गई' के तौर पर मार्क करने के लिए:
- सभी चुनें को चुनें.
- समीक्षा की गई के तौर पर मार्क करें पर क्लिक करें.
विज्ञापनों को ब्लॉक करना
अगर आप ऐप्लिकेशन पर किसी विज्ञापन को फिर से नहीं दिखाना चाहते, तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं. किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने पर उसकी स्थिति "ब्लॉक किया गया" में बदल जाती है.
किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने के लिए, उस विज्ञापन पर कर्सर घुमाएं और विज्ञापन ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
विज्ञापनों के किसी पेज को ब्लॉक करने के लिए:
- सभी चुनें को चुनें. इसके बाद, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापनों की संख्या, अनुमानित रेवेन्यू, और इंप्रेशन की जानकारी देखकर, विज्ञापनों को ब्लॉक करने से होने वाले असर के बारे में जानें.
- (ज़रूरी नहीं) अगर Google Ads की एक या ज़्यादा नीतियों का उल्लंघन करने के लिए, इन विज्ञापनों की शिकायत करनी है, तो यह बॉक्स चुनें.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.
आपने विज्ञापनों में जो बदलाव किए हैं उन्हें आपके ऐप्लिकेशन पर लागू होने में कुछ घंटे लगेंगे.
- विज्ञापन, क्रिएटिव आईडी से ब्लॉक किए जाते हैं. किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने पर, एक ही क्रिएटिव आईडी वाले विज्ञापन के सभी वैरिएशन भी ब्लॉक हो जाते हैं.
- किसी विज्ञापन को ब्लॉक करने पर, विज्ञापन समीक्षा केंद्र, एक जैसे दिखने वाले विज्ञापनों को अपने-आप ब्लॉक करने की कोशिश करता है. इसकी वजह यह है कि विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए, एक जैसे विज्ञापनों की खोज करने में लगने वाले समय को बचाया जा सके.
बदलाव पहले जैसे करें
किसी विज्ञापन पर कार्रवाई करने के तुरंत बाद, पहले जैसा करें पर क्लिक किया जा सकता है. बदलावों को बाद में भी पहले जैसा किया जा सकता है.
ब्लॉक किए गए विज्ञापन को अनुमति देने के लिए:
- ब्लॉक किए गए विज्ञापनों की सूची देखने के लिए, स्थिति फ़िल्टर को "ब्लॉक किया गया" पर सेट करें.
- उस विज्ञापन को ढूंढें जिसे दिखाने की अनुमति देनी है. इसके बाद, विज्ञापन को अनुमति दें पर क्लिक करें.
ब्लॉक किए गए विज्ञापनों के पेज को अनुमति देने के लिए:
- ब्लॉक किए गए विज्ञापनों की सूची देखने के लिए, स्थिति फ़िल्टर को "ब्लॉक किया गया" पर सेट करें.
- सभी चुनें को चुनें. इसके बाद, अनुमति दें पर क्लिक करें.
जिन विज्ञापनों पर आपने पहले कार्रवाई की थी उन्हें आपके ऐप्लिकेशन पर दिखने में एक दिन लग सकता है.