सूचना

नए "मेरा AdMob पेज" की मदद से आपको अपने ऐप्लिकेशन के हिसाब से सुधार के सही सुझाव मिलेंगे और आप अपने खाते को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे. साथ ही, आपको इस पेज से सभी ज़रूरी सेट अप पूरे करने में भी मदद मिलेगी.

जीडीपीआर मैसेज

यूरोप के कानून के तहत दिखाए जाने वाले मैसेज से जुड़ी समस्या हल करना

अगर Google के सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन ईईए, यूके, और स्विट्ज़रलैंड में आपके ऐप्लिकेशन पर मैसेज नहीं दिख रहे हैं, तो मैसेज डिप्लॉयमेंट से जुड़ी समस्या हल करने के लिए यह तरीका अपनाएं.

Google UMP SDK

विज्ञापन यूनिट डिप्लॉयमेंट

  • विज्ञापन यूनिट-डिप्लॉय किए गए मैसेज, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन खोलने पर दिखने वाले विज्ञापन या इंटरस्टीशियल विज्ञापन यूनिट में दिखाए जा सकते हैं. अगर आपका ऐप्लिकेशन इन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल नहीं करता, तो आपको विज्ञापन यूनिट डिप्लॉयमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी. अगर यूज़र फ़्लो के दौरान, देर तक इन फ़ॉर्मैट का अनुरोध नहीं किया जाता और इससे पहले ही अन्य फ़ॉर्मैट का अनुरोध किया जाता है, तो हो सकता है कि विज्ञापन यूनिट डिप्लॉयमेंट की सुविधा आपके लिए सही विकल्प न हो. आपको UMP SDK या Google से सर्टिफ़ाइड किसी अन्य सीएमपी का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • आपके ऐप्लिकेशन में Google Mobile Ads SDK के नए वर्शन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए: Android के लिए 22.5.0 के बाद का वर्शन या iOS के लिए 10.8.0 के बाद का वर्शन. इस जानकारी को देखने के लिए, AdMob खाते में GMA SDK के रिपोर्टिंग डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • विज्ञापन यूनिट डिप्लॉयमेंट की सुविधा उन पब्लिशर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो AdMob का इस्तेमाल मीडिएशन प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर करते हैं. अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर को UMP SDK या Google से सर्टिफ़ाइड किसी अन्य सीएमपी का इस्तेमाल करना चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3505864954608749984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73175
false
false