पेमेंट पाने की नई तारीख सेट करके, AdMob से मिलने वाले पेमेंट को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है. हालांकि, आपकी कमाई जारी रहेगी. एक नई पेमेंट थ्रेशोल्ड भी सेट की जा सकती है, ताकि पेमेंट थ्रेशोल्ड पूरा होने पर ही पैसे भेजे जाएं.
जब आप पेमेंट पर लगी रोक हटाने के लिए तैयार हों, तब पेमेंट के सामान्य शेड्यूल को फिर से शुरू करें. ऐसा करने पर, आपको अगले पेमेंट साइकल में आपकी बकाया आय का एक साथ पेमेंट किया जाएगा. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपके खाते का बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर हो.
पैसे चुकाने का शेड्यूल बदलना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मौजूद पेमेंट पर क्लिक करें .
- "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
- बदलाव करने के लिए, पेमेंट शेड्यूल के बगल में मौजूद पर क्लिक करें. शेड्यूल में ये बदलाव किए जा सकते हैं:
- हर महीने के पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाएं. इसका मतलब है कि जब तक आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड पूरा नहीं हो जाता, तब तक आपका पेमेंट नहीं भेजा जाएगा. रकम आपकी स्थानीय मुद्रा में कम से कम डिफ़ॉल्ट पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर होनी चाहिए.
- मेरा पेआउट शेड्यूल करें फ़ील्ड में अपनी पसंद की तारीख डालें.
पेमेंट में से एक साल तक के लिए रोक लगाई जा सकती है.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पेमेंट का सामान्य शेड्यूल फिर से शुरू करना
सेल्फ़-होल्ड खत्म करने और सामान्य पेमेंट फिर से शुरू करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मौजूद पेमेंट पर क्लिक करें .
- "सेटिंग" सेक्शन में, सेटिंग प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
- बदलाव करने के लिए, पेमेंट शेड्यूल के बगल में मौजूद पर क्लिक करें.
- डिफ़ॉल्ट पर रीसेट करें पर क्लिक करें.
आपके खाते में बाकी बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड के बराबर या उससे ज़्यादा होने पर, आपके पेमेंट पेमेंट शेड्यूल के मुताबिक फिर से शुरू हो जाएंगे.