पब्लिशर खाते की सुरक्षा करने और खाते के हिसाब से सहायता देने के लिए, हमें अपना सही फ़ोन नंबर दें. आपने हमें जो जानकारी दी है वह सही और अप-टू-डेट है, यह पक्का करने के लिए मैसेज (एसएमएस) या फ़ोन कॉल के ज़रिए, अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करें. आपको छह अंकों का व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) मिलेगा, जिसे डालकर आपको अपने खाते की पुष्टि करनी होगी.
अगर आपने Google पर पहले ही अपने खाते की पुष्टि कर ली है, तो आपको फ़ोन नंबर की मदद से खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपके खाते के लिए यह ज़रूरी है, तो AdMob में साइन अप करने के दौरान, आपको पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.
अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना
AdMob में साइन-अप के दौरान, आपको फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.
अपने खाते की पुष्टि करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें:
- अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में अपना फ़ोन नंबर डालें:
+(देश का कोड)(एरिया कोड)(फ़ोन नंबर)
.ध्यान दें: AdMob में साइन अप करते समय, आपके फ़ोन नंबर के देश का कोड, आपके चुने गए देश/इलाके से मेल खाना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन अप करते समय "यूनाइटेड किंगडम" चुना था, तो आपका फ़ोन नंबर +44 से शुरू होना चाहिए. - चुनें कि आपको पुष्टि करने के लिए कोड, मैसेज (एसएमएस) से पाना है या वॉइस कॉल से.
- इसके बाद, भेजें पर क्लिक करें. आपने पिछले चरण में जो तरीका चुना था उसी के ज़रिए जल्द ही आपको पुष्टि कोड भेजा जाएगा.
- आपको छह अंकों का जो पुष्टि कोड मिला है वह कोड डालें और सबमिट करें पर क्लिक करें. अगर आपको पिन नहीं मिला है, तो आप फिर से कोशिश करने के लिए, पिन फिर से भेजें पर क्लिक करें.
पुष्टि करने से जुड़ी समस्याएं हल करना
मुझे मैसेज नहीं मिला
अगर आपका घर घनी आबादी वाले इलाके में है या फिर आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का इंफ़्रास्ट्रक्चर अच्छा नहीं है, तो आपको मैसेज मिलने में देर हो सकती है. अगर आपने कुछ मिनटों तक इंतज़ार किया है और फिर भी आपको हमारा मैसेज नहीं मिला है, तो वॉइस कॉल विकल्प को आज़माकर देखें.
"पुष्टि करने के लिए, इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता"
अगर आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें. हम किसी एक फ़ोन नंबर से सीमित संख्या में ही खाता बनाने की अनुमति देते हैं. इससे, आपके खाते को गलत इस्तेमाल से बचाने में मदद मिलती है.