विज्ञापन समीक्षा केंद्र में, आपको ऐसे विज्ञापन दिखते हैं जो हाल ही में आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर पिछले 30 दिनों में दिखाए गए हैं. विज्ञापन समीक्षा केंद्र में किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर, विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी वाले व्यू में, विज्ञापन की पूरी झलक और ज़्यादा जानकारी दिखती है. कभी-कभी, किसी विज्ञापन की झलक नहीं दिखती या वह खाली दिखती है.
विज्ञापन की झलक न दिखने की कई वजहें हो सकती हैं:
- कैंपेन की समयसीमा खत्म होना: जिन कैंपेन की समयसीमा खत्म हो चुकी है और जो अब विज्ञापन नहीं दिखा रहे हैं उनमें ऐसे क्रिएटिव हो सकते हैं जो अब उपलब्ध नहीं हैं.
- क्रिएटिव के सेव रहने की अवधि कम होना: हो सकता है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों ने अपने क्रिएटिव के लिए, सेव रहने की अवधि 30 दिनों से कम पर सेट की हो. इसका मतलब है कि तय समय के बाद, वे विज्ञापन समीक्षा केंद्र में उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा, हो सकता है कि कुछ खरीदारों ने आखिरी बिड के बाद, अपने वीडियो क्रिएटिव पर 72 घंटे का टाइम-टू-लाइव (TTL) लागू किया हो. इस अवधि के बाद, वीडियो क्रिएटिव उपलब्ध नहीं रहेगा.
- एचटीएमएल या JavaScript से जुड़ी गड़बड़ियां: हो सकता है कि क्रिएटिव के एचटीएमएल या JavaScript कोड में तकनीकी समस्याओं की वजह से, क्रिएटिव काम न कर रहे हों.
- कोडेक: वीडियो कोडेक और विज्ञापन समीक्षा केंद्र के साथ काम करने वाले फ़ॉर्मैट के बीच अंतर होने पर, झलक नहीं दिखती.
- सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं: क्रॉस-ऑरिजिन रिसॉर्स शेयरिंग (सीओआरएस) जैसी सुरक्षा से जुड़ी पाबंदियों की वजह से, क्रिएटिव लोड नहीं हो पाते.