सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

Google खाता

Google खाता

यह Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं के इस्तेमाल के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड होता है. इसकी मदद से, Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट को ऐक्सेस किया जा सकता है. इनमें AdMob भी शामिल है. आपके Google खाते में आपकी पसंदीदा भाषा और कुछ गोपनीयता सेटिंग जैसी जानकारी भी होती है, जो सभी उत्पादों पर लागू होती है.

अगर आपने AdMob खाता बना लिया है या किसी Google प्रॉडक्ट को ऐक्सेस करने के लिए साइन इन किया है, तो इसका मतलब है कि आपने एक Google खाता बना लिया है. आप google.com/accounts में प्रवेश करके किसी भी समय अपने Google खाते की जानकारी देख या परिवर्तित कर सकते हैं.

Google खाता बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
'मेरा AdMob पेज' - यह आपके हिसाब से तैयार किया गया पेज है. इसकी मदद से आप AdMob पर ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के तरीकों के बारे में जान पाएंगे.

क्या आपके AdMob खाते में सबकुछ ठीक है?

'मेरा AdMob पेज' पर जाकर, अपने AdMob खाते से जुड़ी हर ज़रूरी जानकारी एक ही पेज पर देखें. इस पेज से, आपको अपने खाते का स्टेटस देखने के साथ-साथ यह पक्का करने में मदद मिलती है कि पेमेंट का सेट अप पूरा हो गया हो और ऐप्लिकेशन में सभी नीतियों का पालन किया जा रहा हो. साथ ही, ज़्यादा रेवेन्यू पाने के लिए, आपकी ज़रूरत के हिसाब से खाते को ऑप्टिमाइज़ करने से जुड़ी सलाह मिलती है!

ज़्यादा जानें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4859370153057549191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false
false
false