सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Apps

ऐप स्टोर के यूआरएल में ऐप्लिकेशन के नाम और आईडी ढूंढना

यह लेख उन AdMob उपयोगकर्ताओं के लिए है जो AdMob में किसी ऐप्लिकेशन को सेट अप करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें ऐप्लिकेशन के नाम और आईडी ढूंढने हैं, जो Android और iOS ऐप स्टोर पर मिल सकते हैं.

आईडी और नाम ढूंढने में मदद के लिए यहां कुछ सलाह दी गई है:

Android (Google Play Store)

  1. Google Play स्टोर पेज पर जाएं.
  2. अपने ऐप्लिकेशन को खोजें और ऐप्लिकेशन पेज पर जाएं.
  3. Google Play के यूआरएल में पैकेज का नाम शामिल होता है और यह इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करता है:

    https://play.google.com/store/apps/details?id=<package_name>

ऐप्लिकेशन पेज पर, Google Play के यूआरएल की इमेज.

ध्यान दें: Google Play से जुड़े निजी ऐप्लिकेशन को AdMob से लिंक नहीं किया जा सकता. AdMob से लिंक करने के लिए, यह ज़रूरी है कि सभी Android ऐप्लिकेशन, काम करने वाले स्टोर में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हों.

iOS (Apple App Store)

  1. Apple App Store पेज पर जाएं.
  2. अपने ऐप्लिकेशन को खोजें और ऐप्लिकेशन पेज पर जाएं.
  3. Apple App Store का यूआरएल इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करता है:

    http://apps.apple.com/<country>/app/<app–name>/id<store-ID>

खाते की सेटिंग में iTunes ऐप्लिकेशन यूआरएल की इमेज.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
आज ही, आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाई गई सलाह पाएं और अपना रेवेन्यू बढ़ाएं!

ऐप्लिकेशन से मिलने वाले अपने रेवेन्यू को बढ़ाने से जुड़े सुझाव देखने के लिए, 'AdMob के लिए ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह' पेज पर जाएं.

अभी अनलॉक करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7786804292468631186
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false