शुरुआत में, छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन, चुने गए बैनर प्लेसमेंट को बड़े ओवरले के तौर पर दिखाते हैं. इन विज्ञापनों में, बड़े किए गए बैनर के साइज़ को सामान्य बैनर के साइज़ में करने का विकल्प भी होता है. छोटा हो जाने वाला बैनर विज्ञापन ही एक ऐसा फ़ॉर्मैट है जिसमें उपयोगकर्ता, विज्ञापनों को छोटा कर सकते हैं. इससे उन्हें अपने अनुभव को बेहतर बनाने का कंट्रोल मिलता है.
छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन, विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी के मैसेज को ज़्यादा जगह देते हैं. इससे विज्ञापन ज़्यादा बेहतर तरीके से दिखते हैं और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) में बढ़ोतरी होती है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन का उदाहरण देखने के लिए क्लिक करें
छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापनों का इस्तेमाल शुरू करना
जिन ऐप्लिकेशन में स्टैटिक यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन (जैसे, यूटिलिटी ऐप्लिकेशन या गेम की जानकारी देने वाली स्क्रीन) होती हैं उनमें छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापनों का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. इनका इस्तेमाल किसी भी मौजूदा बैनर विज्ञापन प्लेसमेंट में किया जा सकता है. जैसे, कॉन्टेंट लोड होने वाली स्क्रीन, गेम की एंड स्क्रीन या पेज के ट्रांज़िशन में.
इसे लागू करने के लिए, आपको नई विज्ञापन यूनिट या विज्ञापन स्लॉट बनाने की ज़रूरत नहीं है. छोटा हो जाने वाले बैनर विज्ञापन को दिखाने का अनुरोध करने के लिए, ऐंकर वाले मौजूदा अडैप्टिव बैनर स्लॉट में बस एक और पैरामीटर जोड़ें. Android, iOS, और Unity के लिए, छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन लागू करने के बारे में ज़्यादा जानें.
लागू करने के सबसे सही तरीके
विज्ञापन प्लेसमेंट
- किसी भी बैनर विज्ञापन को छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन में अपग्रेड किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वह ज़रूरी नीति और दिशा-निर्देशों का पालन करता हो.
- छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापनों को स्टैटिक यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन पर रखना चाहिए. ऐसा करने से, उपयोगकर्ता अनुभव में आने वाली रुकावटों में कमी आ जाएगी.
- छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन, सिर्फ़ सामान्य बैनर और अडैप्टिव बैनर के लिए, ऐंकर किए गए प्लेसमेंट (स्क्रीन पर सबसे ऊपर या सबसे नीचे) के साथ काम करेंगे.
- छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन को स्क्रोल किए जा सकने वाले कॉन्टेंट के ऊपर रखा जा सकता है.
आवृत्ति
- हमारा सुझाव है कि छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापनों के लिए, रीफ़्रेश दर को 180 सेकंड या उससे ज़्यादा पर सेट करें. दो विज्ञापनों को दिखाने के बीच का समय बढ़ाने पर, रेवेन्यू ऑप्टिमाइज़ होता है और उपयोगकर्ता को बेहतरीन अनुभव मिलता है. इन विज्ञापनों को बार-बार दिखाने से बचने के लिए, रीफ़्रेश दर को 30 सेकंड से कम पर सेट न करें.
दिशा-निर्देश
- छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापन, सामान्य बैनर विज्ञापनों के लिए बनी नीतियों का ही पालन करते हैं. इनका इस्तेमाल, Google पब्लिशर से जुड़ी सभी नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. ज़्यादा जानकारी के लिए, बैनर विज्ञापन के लिए दिशा-निर्देश और बैनर विज्ञापन लागू करने के गलत तरीके लेख पढ़ें.
- छोटे हो जाने वाले बैनर विज्ञापनों को ऐसी स्क्रीन पर दिखने के लिए सेटअप नहीं करना चाहिए जो स्टैटिक न हों, जैसे कि गेमप्ले के दौरान. इन मामलों में, अनचाहे क्लिक मिल सकते हैं और इनकी वजह से स्पैम क्लिक की संख्या बढ़ सकती है.
- छोटा हो जाने वाले बैनर विज्ञापन सिर्फ़ सबसे ऊपर या सबसे नीचे दिखाए जा सकते हैं. इन्हें स्क्रीन के बीच में या किसी और जगह पर नहीं दिखाया जा सकता.