अगर तीन हफ़्ते के बाद भी आपको पिन नहीं मिलता है, तो दूसरे पिन के लिए अनुरोध किया जा सकता है.
पहला चरण. पक्का करें कि आपके पेमेंट के पते पर स्टैंडर्ड मेल मिल सकें.
आपको पिन मिल सकता है या नहीं, यह जानने में मदद करने के लिए यहां कुछ सलाह दी गई है. अगर ज़रूरत हो, तो पेमेंट का पता बदला जा सकता है.
- पक्का करें कि आपके पते की जानकारी उस देश/इलाके से मेल खाती हो जिसे आपने AdMob के लिए साइन अप करते समय चुना था. किसी ऐसे देश/क्षेत्र के पते का इस्तेमाल न करें जो आपके खाते के देश/क्षेत्र से अलग हो.
- पक्का करें कि स्थानीय डाक सेवा के ज़रिए, आपका पते पर सामान्य डाक मिल सके.
- पेमेंट का अपना पता स्थानीय भाषा के वर्णों में डालना सबसे बेहतर विकल्प होगा.
- डाक सेवा देने वाली कंपनी या पोस्ट ऑफ़िस से यह पुष्टि करें कि आपका डाक किसी दूसरे पते पर न भेजा जा रहा हो.
दूसरा चरण. दूसरे पिन के लिए अनुरोध करना
- https://admob.google.com पर जाकर, अपने AdMob खाते में साइन इन करें.
- साइडबार में मौजूद पेमेंट पर क्लिक करें .
- पुष्टि टैब पर क्लिक करें.
- पिन फिर से भेजें पर क्लिक करें.
आपके पेमेंट के पते पर एक नया पिन भेजा जाएगा.
- अगर आपका मूल पिन पहले आ जाता है, तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पिन, ओरिजनल पिन का डुप्लीकेट होगा.
- पिछला पिन भेजने के तीन हफ़्ते बाद, दूसरे पिन का अनुरोध किया जा सकता है. तब तक पिन फिर से भेजें बटन उपलब्ध नहीं होगा.
- ज़्यादा से ज़्यादा चार और रीप्लेसमेंट पिन का अनुरोध किया जा सकता है. अगर आप चौथे रीप्लेसमेंट पिन को पाने के लिए अनुरोध कर चुके हैं और तीन हफ़्ते बाद भी आपको पिन नहीं मिला है, तो हमारे पिन से जुड़ी समस्या हल करने वाले टूल पर जाएं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपने पते को अपडेट करने के बाद, आपके पास नए पते पर एक डुप्लिकेट पिन का अनुरोध करने का विकल्प होता है. आखिरी पिन भेजे जाने के बाद, डुप्लीकेट पिन का अनुरोध करने के लिए आपको तीन हफ़्ते तक इंतज़ार करना होगा. पिछली बार पिन भेजे जाने की तारीख देखने के लिए, पहचान की पुष्टि करने वाले टैब पर जाएं.