सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

AdMob के 'eCPM के लिए तय सबसे कम रकम' के बारे में जानकारी

कम से कमeCPM जिसकी ज़रूरत विज्ञापन दिखाकर आपकी कुल आय को बढ़ाने के लिए है#eCPMfloors #TryGoogleoptimized

eCPM के लिए तय सबसे कम रकम को कम से कम eCPM भी कहा जाता है. यह AdMob को उस विज्ञापन यूनिट के लिए विज्ञापन नहीं दिखाने का निर्देश देती है जिसकी eCPM वैल्यू, आपके सेट किए गए eCPM से कम होती है. आपके पास अलग-अलग विज्ञापन यूनिट की सेटिंग में, AdMob के eCPM के लिए तय सबसे कम रकम को सेट करने की सुविधा होती है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

'eCPM के लिए तय सबसे कम रकम' कैसे काम करती है

eCPM के लिए तय सबसे कम रकम, AdMob नेटवर्क और आपके बिडिंग विज्ञापन स्रोतों से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर लागू होती है. ध्यान दें कि eCPM के लिए तय सबसे कम रकम, तीसरे पक्ष के वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों से दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर लागू नहीं होती है.

जब किसी विज्ञापन यूनिट के लिए, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम की वैल्यू सेट की जाती है, तो AdMob तभी विज्ञापन दिखाएगा, जब हर इंप्रेशन का eCPM आपके सेट किए गए वैल्यू से ज़्यादा हो. अगर विज्ञापन के हर इंप्रेशन के लिए eCPM, 'eCPM के लिए तय सबसे कम रकम' की वैल्यू से मेल नहीं खाता, तो AdMob नेटवर्क या बिडिंग विज्ञापन स्रोत उस अनुरोध को पूरा नहीं करेगा. साथ ही, विज्ञापन यूनिट को टारगेट करने वाले मीडिएशन ग्रुप में, वॉटरफ़ॉल विज्ञापन स्रोतों से मीडिएशन जारी रहेगा.

उदाहरण

अगर ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम को एक डॉलर (या स्थानीय मुद्रा में इसके बराबर) पर सेट किया जाता है, तो AdMob सिर्फ़ एक डॉलर (या स्थानीय मुद्रा में इसके बराबर) या उससे ज़्यादा के ईसीपीएम वाले विज्ञापन दिखाने की कोशिश करेगा. 

अहम जानकारी: विज्ञापन का ईसीपीएम सेट करने वाला AdMob नीलामी, हर इंप्रेशन के मुताबिक चलता है. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, क्लिक (सीपीसी) या इंप्रेशन (सीपीएम) पर बोली लगा सकती हैं. eCPM में सीपीसी और सीपीएम, दोनों विज्ञापन शामिल होते हैं. इसलिए, AdMob, AdMob नेटवर्क और बिडिंग विज्ञापन स्रोतों के लिए, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम लागू करेगा. 
  • सीपीएम विज्ञापन: इनके लिए AdMob, ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम के नीचे की सीपीएम बिड को बाहर कर देगा. 
  • सीपीसी विज्ञापन: AdMob हर इंप्रेशन के लिए सीपीएम (ईसीपीएम) का अनुमान लगाता है. यह अनुमान, नीलामी में जीतने वाले विज्ञापन पर क्लिक मिलने की संभावना के आधार पर लगाया जाता है. इसके बाद, ऐसे सीपीसी विज्ञापनों को बाहर कर दिया जाता है जिनके ईसीपीएम का अनुमान, ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम से भी कम होता है.

ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम सेट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी विज्ञापन यूनिट में सभी कीमतों के लिए Google के ऑप्टिमाइज़ किए गए फ़्लोर चालू होते हैं. 

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसके लिए आप यह विज्ञापन यूनिट बना रहे हैं. अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह दिखाई नहीं देता है, तो आप एक नया ऐप्लिकेशन जोड़ने के लिए ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करके, उन सभी ऐप्लिकेशन की सूची खोज सकते हैं जिन्हें आपने AdMob में जोड़ा है.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें. 
  6. बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें. 
  7. eCPM के लिए तय सबसे कम रकम सेट करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. 
  8. चुनें कि आपको eCPM के लिए तय सबसे कम रकम कैसे सेट करना है:
    1. Google का ऑप्टिमाइज़ किया गया eCPM : इसका मतलब यह है कि Google आपके उपयोगकर्ताओं की भौगोलिक जगहों, विज्ञापन यूनिट के ट्रैफ़िक, और पुराने डेटा के आधार पर, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम को डाइनैमिक तरीके से सेट करता है. Google के ऑप्टिमाइज़ किए गए, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम का इस्तेमाल करके कुल आय बढ़ाई जा सकती है. आपके पास नीचे दिए गए तरीकों में से किसी एक को चुनकर यह तय करने की सुविधा है कि Google, आपके eCPM के लिए तय सबसे कम रकम को कैसे ऑप्टिमाइज़ करे:
      • ऊंचा स्तर (बीटा): Google, ज़्यादा पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या बढ़ाएगा.
      • सामान्य स्तर (बीटा): Google, ज़्यादा पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों और फ़िल रेट के बीच संतुलन बनाएगा. 
      • सभी कीमतें: Google, प्रॉडक्ट के चुने गए सभी मूल्यों पर फ़िल रेट बढ़ाएगा.  
        विज्ञापन यूनिट में eCPM की दर दिखाने वाले AdMob इंटरफ़ेस की इमेज.
    2. मैन्युअल स्तर: हर विज्ञापन यूनिट के लिए मैन्युअल तरीके से कम से कम eCPM की वैल्यू सेट की जी सकती है. AdMob नेटवर्क, ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाएगा जिनका eCPM, किसी विज्ञापन यूनिट के लिए सेट किए गए कम से कम eCPM से कम हो.
    3. बंद किया गया: इस विज्ञापन यूनिट के लिए, eCPM के लिए कोई तय सबसे कम रकम नहीं है.
      eCPM के लिए तय सबसे कम रकम की वैल्यू सेट करने से, कमाई करने की सुविधा पर असर पड़ सकता है. eCPM के लिए तय सबसे कम रकम की वैल्यू ज़्यादा होने से, विज्ञापन यूनिट की फ़िल रेट में कमी आ सकती है. दूसरे विज्ञापन नेटवर्क के साथ, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम प्लेसमेंट को मॉनिटर करके यह पक्का करें आपकी कुल आय बढ़े.

      यह भी ध्यान रखें कि eCPM के लिए तय सबसे कम रकम को सेट करने से, AdMob नेटवर्क और बिडिंग में हिस्सा लेने वाले विज्ञापन स्रोतों (बिडिंग विज्ञापन स्रोत) के कुल मैच रेट पर असर पड़ सकता है.

देश के हिसाब से सेटिंग

देश के हिसाब से, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम, चुने गए हर देश के उपयोगकर्ताओं के लिए, eCPM के लिए तय सबसे कम रकम की सेटिंग को बदल देते हैं. यह ऊपर दिए गए विकल्पों के किसी भी कॉम्बिनेशन पर लागू होता है.

सेटअप का उदाहरण देखना

अगर AdMob में ये विकल्प चुने जाते हैं, तो क्या होगा?

  • eCPM के लिए तय सबसे कम रकम चालू है और डिफ़ॉल्ट eCPM फ़ील्ड दो डॉलर पर सेट है.
  • कनाडा के लिए, देश के हिसाब से eCPM फ़ील्ड तीन डॉलर पर सेट है.

उत्तर

  • कनाडा से बाहर के उपयोगकर्ताओं के लिए, दो डॉलर के कम से कम eCPM के साथ नीलामी की जाएगी.
  • कनाडा के उपयोगकर्ताओं के लिए, तीन डॉलर के कम से कम eCPM के साथ नीलामी की जाएगी.

नई विज्ञापन यूनिट में गलत फ़्लोर

अगर आपने AdMob में किसी नए विज्ञापन यूनिट को eCPM के लिए तय सबसे कम रकम के साथ सेट अप किया है, तो AdMob को eCPM के लिए तय सबसे कम रकम लागू करने में एक हफ़्ते या उससे ज़्यादा समय लग सकता है. सीपीसी विज्ञापनों को तब तक सीमित नहीं किया जा सकता, जब तक AdMob, eCPM की गिनती करने के लिए, आपके विज्ञापन यूनिट में ज़रूरी ट्रैफ़िक को नहीं देख लेता. अगर आपको अपनी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में ईसीपीएम, सेट किए गए ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम के नीचे दिखता है, तो इसका मतलब है कि AdMob अब भी उपलब्ध व्यवहार के हिसाब से आकलन कर रहा है और अडजस्ट हो रहा है.

आपको गलत फ़्लोर भी मिल सकता है, अगर हाल ही में:

  • विज्ञापन यूनिट पर लागू किए गए, ईसीपीएम के लिए तय सबसे कम रकम की वैल्यू या सेटिंग को अपडेट किया गया हो
  • आपकी विज्ञापन यूनिट के ट्रैफ़िक पर असर डालने वाले बदलाव (उदाहरण, इंप्रेशन, अनुरोध वगैरह में बदलाव करना) हुए हों
  • आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन यूनिट का प्लेसमेंट बदल गया हो. यह पुराने डेटा के मुकाबले विज्ञापन यूनिट की मौजूदा परफ़ॉर्मेंस को अलग कर देता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

पेश है 'मेरा AdMob पेज' नए अवतार में. यह ऐसा सहायता पेज है जो खास तौर पर आपके लिए बनाया गया है. इसमें, आपके खाते के लिहाज़ से काम की जानकारी दी गई है. इस पेज की मदद से, आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि सभी ज़रूरी सेट अप पूरे किए गए हैं या नहीं. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए सुधार के सही सुझाव भी मिलेंगे. ज़्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7098356442782422564
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false