सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

बैनर विज्ञापनों के लिए, अपने-आप रीफ़्रेश होने की सुविधा का इस्तेमाल करना

विज्ञापन यूनिट की ऑटोमैटिक रीफ़्रेश दर से यह पता चलता है कि उस विज्ञापन यूनिट के लिए, नया विज्ञापन अनुरोध कितनी बार जनरेट किया जाता है.

ध्यान दें: "ऐडवांस सेटिंग" में, सिर्फ़ बैनर विज्ञापनों के लिए, अपने-आप रीफ़्रेश होने की सुविधा उपलब्ध है.

बैनर विज्ञापनों के लिए, "बेहतर सेटिंग" में "अपने-आप रीफ़्रेश होने की सुविधा" के विकल्प

हम Google से ऑप्टिमाइज़ की गई ऑटोमैटिक रीफ़्रेश दर का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. ऑप्टिमाइज़ किए गए रेट का हिसाब लगाने के लिए, AdMob के पुराने डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपकी विज्ञापन यूनिट में जो विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं उन्हें बैनर विज्ञापनों के सबसे बढ़िया रेट के हिसाब से रीफ़्रेश किया जा रहा है.

आपके पास किसी विज्ञापन यूनिट के लिए, अपने-आप रीफ़्रेश होने वाले विकल्प को बंद करने या कस्टम रीफ़्रेश रेट (30-150 सेकंड) को सेट करने विकल्प भी है.

अपने बैनर विज्ञापनों के लिए, अपने-आप रीफ़्रेश होने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए: 

  1. https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
  2. साइडबार में ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  3. आप जिस विज्ञापन यूनिट की समीक्षा करना चाहते हैं उससे जुड़े ऐप्लिकेशन का नाम चुनें. ध्यान दें: अगर आपको हाल के ऐप्लिकेशन की सूची में यह ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के नाम पर क्लिक करें.
  4. साइडबार में विज्ञापन यूनिट पर क्लिक करें.
  5. बैनर विज्ञापन यूनिट के नाम पर क्लिक करें.
  6. डाउन ऐरो ऐडवांस सेटिंग पर क्लिक करें.
  7. अपने-आप रीफ़्रेश के बगल में मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.  
  8. इस विज्ञापन यूनिट की रीफ़्रेश दर में अपने हिसाब से बदलाव करें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4316492105206178711
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false