हर 1,000 इंप्रेशन से मिलने वाला रेवेन्यू (आरपीएम). आरपीएम, आपको मिलने वाले हर 1,000 इंप्रेशन के लिए अनुमानित आमदनी दिखाता है. आरपीएम मेट्रिक से यह पता नहीं चलता कि आपने असल में कितनी कमाई की है. इसके बजाय, आपकी अनुमानित आमदनी को इंप्रेशन या अनुरोधों की संख्या से भाग देकर, फिर 1,000 से गुणा करके इसकी गिनती की जाती है.