Google खाता
यह Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के इस्तेमाल के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड होता है. इसकी मदद से, Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इनमें AdMob भी शामिल है. आपके Google खाते में आपकी पसंदीदा भाषा और कुछ गोपनीयता सेटिंग जैसी जानकारी भी होती है, जो सभी उत्पादों पर लागू होती है.
अगर आपने AdMob खाता बना लिया है या किसी Google प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए साइन इन किया है, तो इसका मतलब है कि आपने एक Google खाता बना लिया है. आप google.com/accounts में प्रवेश करके किसी भी समय अपने Google खाते की जानकारी देख या परिवर्तित कर सकते हैं.