सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Payment details

AdMob खाते में अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

पब्लिशर खाते की सुरक्षा करने और खाते के हिसाब से सहायता देने के लिए, हमें अपना सही फ़ोन नंबर दें.

आपने हमें जो जानकारी दी है वह सही और अप-टू-डेट है, यह पक्का करने के लिए एसएमएस टेक्स्ट या फ़ोन कॉल के ज़रिए, अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करें. आपको छह अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) मिलेगी, जिसे डालकर आपको अपने खाते की पुष्टि करनी होगी.

अगर आपने Google पर पहले ही अपने खाते की पुष्टि कर ली है, तो आपको फ़ोन नंबर की मदद से खाते की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपके खाते के लिए यह ज़रूरी है, तो AdMob में साइन-अप करने के दौरान, आपको पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.

अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

आपको AdMob में साइन-अप के दौरान, फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.

अगर आपने Google पर अपने किसी फ़ोन नंबर की पुष्टि की है, तो वह नंबर दिखेगा. इस नंबर का इस्तेमाल करके, खाते की पुष्टि करने की बाकी प्रोसेस छोड़ी जा सकती है. इसके अलावा, आपके पास कोई नया नंबर डालने का भी विकल्प है.

अपने खाते की पुष्टि करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अंतरराष्ट्रीय फ़ॉर्मैट में अपना फ़ोन नंबर डालें: +(Country code)(Area code)(Phone number).
    ध्यान दें: आपके फ़ोन नंबर में मौजूद देश का कोड, उस देश/इलाके के कोड से मैच होना चाहिए जिसे आपने AdMob में साइन अप करते समय चुना था. उदाहरण के लिए, अगर आपने साइन अप करते समय "यूनाइटेड किंगडम" चुना था, तो आपका फ़ोन नंबर +44 से शुरू होना चाहिए.
  2. चुनें कि आपको पुष्टि करने के लिए कोड, मैसेज (एसएमएस) से पाना है या वॉइस कॉल से.
  3. भेजें पर क्लिक करें. आपने पिछले चरण में जो तरीका चुना था उसी के ज़रिए जल्द ही आपको कोड भेजा जाएगा.
  4. आपको पुष्टि करने के लिए छह अंकों का जो कोड मिला है वह डालें और सबमिट पर क्लिक करें. अगर आपको पिन नहीं मिला है, तो आप कोड फिर से भेजें पर क्लिक करें.

पुष्टि से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका

पुष्टि के दौरान होने वाली सामान्य समस्याओं को हल करने के लिए, ये काम करें:

  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली किसी दूसरी कंपनी का नंबर इस्तेमाल करें.
  • कम से कम सात दिनों तक साइन इन करने या अपने खाते की पुष्टि करने की कोशिश न करें. सात दिनों के बाद, नए नंबर से फिर से कोशिश करें.
  • वीपीएन का इस्तेमाल न करें.

मैसेज नहीं मिलने की वजह

अगर आपका घर घनी आबादी वाले इलाके में है या आपको मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का इन्फ़्रास्ट्रक्चर अच्छा नहीं है, तो मैसेज मिलने में देरी हो सकती है. अगर सामान्य से ज़्यादा समय लग रहा है और फिर भी आपको हमारा मैसेज नहीं मिला है, तो वॉइस कॉल का विकल्प आज़माएं.

गड़बड़ी का मैसेज: "पुष्टि करने के लिए, इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता"

अगर आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें. पुष्टि करने के लिए, किसी फ़ोन नंबर का इस्तेमाल एक तय संख्या से ज़्यादा बार नहीं किया जा सकता. हमने आपके खाते के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए यह संख्या तय की है.

"पुष्टि करने के लिए इस फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कई बार किया जा चुका है"

अगर आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिलता है, तो किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें. पुष्टि करने के लिए, किसी फ़ोन नंबर का इस्तेमाल एक तय संख्या से ज़्यादा बार नहीं किया जा सकता. हमने आपके खाते के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए यह संख्या तय की है. इस नंबर के बजाय, फ़ैमिली ग्रुप के किसी सदस्य या दोस्त के फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15358866913069709741
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false